महादलितों के बिना सरकार बनाना मुमकिन नहीं: मांझी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 25 अक्तूबर 2014

महादलितों के बिना सरकार बनाना मुमकिन नहीं: मांझी

 बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर बड़ा सियासी बयान देकर सबको चौंका दिया है. उन्होंने कहा कि यदि महादलित शराब छोड़ दें तो महादलितों के बगैर बिहार में सरकार बनाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाएगा.  

गया के खिजरसराय में गुरुवार को एक कार्यक्रम में उन्होंने महादलितों से शराब छोड़ने का आह्वान करते हुए कहा, "यदि महादलित जिसमें भुईया, मुसहर सब आते हैं, अगर शराब पीना छोड़ दें तो महादलितों के बगैर सरकार बनाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाएगा. आज तो वे मुख्यमंत्री बनाए गए हैं, हम आपसे नहीं बने हैं. परंतु अगर ऐसी स्थिति आ जाएगी तो आप जिसको कहेंगे वही बिहार का मुख्यमंत्री बनेगा."

उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि उनकी हत्या की कोशिश भी हुई थी. उन्होंने लोगों से कहा, "आपको यह जानकर हैरत होगा कि उनकी हत्या की कोशिश भी हुई परंतु समय आने पर उन्हें वे बचा भी लिए." इस दौरान हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व बेगूसराय में मांझी ने कहा था कि बिहार के विकास के लिए वे पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी लंबी लाइन खींचेंगे. उन्होंने कहा था कि बिहार का विकास एक चुनौती है और यह चुनौती उन्हें स्वीकार है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में जनता दल (युनाइटेड) की करारी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए नीतीश ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और मांझी मुख्यमंत्री बनाए गए थे.

कोई टिप्पणी नहीं: