झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (08 अक्टूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 अक्तूबर 2014

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (08 अक्टूबर)

षरद पूर्णिमा पर राजवाडा मित्र मंडल ने बांटे पूरस्कार, फिल्म कलाकार अम्रता राव ने कि षिरकत

jhabua news
झाबुआ--- षरद पूर्णिमा के अवसर पर राजवाडा मित्र मंडल ने श्रेश्ठ गरबा प्रदर्षन करने वाले प्रतिभागीयो को आकृशक पूरस्कारो का वितरण किया।इस अवसर पर देष कि जानी मानी फिल्म अदाकारा अम्रता राव ने भी प्रतिभागीयो के साथ गरबा प्रस्तूत किया व कार्यक्रम कि समाप्ती पर मंडल के प्रमूख ब्रजेष षर्मा उर्फ चून्नू भेया व सूरेष चन्द्र जेन उर्फ पप्पू भेया के सहयोग से सर्व श्रेश्ठ गरबा प्रस्तूत करने वालो को पूरस्कार वितरण किए। आषुतोश वर्मा व मोनू वर्मा बाईक पुरूश वर्ग मे, कुमारी तान्या सिसौदिया स्कूटी महिला वर्ग मे,योगेष चैहान मिक्सर पुरूश, ष्वेता राठौर ( मिक्सर )महिला, सांत्वना पुरूस्कार पुरूश वर्ग मे मयूरसिंह वाघेला, रोहित मेडा बबलू बसोड, गौरव कोठारी, सार्थक मेहता,सांत्वना पुरूस्कार महिला वर्ग मे कु. सोनू राठौर, कु. टीषा चैरसिया, श्रीमती मोनिका सोनी, कु.प्रतिका सुसालादे, कु. टीषा कोठारी,सर्वश्रेश्ठ ग्रुप प्रियंका नीमा, हिना जैन, सैजल जैन, रिद्धी भंडारी, सिद्धी भंडारी,विशेश पुरूस्कार श्रीमती प्रतिभा गुप्ता, श्रीमती सपना संघवी को दिया गया।

कृषि महाविद्यालय की छात्राओं हेतु कार्यषाला आयोजित

झाबूआ---जिला सहकारी केन्द्रीय बेैंक मर्यादित झाबुआ मे कृषि महाविद्यालय की छात्राओं को सहकारिता एवं बैंक से संबंधित जानकारी से अवगत कराये जाने हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ की अनुषंसा पर एक कार्यषाला आयोजित की गई ।  उक्त कार्यषाला में बैंक के वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री विजयसिंह कुर्मी द्वारा उपस्थित छात्राओं को बैंक से संबंधित जानकारी- अमानत संग्रहण, खरीफ/रबी सीजन मे ऋण वितरण एवं वसूली करना, एवं बैंक से संबंद्ध 72 सहकारी संस्थाओ के माध्यम से शासकीय योजनाओं मे ऋण वितरण, सार्वजनिक वितरण प्रणाली अन्तर्गत खाद्यान्न वितरण, रासायनिक खाद/बीज/कल्चर दवाई आदि किसानों को उपलब्ध कराने का कार्य एवं कृषि से जुडी महत्वपूर्ण जानकारीयों से अवगत कराया गया । उक्त कार्यषाला मे समुह प्रमुख कु. नेहा राजावत सहित लगभग 32 छात्राएं उपस्थित थी ।

सट्टा खेलते हुए आरोपी गिरफ्तार
          
झाबूआ---पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना पेटलावद पुलिस ने आरोपी मदनलाल पिता मोहनलाल उम्र 32 वर्ष निवासी वडलीपाडा को सट्टा खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तारी किया। आरोपी के कब्जे से सटटा अंक लिखी पर्ची नग चार, एक लीड-पेन, नगदी 300/- रू0 जप्त किये गये। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 428/14, धारा 4 क धुत अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

पशु क्रुरता अधिनियम मे आरोपी गिरफतार 
         
झाबूआ--- पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ ने बताया कि आरोपी मिनेश पिता खुमार मचार निवासी थेथम अन्य 11 द्वारा ट्रक क्रमांक आरजे 08 जीए 1300 में क्षमता से अधिक 20 बैल/पशु परिवहन करते ले जाना पाया गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 234/14, धारा 11-घ म0प्र0 पशु कु्ररता निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

फर्जी चिकित्सक पर प्रकरण दर्ज

झाबूआ--फरियादी मनोहरलाल पिता टीकमचंद उम्र 42 वर्ष तैनात थांदला चिकित्सालय ने बताया कि आवेदन क्रमांक 495-49 की जांच में पाया गया कि आरोपी गोतम पिता संतोष राय निवासी ग्राम भामल द्वारा अवैध रूप से क्लिनीक पर पे्रेक्टीस करते पाये जाने पर दवाईया जप्त की गयी थी। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 473/14, धारा 24 आर्युविज्ञान अधिनियम 1987 का पंजीबद्ध कर विववेचना में लिया गया।   

 जहरीली दवा पिने से मौत
         
झाबूआ--- प्रकाश पिता खीमा मोरी उम्र 25 वर्ष निवासी शिवगढ महुडा की जहरीली दवाई पीने से ईलाज के चलते मृत्यु हो गयी। थाना थांदला में मर्ग क्रमांक 62/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: