नवपद ओलीजी कि आराधना पूर्ण, शरद पूर्णिमा कि रात होगा कवि सम्मेलन
झाबूआ---राजगढ़ मोहनखेड़ातीर्थ पर चातुर्मासार्थ विराजित प.पू. गच्छाधिपति वर्तमान आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा., प.पू. ज्योतिषसम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा., शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतम निश्रा में श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के तत्वाधान में चातुर्मास के अन्तर्गत 47 दिवसीय उपधान तप आराधना का भव्य आयोजन चल रहा है पूर्णाहूति 12 नवम्बर को होगी । शाश्वत नवपद ओलीजी आराधना पूर्णाहूति आज शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर होगी । आज प.पू. आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. की पावनकारी शुभनिश्रा में शरद पूर्णिमा के अवसर पर आसोज सुदी पूनम को प.पू. सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्री जी म.सा. की सुशिष्या साध्वी श्री तत्वरक्षाश्री जी म.सा. की बड़ी दीक्षा विधि सम्पन्न होगी साथ ही प.पू. प्रशांतमूर्ति कविरत्न श्री मोहनखेड़ा तीर्थोद्धारक गुरुदेव श्रीमद्विजय विद्याचन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. के स्मृति दिवस प्रसंग पर गुणानुवाद सभा, जीवदया यात्रा, अनुकंपादान, राजगढ़ नगर व श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के समस्त स्कूलों, कालेजों के बच्चों का भोजन प्रसादी का आयोजन रखा गया है। इस पावन पूण्य अवसर पर आज श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर पेढ़ी ट्रस्ट के तत्वाधान में विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन रखा गया है । इस कवि सम्मेलन में कवि सर्वश्री नरेन्द्र बंजारा वीररस मुम्बई, जानी बैरागी हास्य रस राजोद, सुश्री रचना तिवारी गीत गजल श्रृंगार रस बनारस, संदीप शर्मा हास्यरस धार, सुश्री निशा पंडित श्रृगार रस उज्जैन, श्री मुन्ना बेट्री लाप्टर हास्य मंदसौर, राजेन्द्र व्यंग्यकार श्रौत्रिय जावरा भाग लेगें । नगेन्द्र ठाकुर सूत्रधार रहेगें । मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा. ने श्रीपाल रास पर आधारित प्रवचन देते हुऐ कहा कि सामायिक का अर्थ समता है । साधना में सम्यकत्व झलकना चाहिये । तामस बुद्धि व अहंकार का त्याग करके श्रावक जीवन में समता के भाव आना चाहिये तभी समायिक करना सफल होगा । साधना में अंश मात्र का क्रोध आने पर करोड़ों वर्षो की साधना में तपस्वी असफल हो जाता है । काल एवं स्थान का भी मानव के भावों पर प्रभाव पड़ता है । जीवन में हर क्रिया का प्रभाव होता है । तपस्या बुरे कर्मो का क्षय कर देती है तप से आत्मा में निखार आता है । अच्छे विचार सदगति एवं बुरे विचार दूर्गति प्रदान करते है । अच्छे विचार और संयम व्यक्ति को सफलता की और ले जाते है । जिस बात से आत्मा पतन की और जाय उस रास्ते से बचना चाहिये । बिजली से चार्ज किया हुआ मोबाईल जब 12 घण्टे तक चल सकता है तो तपस्या की अग्नि से चार्ज की हुई आत्मा कितने लम्बे समय तक अच्छा प्रभाव देगी यह चिन्तन का विषय है । अहिंसा, संयम और तप जीवन में होना चाहिये देवता भी तपस्वीयों को नमन करते है । तप के प्रभाव से इन्द्र का सिहांसन भी कम्पायमान होता है । तप के समय क्रोध और आवेश पर नियंत्रण जरुरी है तभी तपस्या सार्थक होती है । जीवन में अवगुणों में भी गुणों की खोज करना है जिस प्रकार दूध का सार मलाई है और जीवन का सार भलाई है उसी प्रकार जीवन में प्रायश्चित ही व्यक्ति को विकास के मार्ग पर बढ़ाता है। जिन शासन हमें अहंकार के विसर्जन की प्रेरणा देता है । धर्म तत्व हर व्यक्ति का विकास करता है पतन से बचाता है । एक दिन का चारित्र भी व्यक्ति को मुक्ति प्रदान करा सकता है । जीवन में चारित्र भले न ले पाये परन्तु चारित्र लेने की भावना रखने से भी भव भ्रमणा के फेरों में कमी होती है ।
कृषक संगोष्ठी मंच बना खेती की नवाचार तकनीक का स्त्रोत
झाबूआ---- कृषि महोत्सव के बारहवे दिन रुटचार्ट अनुसार कृषि क्रांति रथ गाॅंव गाॅंव पहुॅंच कर कृषक समुदाय के बीच खेती की नवीन तकनीक ज्ञान का संचार एवं समस्याओं का समाधान करते हुए, विकास खण्ड पेटलावद के ग्राम सारंगी मे पहुंचा। ग्राम सारंगी मे कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मेहनत के प्रतीक एवं कृषि के देवता भगवान बलराम जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसके पश्चात् सभी अतिथियों एवं कृषको का स्वागत अभिवादन किया गया। डाॅ.आई.एस.तोमर ने बताया की फसलोत्पादन के साथ-साथ उद्यानीकी फसलो की खेती करने की ओर प्रेरित करते हुए बाताया की टमाटर, मिर्च के अलावा किसानो को हल्दी अदरक की उन्नत खेती कर प्रति हैक्टर अधिक उत्पादन प्राप्त कर अधिक लाभ कमाया जा सकता है। कृषि वैज्ञानिक डाॅ. जादौन ने किसानो को नये उन्नत किस्म के बीजों, नवीन उन्नत कृषि यंत्रो, भूमि एवं जल संरक्षण संवर्द्धन करने की तकनीकी जानकारी दी। मिट्टी परीक्षण का महत्व बताते हुए, परीक्षण रिर्पोट के आधार पर ही किसान भाई अपने खेतो मे फसल की आवश्यकता अनुसार अनुसंशित मात्रा मंे ही उर्वरको का उपयोग करे। खेती मे समन्वित पौषक तत्व प्रबंधन अपनाए। सोयाबीन, मक्का, कपास एवं उडद इत्यादि फसलों की बीमारी एवं कीटों से बचाने के संरक्षण उपाय बताए। प्रगतिशील कृषक श्री बालाराम पाटीदार जी ने कृषको को उन्नत तरीके से खेती करने के अपने अनुभवो से अवगत कराया। पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने पशुओं की नस्ल सुधारने, टिकाकरण करवाने के लिए पशुपालको को सलाह दी। जिससे हमारे पशु उन्नत नस्ल के हो उनकी दुग्ध उत्पादन क्षमता में वृद्धि हो सके। उद्यानिकी अधिकारीयो ने उद्यानीकि फसलो की उन्नत खेती करने, कम पानी मे अधिक क्षैत्र की सिंचाई करने के लिए ड्रिप एवं स्प्रिंकलर पद्धति अपनाने की सलाह दी। मण्डी अध्यक्ष भरत जी पाटीदार ने उद्बोधन मे कहा कि आगामी फसल उपज को सीधे मण्डी में खुली बोली लगाकर बिना किसी मध्यस्तों के बेचा जाएगा। जिससे किसान बन्धुओ को अपनी फसल उपज की उचित कीमत मिलेगी। सुरेन्द्र मोटापाला ने कहा कि हम किसान भाईयों को फसलोत्पादन के साथ-साथ उद्यानीकी फसलो की खेती एवं पशुपालने की आश्यकता है। जिससे अधिक लाभ होेगा। जनपद अध्यक्ष हीरालाल जी ने बताया कि कृषि क्रांति रथ के साथ अधिकारी व वैज्ञानिको से खेती करने की नवीन तकनीक की जानकारी ले कर हम सभी किसान भाईयो को आगे आकर इसका लाभ लेना चाहिए। पेटलावद एस.डी.एम. राजावत जी ने बताया कि कृषि महोत्सव अन्तर्गत कृषि क्रांति रथ भ्रमण कार्यक्रम में सभी सहविभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहकर किसान बन्धुओं को लाभ पहुॅचाने का काम कर रहे है। राजस्व विभाग द्वारा खसरा खतौनी वितरण का कार्य किया जा रहा है। उप संचालक कृषि एस.एन. सेन जी एव जी.एस. त्रिवेदी जी ने कृषि महोत्सव अन्तर्गत कृषि क्रांति रथ भ्रमण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कृषि क्रांति रथ वैज्ञानिको एवं अधिकारीयों के साथ गाॅंव गाॅंव पहुॅंच कर कृषक समुदाय के बीच सीधे संवाद कर नवागत तकनीकी ज्ञान का संचार करना एवं समस्याओं का का निराकरण करना है। किसान भाईयो को आगे आकर इसका लाभ लेना चाहिए। कृषि महोत्सव अंतर्गत कृषि का्रंति रथ 20 सितम्बर से लगातार जिले के सभी विकासखण्डों के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर कृषकों की समस्याओं का त्वरित समाधान कर रहा है। अद्यतन 13 दिवस में जिले के कुल 234 ग्रामों का भ्रमण कर कृषि का्रंति रथ सतत गतिमान हैं। नवागत कृषि तकनिकी का ग्रामीण कृषको के बीच प्रचार प्रसार कर रहा है, एवं कृषकों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित कर रहा है। साथ ही विभागीय योजनाओं में कृषकों को लाभान्वित करते हुये कृषि आदान सामग्री वितरण , उद्यान पौध वितरण, पशु औषधी वितरण, पेम्पलेट/ब्रोशर, क्रेडिट कार्ड, खसरा खतौनी मृदा स्वास्थ्य कार्ड, बीज किट वितरण की जा रही हैं। आगामी दिनांक 08 अक्टुम्बर 2014 को कृषि का्रंति रथ जिले के विकासखण्ड झाबुआ के - मेदीखेडा, नेगडिया, पिपलिया वि.ख. रामा- हिडीबडी, हिडीछोटी, आम्बा वि.ख. मेघनगर- स.ना.सा. गुजरपाडा, नरसिंगपुरा वि.ख.पेटलावद- गामडी, कालीघाटी, महुडीपाडाकला वि.ख.थांदला- मीयाटी, टिमरवानी, उदयपुरिया वि.ख.रानापुर- परतली, बडलीपाडा, वागलावाटमो. ग्रामों में भ्रमण करेगा। जनप्रतिनिधियों एवं कृषक बन्धुओ से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनी सहभागिता सुनिष्चत कर नवीनतम कृषिगत तकनिकी जानकारी व शासन की योजनाओं का लाभ उठाए।
लूट एवं चोरी के 06 आरोपी पकड़े गये, दो मोटर सायकल नकदी सहीत चार विद्युत मोटर जप्त
झाबूआ---पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि दिनांक 18.08.2014 को रात्रि 12ः30 बजे ग्राम अमरगढ़ स्थित देवीलाल पिता नारायणलाल बसेरा, निवासी अमरगढ़ के मकान पर आकर अज्ञात 5-7 बदमाशान ने पत्थर चलाये, जिससे फरियादी देवीलाल एवं उसका परिवार घर से बाहर भागकर चले गये। अज्ञात बदमाशान ने उसके घर से सोने की 2 चेन एवं 65,000/- नगदी लेकर चले गये। फरियादी द्वारा चिल्लाने पर गांव के लोग इक्ट्ठे हो गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना पेटलावद में अपराध क्र0 343/14, धारा 382 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान दिनांक 06.10.2014 को मुखबिर की सूचना के आधार पर अमरगढ़ रेल्वे स्टेशन पर घेराबंदी कर आरोपीयान करण पिता वेस्ता भूरिया नि. भगोर, नरसिंह पिता मांगु गुण्डिया नि. पिपलिया, बदिया पिता मकना बारिया, नि. मुण्डत को पकड़ा गया व पूछताछ की गई। आरोपियों द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी बदिया के कब्जे से घटना में प्रयुक्त की गई काले रंग की पल्सर मोटर सायकल, कीमती 40,000/- रूपयें की जप्त की। घटना दिनांक को उनके साथीदारान के साथ घटना को अंजाम देना बताया। अपराध सदर में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियों के द्वारा दिये गये मेमोरण्डम के आधार पर आरोपी बदिया बारिया के घर से उसके पेश करने पर 2,500/- रूपयें जप्त किये, आरोपी नरसिंह गुण्डिया के मेमो0 के आधार पर उसके कब्जे से 2,000/- रूपयें, तथा आरोपी करण भूरिया के मेमो0 के आधार पर उसके कब्जे से 3,000/- रूपयें जप्त किये गये। शेष आरोपी वर्तमान में फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी हेंतु पुलिस टीम का गठन किया गया है। द्वितीय घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 07.10.2014 को प्रातः 04ः00 बजे दबिश के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि झोंसर से रूपगढ़ रोड़ से एक मोटर सायकल पर दो बदमाश एक चोरी की हुई टी.वी.एस. हरे रंग की, जिस पर प्रेस लिखा है, पर एक चोरी की विद्युत मोटर लेकर बेचने हेतु जा रहे है, उक्त सूचना पर ग्राम रूपगढ़ रोड़ एवं कल्याणपुरा रोड़ पर घेराबन्दी की गई तथा उक्त मोटर सायकल पर आ रहे बदमाशो को पकड़ा गया। नाम-पता पूछते उन्होने अपना नाम दिलीप पिता रूमाल वसुनिया, निवासी झोंसर तथा भंवर पिता गोबा देवड़ा भील, निवासी झोंसर का होना बताया। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करते उन्होने उक्त मोटर सायकल टी.वी.एस., जिसका नम्बर एम.पी. 45 एम.डी. 1262 है, जिसके आगे पे्रस लिखा हुआ है, दिनांक 30.9.2014 को रात 10ः00 बजे ग्राम झोंसर से नानजी भाई कटारा के घर के बाहर से, जहां पूजा चल रही थी, से चुराना स्वीकार किया तथा विद्युत मोटर 3 हार्स पावर की ग्राम झोंसर से ही दिनांक 30.09.2014 की रात को ही हलिया मेड़ा, निवासी झोंसर के खेत से चोरी करना स्वीकार किया। दोनों चोरी किए गये मश्रुका को बेचने हेतु वे गुजरात दाहोद तरफ ले जा रहे थे, ऐसा आरोपियों द्वारा बताया गया। इन दोनो आरोपियों द्वारा अन्य प्रकरणों में भी पूछताछ पर दो अन्य विद्युत मोटर बामनिया रोड़ पम्पावती नदी किनारे-पेटलावद से चोरी करना स्वीकार किया है। मोटर सायकल चोरी में थाना पेटलावद में अप0क्र0 416/2014, धारा 379 ताहि एवं विद्युत् मोटर चोरी के प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 417/2014, धारा 379 ताहि का पंजीबद्ध था। आरोपियों से 01 मोटर सायकल व 02 विद्युत् मोटर जप्त की गई। तृतीय घटना का विवरण इस प्रकार है कि थाना पेटलावद के अपराध क्रमांक 343/14 धारा 382 भादवि में पकड़े गये आरोपियों बदिया पिता मकना बारिया, निवासी मुण्डत, नरसिंह पिता मांगु गुण्डिया, निवासी पिपलिया, आरोपी करणसिंह पिता वेस्ता भूरिया, निवासी भगोर ने पूछताछ के दौरान मेघनगर कस्बे में हुई चोरी की घटना अपने साथियों के साथ करना भी कबुल किया है तथा आरोपी करण पिता वेस्ता भूरिया ने आरोपी दिलीप पिता हिंगजी कटारा, निवासी आमलीपठार, थाना कल्याणपुरा एवं अन्य साथियों के साथ बामनिया रोड़ पेटलावद से अन्य विद्युत मोटरे भी चोरी करना स्वीकार किया है, पुलिस टीम द्वारा आरोपी दिलीप पिता हिंगजी कटारा, निवासी आमलीपठार, थाना कल्याणपुरा को पकड़ा गया। आरोपी करण पिता वेस्ता भूरिया निवासी भगोर ने पूछताछ पर एक जनरेटर कीमती 50,000/- रूपयें अपने साथी के साथ मेघनगर से चोरी करना कबूल किया है। जनरेटर चोरी के प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 195/2014, धारा 379 ताहि का पंजीबद्ध है। आरोपी दिलीप व करण कुल 02 विद्युत् मोटर जप्त की गई। पुलिस महानिरीक्षक महोदय, इंदौर जोन, इंदौर श्री विपिन माहेश्वरी द्वारा अनसुलझे अपराधों को ट्रेस किये जाने हेतु दिनांक 30/9/14 को झाबुआ में आयोजित मीटिंग में निर्देश दिये गये थे, जिसके परिपालन में पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश, अ0अ0पु0 थांदला श्री आनंद सिंह वास्कले द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी पेटलावद निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह मौर्य, उप निरीक्षक शंकर्षण प्रसाद तिवारी, सहायक उप निरीक्षक शिव कुमार कुशवाह, प्र0आर0 जितेन्द्र, 189 शिवकुमार, आर0 314 मुकेश, 47 कमल, 497 पवन, 514 राधेश्याम, 136 ईश्वर की सराहनीय भूमिका रही है। लूट के एवं चोरी के उक्त अपराधियों की गिरफ्तारी पर पेटलावद, मेघनगर, थांदला, रायपुरिया व आसपास के क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है एवं नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।
अज्ञात लूट का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार-मोटर सायकल जप्त
झाबूआ---पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि दिनांक 26.08.14 को फरियादी अलपसिंह पिता थवला अखाडिया भील, उम्र 30 वर्ष, निवासी ढोल्यावाड का अपने साथी अभेसिंह पिता भगडा भील निवासी ढोलियावा के साथ अपनी मोटर सायकिल टी.वी.एस. स्पोटर्स क्रमांक एम.पी.-45-एम.एफ 4587 से ग्राम वन अपनी ससुराल से अपने घर ग्राम ढोलीयावाड़ जा रहे थे कि दिनांक 25.08.14 की रात्रि करीब 08.00-09.00 बजे अज्ञात बदमाश दो मो.सा. पर 04 व्यक्ति भोडली-ढोलियावाड़ सीमा पर मिले, आरोपियों ने मारपीट कर मोटर सायकिल टी.वी.एस. स्पोटर्स क्र0 एम.पी.-45-एम.एफ 4587, कीमती 35000/-रू व एक मोबाईल इन्टेक्स कम्पनी का सिम नम्बर 9926641487 व नगदी 1300/- रू0 लकडी से मारपीट कर लूटकर ले गये। सूचना पर थाना राणापुर पर अपराध क्रमांक 304/26.08.14, धारा 394 भादवि का पंजीबद्व कर प्रकरण की विवेचना की गई। पुलिस द्वारा इस प्रकरण को चैलेंज के रूप में लिया गया। प्रकरण को ट्रेस किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु झाबुआ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश, उप पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध सेल झाबुआ द्वारा पुलिस टीम को निर्देश/मार्गदर्शन दिया गया। प्रकरण में मुखबिर की सूचना पर आरोपी सरपु पिता हसरिया वसुनिया भील, निवासी सोल्याबयड़ा, थाना उदयगढ जिला अलीराजपुर को दिनांक 07.10.14 गिरफ्तार कर उसने लूटी गई मोटर सायकिल टी.वी.एस. स्पोटर्स क्र0 एम.पी.-45-एम.एफ 4587, कीमती 35000/-रू की बरामद की। आरोपी ने उक्त घटना अपने साथियो के साथ घटित करना बताया एवं मोबाईल अपने साथी के पास होना बताया एवं नगदी 1300/- रूपये आपस में बंटवारा कर लेना बताया। गिरफ्तार आरोपी सरपु ने बताया कि अपने हिस्से में आये रूपये उसने खर्च कर दिये। पुलिस महानिरीक्षक महोदय, इंदौर जोन, इंदौर श्री विपिन माहेश्वरी द्वारा अनसुलझे अपराधों को ट्रेस किये जाने हेतु दिनांक 30/9/14 को झाबुआ में आयोजित मीटिंग में निर्देश दिये गये थे, जिसके परिपालन में पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश, उप पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध प्रकोष्ठ झाबुआ श्री एन0एस0रावत द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी रानापुर उनि जनकसिंह रावत, सउनि सुदामा मोरी, लक्ष्मण सिंह, भेरूलाल गुर्जर, प्र0आर0 83 विनोद, 115 कैलाश, 270 मनजीत, 438 दिनेश, आर0 488 दीपक, 78 रतन, 100 मुकेश, 200 दशरथ, 255 महेश की सराहनीय भूमिका रही है। लूट के एवं चोरी के उक्त अपराधियों की गिरफ्तारी पर पेटलावद, मेघनगर, थांदला, रायपुरिया व आसपास के क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है एवं नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।
इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूट के 03 अपराध घटित करने वाला गिरफ्तार, न्गदी व सोने की अंगूठी जप्त
झाबूआ---पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि दिनांक 8/9/2014 को शाम लगभग 06ः00 बजे सुभाष सिंह राजपूत, निवासी साबरमती अहमदाबाद(गुजरात) अपनी मारूती स्विप्ट डिजायर कार क्रमांक जीजे-1-केक्यू-8694 से इंदौर से अहमदाबाद जा रहे थे कि पांच का नाका-कच्चा रास्ता पर, अहमदाबाद जाने का रास्ता, फरियादी द्वारा रास्ते पर खड़े 01 व्यक्ति से पूछा गया, इतने में पीछे से 02 मोटर सायकल पर सवार होकर 04 अज्ञात बदमाश आये और उन्होंने फरियादी के साथ मारपीट कर स्विप्ट कार एवं फरियादी की जेब में रखे 50,000- रू0, एटीएम कार्ड, कंपनी के कागजात की प्रोफाइल आदि लूट ली। इसके बाद मोटर सायकल पर पुनः 02 अज्ञात बदमाश आये और पत्थरों से फरियादी के साथ मारपीट की, फरियादी को भागने के लिये मजबूर किया। फरियादी डर के मारे दूर जाकर जंगल में छिपा रहा। फरियादी ने जंगल से ही अपने मोबाइल से अपने रिश्तेदारों को सूचित किया, जिनके आने पर रात्रि 12ः50 बजे पिटोल चैकी पर रिपोर्ट की। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 643/2014, धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था।
इसी प्रकार इस घटना घटित करने के अगले ही दिन दिनांक 9/9/2014 को शाम 19ः30 बजे लगभग फरियादी विजय कुमार जैन, निवासी दाहोद(गुजरात) अपने भाई अभय एवं भाभी श्रीमती कोकिला के साथ अपनी स्विप्ट कार क्रमांक जीजे-20-ए-8358 से रानापुर से दाहोद जा रहे थे कि ग्राम खेड़ी-कच्चे नाले पर दिनांक 8/9/2014 को अज्ञात बदमाशों द्वारा लूटी गई स्विप्ट कार से फरियादी की कार को ओवर टेक कर फरियादी की कार को रोका एवं फरियादी को देशी कट्टा बताकर नीचे उतारकर डरा-धमकाकर उक्त कार में बैठे फरियादी के भाई अभय एवं भाभी श्रीमती कोकिला के साथ कार में 03 बदमाश बैठे एवं कार को बलवन रोड पर लेकर फरियादी के भाई एवं भाभी से सोने की चैन, सोने की बाली, 3 सोने की अंगूठी, 01 लेडीज घड़ी, 01 नोकिया मोबाइल एवं 6,700/- रू0 नगदी लूट लिये। फरियादी द्वारा पुलिस को एवं अपने परिचितों को सूचना देने पर पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुॅंचकर घेराबंदी की गई, पुलिस टीम में तत्का0 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अ0अ0पु0 थांदला था0प्र0 कोतवाली झाबुआ एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी थे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया, जिसके परिणामस्वरूप जंगल में बदमाशान, घटना में लूटी कार छोड़कर, अंधेरा व खेतों में बड़ी फसल/आसपास जंगल होने का लाभ उठाकर भाग गये। पुलिस द्वारा स्विप्ट कार क्रमांक जीजे-01-केक्यू-8694 को जप्त किया गया। फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण में दिनांक 9/9/2014 को थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 644/2014, धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। दिनांक 26/5/14 को हितेष कुमार अपनी पत्नी उषा के साथ शादी-विवाह में सम्मिलित होकर रंभापुर से वापिस मोटर सायकल से पिटोल आ रहे थे, बावडी फाटा से पांच का नाका के बीच 2 मोटर सायकल पर 4 लड़के आये, जिनकी उम्र 20 से 25 वर्ष की थी और मारपीट कर सोने की चैन, मंगलसूत्र, मोबाइल व 2500/- रू0 नगद लूट लिये थे। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 381/2014, धारा 394 ताहि का दिनांक 26/5/2014 को पंजीबद्ध किया गया था। उक्त तीनों प्रकरणों को पुलिस द्वारा चैंलेंज के रूप में लिया गया एवं तीनों अपराधों को ट्रेस किये जाने हेतु पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। निरी0 आर0सी0भाकर, था0प्र0 कोतवाली झाबुआ द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर तीनों अपराधों की बारीकी से विवेचना की गई। इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटित इन तीनों सनसनीखेज लूट के अपराधों को घटित करने में आरोपी कैलाश पिता बाबु बबेरिया, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम बड़ी बावड़ी को दिनांक 21/9/2014 को गिरफ्तार किया गया था। आरांपी कैलाश से पुलिस टीम द्वारा सघन पूछताछ किये जाने पर उसके द्वारा पिटोल चैकी क्षेत्रान्तर्गत घटित उक्त तीनों अपराध अपने साथियों के साथ मिलकर घटित किया जाना बताया गया। पुलिस टीम द्वारा शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के सघन प्रयास किये गये, मुखबिर लगाये गये। मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी मेगु पिता थावरिया भाबर, उम्र 21 वर्ष, निवासी कोयादरिया, थाना कोतवाली झाबुआ को कल दिनांक 6/10/14 को मेघनगर थाना क्षेत्र से दबिश व घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी मेगू से पूछताछ किये जाने पर उसके द्वारा उपर्युक्त तीनों अपराध घटित किये जाना स्वीकार किया गया।आरोपी मेगू की निशादेही से 7,000/- रू0 नगदी एवं एक सोने की अंगूठी जप्त की गई। आरोपी मेगू से पूछताछ जारी है। पूछताछ में और भी कई अपराध आरोपी मेगू एवं उसके साथियों द्वारा किये जाने के संबंध में बताया जाना संभावित है। पुलिस टीम द्वारा शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सघन प्रयास किये जा रहे हैं। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग पुलिस टीम विभिन्न स्थानों पर भेजी गई है, साथ ही कई मुखबिर भी लगाये गये हैं। पुलिस महानिरीक्षक महोदय, इंदौर जोन, इंदौर श्री विपिन माहेश्वरी, पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ, श्रीमती कृष्णा वेणीदेसावतु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश, अ0अ0पु0 झाबुआ श्रीमती रचना मुकाती भदौरिया के मार्गदर्शन में उक्त सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ निरीक्षक आर0सी0भाकर, चैकी प्रभारी पिटोल उप निरीक्षक ओ0पी0मोहटा, प्र0आर0 सैय्यद, प्र0आर0 चालक दिलीप, आर0 चालक कमल, आर0 जितेन्द्र, ओमप्रकाश, कृष्णसिंह, क्राइम ब्रांच झाबुआ में पदस्थ प्र0आर0 दिनेश वर्मा, आर0 मनोहर, लालसिंह, पानसिंह, भूपेन्द्र, देवेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही है। इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटित इन 3 लूट की घटनाओं से यात्रियों में भय व्याप्त था। लूट के इस आरोपी की गिरफ्तारी से झाबुआ जिले में हर्ष व्याप्त है। यात्री अब निर्भीक होकर इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा कर सकेंगे। इस सराहनीय सफलता पर पुलिस टीम को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बधाई दी गई एवं नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।
आभूषण चमकाने के नाम पर कि धोखाधडी
झाबूआ-- फरियादिया शकुन्तला पति दहला चैहान, उम्र 48 वर्ष निवासी बरवेट पेटलावद ने बताया कि उसके घर अज्ञात 03 लडके आये, बोले कि हम आभूषण चमकाते है, कहने पर उसने चांदी की पायजेब व सोने की चेन साफ करने को दी, जो आरोपियों ने केमिकल व हल्दी डालकर वापस दे दी। कुछ देर बाद बरतन खोलने पर बरतन में सोने की चेन नहीं थी। अज्ञात बदमाश ठगी कर सोने की चेन ले गये। थाना पेटलावद में अप0क्र0 425/14, धारा 420,34 ताहि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें