झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (06 अक्टूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 अक्तूबर 2014

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (06 अक्टूबर)

सांसद भूरिया  ने मीडिया के लिये आयोजित किया दषहरा मिलन कार्यक्रम, पर्व की सभी को दी बधाईयां 

jhabua news
झाबुआ --- पर्व हमारे जीवन में भाई चारे की भावना का संचार करते है तथा देष, प्रदेष एवं अंचल के विकास में मिल जुल कर कार्य करने की प्रेरणा देते है । दषहरा पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व माना गया है । केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार बनने के बाद हमारा देष विष्व के मानचित्र पर अपनी अलग पहचान बनाने में अग्रणी हो रहा है और देष  की साख विदेषों में अप्रत्याषित तरिके से बढी है । केन्द्र सरकार ने गा्रम विकास कार्यक्रमों के लिये सतर्कता एवं पर्यवेक्षण समितियों का पुनर्गठन करके उन्हे पूरे रतलाम संसदीय क्षेत्र के अध्यक्ष का दायित्व सौपा है और इस कडी में वे तेजी से जिले के विकास के लिये काम हो इसके लिये हर जिले के कलेक्टर को पत्र लिख कर इसकी बैठकें आयोजित करने के लिये पत्र लिखचुके है । केन्द्र सरकार की जन धन योजना के अन्तर्गत अंचल मे अधिक से से अधिक खाते खुलवानें का काम जारी है और अल्प वेतन एवं मजदूरी प्राप्त करने वालें लोगों को अधिक से अधिक केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभ को दिलानें के लिये हर संभव प्रयास किये जारहे है ।प्रदेष के मुख्यमंत्री को भी नगरपालिका अधिनियम 1961 , मप्र पंचायत राज एवं गा्रम स्वराज अधिनियम 1993 के तहत बनाये गये स्वच्छता सफाई और न्युसेंस का निवारण तथा उपषमन नियम 1999 और नगर निगम अधिनियम 1956 के प्रावधानों की ओर ध्यान आकृष्ठ कर उन्हे प्रभावी तरिके से लागू करने के लिये प्रावधान करने का अनुरोध भी किया है ।उक्त बात सोमवार रात्री को स्थानीय सर्कीट हाउस मे मी्िरडया से दषहरा मिलन कार्यक्रम के दौरान सांसद दिलीपसिंह भूरिया  ने कहीं । उन्होने पर्वो की सभी नागरिकों को बधाइ्र्रया देते हुए कहा कि हर पर्व का अपना विषेष महत्व रहता है और पर्वो के माध्यम से आपसी सदभाव एवं एकता की भावना को बल मिलता है । संासद दिलीपसिंह भूरिया द्वारा आयोजित दषहरा मिलन समारोह के अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक सुश्री निर्मला भूरिया,  कलसिंह भाबर, शांतिलाल बिलवाल, प्रदेष कार्यसमिति के आंमत्रित सदस्य दौलत भावसार सहित सभी इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं पिं्रट मीडिया के ब्यूरों चिफ एवं पत्रकारगण उपस्थित थे । श्री भूरिया ने समग्र मीडिया को दषहरा पर्व की बधाईया भी दी ।

ईद-उल-जुहा मोहब्बत, इन्सानियत और बिरादराना सलूकों का पैगाम

झाबुआ--- भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, विधायक कलसिंह भाबर,प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार,मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार,सहित जिला भाजपा के पदाधिकारियों ने ईद-उल-जुहा के मौके पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह प्रेम, मोहब्बत, इन्सानियत और विरादराना सलूक जताने का पैगाम है। मुल्क और कौम में अमन-षांति के लिये दुआ करने का मौका है। इस मौके पर हम मिलजुलकर तहजीब और संस्कार वतन परस्ती का जज्बा व जुनुन पैदा करते हैं। मिल-जुलकर उत्साह को द्विगुणित करने का यह नायाब मौका है। जिला भाजपा ने सभी मुस्लिम भाईयों को ईद उल जुहा की बधाइ्र्रया दी है ।

साधु कि निंदा करने से जीवन में चारित्र का उदय नहीं होता --मूनि पियुषविजय जी

jhabua news
झाबूआ---राजगढ़ मोहनखेड़ातीर्थ पर चातुर्मासार्थ विराजित प.पू. गच्छाधिपति वर्तमान आचार्य देवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा., प.पू. ज्योतिषसम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा., शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतम निश्रा में श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के तत्वाधान में चातुर्मास के अन्तर्गत 47 दिवसीय उपधान तप आराधना का भव्य आयोजन चल रहा है पूर्णाहूति 12 नवम्बर को होगी । शाश्वत नवपद ओलीजी आराधना पूर्णाहूति 8 अक्टूबर शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर होगी । मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा. ने श्रीपाल रास पर आधारित प्रवचन देते हुऐ कहा कि शुद्ध भावनाओं से भव कम करने का रास्ता प्राप्त होता है यदि आराधना करने में तनाव महसूस हो तो वह आराधना फलित नहीं होती है । जीवन में चारित्र ग्रहण करना महान दूष्कर कार्य है परन्तु चारित्र अंगीकार करने के पश्चात् मुनि जीवन में साधना - आराधना बिना तनाव के करने का मार्ग प्रशस्त हो जाता है । मुनि श्री ने आगे बताया की लोग हमारे शरीर को प्रणाम नहीं करते है हमने जो भगवान महावीर स्वामी के द्वारा बताये गये मार्ग पर चलने हेतु जो जिन शासन द्वारा प्रदत्त श्वेत वस्त्र, ओघा, मुंहपत्ती को लोग नमन करते है । ऐसे में साधु को भी यह अहंकार नहीं करना चाहिये की कोई मुझे नमन कर रहा है । यह वंदन जिन शासन को किया जाता है व्यक्ति विशेष को नहीं किया जाता है चारित्र की अनुमोदना करने से भविष्य में ऐसे भावों का उदय हमारे जीवन में हो सकता है । साधु निंदा करने से जीवन में चारित्र का उदय नहीं होता है । चारित्र के बिना जीवन में मुक्ति सम्भव नहीं है । हमेशा दीक्षार्थीयों की अनुमोदना करते रहना चाहिये । नारी के ह्रदय को दुःखाने वाला कभी सुखी नहीं रह सकता है । धन्ना शाह के जीवन पर प्रकाश डालते हुऐ मुनिश्री ने बताया कि सुभद्रा रानी के शब्द से धन्ना शाह के जीवन में इतना बड़ा परिवर्तन जीवन में देखने मिला । श्री मोहनखेड़ातीर्थ पर प.पू. गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. की पावन निश्रा में शरद पूर्णिमा के अवसर पर आसोज सुदी पूनम को प.पू. सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्री जी म.सा. की सुशिष्या साध्वी श्री तत्वरक्षाश्री जी म.सा. की बड़ी दीक्षा विधि सम्पन्न होगी साथ ही प.पू. प्रशांतमूर्ति श्री मोहनखेड़ा तीर्थोद्धारक गुरुदेव श्री मद्विजय विद्याचन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. का स्मृति दिवस प्रसंग पर गुणानुवाद सभा, जीवदया यात्रा, अनुकंपादान, राजगढ़ नगर व श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के समस्त स्कूलों, कालेजों के बच्चों का भोजन प्रसादी का आयोजन रखा गया है 

साढे ग्याराह लाख रूपये की अवैध शराब एवं ट्रक जप्त, आरोपी गिरफ्तार 

झाबूआ---पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच झाबुआ एवं थाना कोतवाली झाबुआ में पदस्थ अधि0/कर्म0 आज ग्राम देवझिरी मंदिर के सामने अवैध शराब ले जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी-09-एचए-0532 को प्रातः पकड़ा। ट्रक राजगढ तरफ से आ रहा था। ट्रक को चेक किये जाने पर उसमें 1200 पेटी अवैध शराब (ग्रेन व्हीस्की एवं ग्रीन एण्ड ओरेंज व्हीस्की) पाई गई। ट्रक को अफसर अली पिता नवाब अली, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम सागौर थाना सागौर जिला धार चला रहा था। कागजात चेक किये जाने पर शराब अवैध पाई गई। अवैध शराब 1080 बल्क लीटर है एवं इसकी अनुमानित कीमत 11,52,000/- रू0 है। ट्रक चालक द्वारा बताया गया कि ट्रक मालिक वह स्वयं है। आरोपी से विस्तृत पूछताछ की गई, जिसके आधार पर प्रकरण में आरोपी अफसर अली पिता नवाब अली, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम सागौर थाना सागौर जिला धार(ट्रक चालक एवं ट्रक मालिक), अशोक शुक्ला, महेश जायसवाल, निवासी रामकृष्ण नगर झाबुआ एवं राजेश राव, निवासी लेबड़ के विरूद्ध थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 707/2014, धारा 34(2),36,46 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। अवैध शराब को पकड़ने में था0प्र0कोतवाली झाबुआ निरीक्षक आर0सी0भाकर,, उनि एस0डी0सिंह, प्र0आर0 सैय्यद, दिनेश, आर0 बसु, मनोहर, तानसिंह, लालसिंह, आकाश की अहम भूमिका रही है। 

तिन अलग अलग ने जहरीली दवा पी कर दी जान
       
झाबूआ---- दुर्गा पति भेरू उम्र 30 वर्ष, निवासी वानियामुनकी ने बताया कि थावरीबाई पति ताजहिंग उम्र 45 वर्ष, निवासी वानियामुनकी ने जहरीली दवाई पी थी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। थाना कालीदेवी में मर्ग क्र 5/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर जांच में लिया गया। बहादरसिंह पिता जामसिंह मेडा उम्र 40 वर्ष, वार्ड बाय, झाबुआ चिकित्सालय ने बताया कि कांतिबाई पति बरदु, 35 वर्ष, निवासी मछलई माता ने जहरीली दवाई पी थी, दौराने इलाज मृत्यु हो गई। थाना थांदला में मर्ग क्र0 61/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर जांच में लिया गया। संतोष कुमार पिता पूनाराम उम्र 34 वर्ष, सारंगी चिकित्सालय ने बताया कि सोनम पति दीपा अमलियार उम्र 25 वर्ष, निवासी पिपलीपाडा ने जहरीली दवाई पी थी, दौराने इलाज मृत्यु हो गई। थाना पेटलावद में शून्य पर मर्ग कायम कर थाना रायपुरिया में मर्ग क्र0 37/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर जांच में लिया गया।

चोरी का अपराध कायम

झाबूआ---फरियादी मांगीलाल पिता मोहनलाल गामड, उम्र 33 वर्ष, निवासी पेटलावद ने बताया कि अज्ञात बदमाश उसकी विद्युत मोटर कीमती 8 हाॅर्स पाॅवर की चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 424/2014 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पति ने की कुल्हाडी से पत्नि की जघन्य हत्या
       
झाबूआ--  फरियादी दिनेश पिता गुला अमलियार  उम्र 19 वर्ष, निवासी उमरी तडवी फलिया ने बताया कि अज्ञात आरोपियों ने छन्नु पिता जामसिंह निवासी उमरी की हत्या कर दी गई। छन्नु के सिर एवं दोनों पैरों पर कुल्हाडी के गंभीर निशान है। दौराने विवेचना मृतिका के पति द्वारा ही हत्या की जाना पाया गया। थाना कालीदेवी में अप0क्र0 180/14, धारा 302 ताहि का कायम कर विवेचना में लिया गया।          

तीर मार कर किया हत्या का प्रयास 

झाबूआ--- फरियादी मानसिंह पिता मकना डामोर, उम्र 40 वर्ष, निवासी लम्बेला ने बताया कि आरोपी सरदार पिता सल्ला मेडा, उमेश पिता कसना मेडा, दिलीप पिता उमेश मेडा, सुनिया पिता उमेश मेडा, निवासी ग्राम रेता ने जमीन विवाद को लेकर गाली-गलौच की, एक तीर पेट में मारा, उसके काका छगन को एक तीर पैर में भी लगा। थाना रानापुर में अप0क्र0 357/14, धारा 307,294,34 ताहि का कायम कर विवेचना में लिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: