झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (09 अक्टूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 9 अक्तूबर 2014

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (09 अक्टूबर)

12 अक्टूम्बर 2014 को जिला कांग्रेस की बैठक

झाबुआ --- जिला कांग्रेस कमेटी की एक विशेष बैठक का आयोजन दिनांक 12 अक्टूम्बर रविवार को स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आयोजित की जा रही है। उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष हनुमंतसिंह डाबडी एवं प्रवक्ता हर्ष भटट जानकारी देते हुए बताया  िकइस बैठक को मुख्य रूप से पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया मार्गनिर्देश प्रदान करेगें।इस बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस सदस्यता अभियान ,आगामी पंचायत निर्वाचन,ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित विधुत कटौती ,वर्षा .ऋतु की अनियमितता से फसलो के नुकसान पर चर्चा ,अनुचित बीमा मुआवजा राशि प्रदान करने के सबंध में चर्चा की जावेगी,साथ ही सहकारी राशन की दुकानों पर राशन वितरण में भ्रष्टाचार पर चर्चा की जावेगी। जिले में हो रहे घोटालो पर चर्चा एवं अन्य मुद्वों पर भी चर्चा की जावेगी। साथ ही संगठन को मजबुती प्रदान करने तथा आगामी कार्यक्रमों को लेकर नई रणनिती बनाई जावेगी। इस बैठक में जिला कांग्रेस समस्त पदाधिकारी, ब्लाक अध्यक्ष, पूर्व विधायकगण जनप्रतिनिधिगण ब्लाक कांग्रेस शहर कांग्रेस महिला कांग्रेस किसान कांग्रेस सेवादल युवक कांग्रेस एनएसयुआई एवं समस्त मोर्चा संगठन के पदाधिकारीगण एवं पंचायत प्रतिनिधि को आमंत्रित किया गया गया है।

श्री जिवन मे अपनी वाणी पर संयम अति आश्यक हे--पीयूष मूनि

jhabua news
झाबूआ---राजगढ़ मोहनखेड़ातीर्थ पर चातुर्मासार्थ विराजित प.पू. गच्छाधिपति वर्तमान आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा., प.पू. ज्योतिषसम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा., शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतम निश्रा में श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के तत्वाधान में 47 दिवसीय उपधान तप आराधना चल रही है इसकी पूर्णाहूति एवं मौक्ष माला का कार्यक्रम 12 नवम्बर 2014 को तीर्थ परिसर में आयोजित होगा । मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा. ने आराधको को प्रवचन देते हुऐ कहा कि सामान्य भाषा में शरीर से किये गये कर्मो से पाप एवं पूण्य का बंध होता है परन्तु जिन शासन में मन, वचन, काया से किये गये कार्यो से व्यक्ति पाप और पुण्य कर्म बांधता है व्यक्ति ने यदि अपने तेज गति के मन से किसी जीव की हत्या कर दी या मन से किसी को मारने का प्रयास किया भले ही उसने वास्तविकता में किसी को मारा नहीं फिर भी उसे जीव हत्या का पाप कर्म का बंध हो जाता है जीवन में अपनी वाणी पर संयम अति आवश्यक है । सोचने से, बोलने से भी बहुत नुकसान होता है । मारने से तो नुकसान होता ही है । कई बार हम अज्ञानता वश ऐसा कृत्य कर बेठते है जिससे अकारण ही हमारे पाप कर्म बंध जाते है । जिन शासन हमें मन पर नियन्त्रण, वचन पर नियन्त्रण करना सिखाता है । हम अपने गुरु से आशीर्वाद मांगते समय जन्म - जन्म का साथ मांगते है । गुरु से ऐसा आशीर्वाद लेना चाहिये कि एक ही जन्म में वो हमारी आत्मा को जन्म - जन्म के भव भ्रमण हमेशा के लिये समाप्त हो जाये और हमारी आत्मा का कल्याण हो जाये । जीवन में माता - पिता के उपकार, धर्म गुरु के उपकार, शिक्षण गुरु के उपकार, दुःख के समय साथ देने वाले के उपकारों को कभी भुलना नहीं चाहिये ऐसे उपकारों को भुलने वाला निर्गुणी कहा जाता है । जन्मदात्री मां के साथ - साथ संस्कार दात्री मां के उपकारों को हमेशा याद रखना चाहिये । बच्चों को सही समय पर सही मार्ग दर्शन नहीं दिया गया तो परिवार के वे बच्चे परिवार की यश किर्ती को अज्ञानता के कारण धुमिल कर देते है । व्यक्ति को सुख में भले ही सहयोग न कर सके परन्तु उसे दुःख में जरुर हिम्मत दिलाने का प्रयास करें । इस अवसर पर सायला (राज.) निवासी श्रीमती तुलसी बेन बाफना की 81 आयम्बिल तपस्या की पूर्णाहूति के अवसर पर श्री आदिनाथ राजेन्द्र श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ एवं चातुर्मास समिति की और से श्रीमती मंजू पावेचा के द्वारा तपस्वी का बहुमान तिलक, माला, शाल, श्रीफल द्वारा किया गया । रात्रि अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि एवं चातुर्मास समिति सदस्य व ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा किया गया । मुख्य अतिथि श्री राजवर्द्धनसिंह दत्तीगांव का अभिनन्दन श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट के महामंत्री फतेहलाल कोठारी, मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, ट्रस्टी मांगीलाल पावेचा, चातुर्मास समिति अध्यक्ष बाबुलाल वर्धन, सचिव मांगीलाल रामाणी द्वारा किया करते हुए।

शासकीय कार्य में बाधा पहूचाने का अपराध कायम

झाबूआ---  फरियादी महेश पिता कालुसिंह सोलंकी, उम्र 27 वर्ष निवासी बनी वनरक्षक ने बताया कि आरोपी बालु पिता वालजी वाखला एवं अन्य 01 निवासी जामनिया के द्वारा वन विभाग की जमीन पर मवेशी चराने से मना करने पर मारपीट कर अश्लील गांलिया देकर शासकीय कार्य में आघा पहूचाकर जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्र0 238/14, धारा 294,323,353,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का अपराध कायम, अरोपीयो ने मंदिर से हटाया शिवलिंग 
          
झाबूआ---फरियादी पीदिया पिता सकरू डामारे, उम्र 55 वर्ष निवासी कुशलपुरा ने बताया कि अज्ञात संदेही दीनु पिता अनसिंह बिलवाल, अजमेर पिता अनसिंह बिलवाल, निवासी कुशलपुरा ने धर्म का अपमान करने के आशय से शिव का शिवलिंग मंदिर से 50-60 फीट दूर रख दिया, संदेह है आरोपी दीनू व अजमेर ने रखा होगा क्योंकि उन्होने 03 माह पहले बोला था, यहाॅं सेवा मत करो, अपने घर पर सेवा करो। थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 718/14, धारा 295 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।          

सट्टा खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार 

झाबूआ---थाना पेटलावद पुलिस ने दबिश देकर सट्टा खेलते हुए आरोपी शांतीलाल पिता दामोदार, उम्र 42 वर्ष, निवासी पेटलावद को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी से सट्टा पर्ची, नगदी 1225/-रूपये जप्त किये गये। थाना पेटलावद में अप0क्र0 438/14, धारा 4-क द्युत् अधिनियम का कायम कर विवेचना में लिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: