झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (20 अक्टूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 20 अक्तूबर 2014

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (20 अक्टूबर)

जिला भाजपा ने दीपोत्सव पर्व की दी बधाईयां, सभी के विकास की की गई मंगल कामनायें 

jhabua map
झाबुआ ---भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, विधायक निर्मला भूरिया, विधायक कलसिंह भाबर, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार ने दीपोत्सव पर्व के पावन अवसर पर जन-जन का अभिनंदन करते हुए सुख-समृद्धि और यषस्वी जीवन की कामना की है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दुबे ने कहा कि कार्तिक अमावस्या के दो दिन पूर्व से ही दीपावली के स्वागत के लिए जन-जन का उत्साह उमड़ने लगता है। धनतेरस को पौराणिक कथा के अनुसार समुद्र मंथन में आयुर्वेद के जनक धन्वंतरी अमृत कलष लेकर प्रकट हुए थे, यह अमरत्व का प्रतीक है और इस शुभ दिन तक समृद्धि के लिए शुभ सामग्री घर में लाते है, दीपकों से उनका स्वागत करते है। अगले दिन नरक चैदस को घर का सारी मलिनता बाहर करते है। इसी दिन विष्णु के वामन अवतार ने राजा बलि से तीन पग धरती मांगी थी। अमावस्या को लंकाविजय के बाद भगवान श्रीराम के अयोध्या लौटने पर जन-जन ने दीपमालिका से उनका स्वागत किया था, उसी के उपलक्ष्य में हम दीपावली पर पूजन करते है । उन्होनें कहा कि दीपावली उत्सव वास्तव में लोक कल्याण के संकल्प का पर्व है। भगवान राम चैदह वर्ष के वनवास में समाज के कमोवेष सभी अनुन्नत वर्ग से संपर्क करते है और उनकी समुन्नति का मार्ग प्रषस्त करते है, उनमें आत्मविष्वास जगाते है। वनवास तो अवतार पुरूष के लिये चरित्र करने का माध्यम था, जिसने उन्हें मर्यादा पुरूषोत्तम बनाया। हमें भी विपन्नों को संपन्नता की श्रेणी में लाने के लिए संकल्प में जुटना है कि सभी के घर रोषन हो, रोषनी ज्ञान और समृद्धि का प्रतीक है। मिलजुल कर जन-जन के जीवन में प्रकाष की किरणें विकीर्ण करें।

हरियाणा एवं महाराष्ट्र मे भाजपा की प्रचंड विजय पर भाजपा ने मनाई खुषिया 

झाबुआ--- भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे ने हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को जनादेष दिये जाने और महाराष्ट्र में सबसे बड़े दल के रूप में कमल पर विष्वास जताये जाने पर जनता-जनार्दन के प्रति आभार जताया है और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काम और नाम पर जनता ने स्नेह और समर्थन लुटाया है। विधायक शांतिलाल बिलवाल ने ने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र की जनता ने गैर भारतीय जनता पार्टी दलों की निष्क्रियता और दृष्टिहीनता के अंधकार से प्रकाष की ओर कदम रखा है। क्योंकि उन्हें भरोसा है कि देष में भारतीय जनता पार्टी ही विकास और सुषासन का पर्याय है। नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की कर्मठता, लगन, परिश्रम की भूरि-भूरि सराहना करते हुए कहा कि यह जीत मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को समर्पित है। जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दुबे के अनुसार दोनो राज्यों की विधानसभा चुनावों की जीत भारतीय जनता पार्टी के लिए दिवाली और कांग्रेस के लिए दिवाला लेकर आई है। जिले मे भी त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनावों में तथा मेधनगर नगरीय निकाय के चुनावों में भी जिले मे भाजपा अपनी विजय पताका फहरायेगी । जिला भाजपा ने हरियाणा एवं महाराष्ट्र मे भाजपा की ऐतिहासिक विजय पर आतिषबाजी करके परस्पर मिठाईयों का वितरण कर खुषिया भी मनाई ।नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने दोनों राज्यों की विधानसभा मे भाजपा की प्रचंड जीत पर सभी को बधाई्रया दी है ।

धन तेरस कुबेर पूजन, दीपावली महालक्ष्मी पूजन, दीपावली चैपड़ा पूजन मुहूर्त, ऋषभ बाबजी ने पर्व की सभी को दी बधाइ्र्रयां ।

झाबुआ । प.पू. जीव दया प्रेमी मुनिप्रवर ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. ने समस्त गुरुभक्तों को धनतेरस कुबेर पूजन, दीपावली महालक्ष्मी पूजन के मुहूर्त प्रदान करते हुए बताया कि कार्तिक वदी 13, दिनांक 21 अक्टूबर 2014, मंगलवार, धनतेरस पूजा मुहूर्त - प्रातः 09ः35 से 1ः50 तक, दोप. - 3ः16 से 4ः42 तक गोधुली वेला - 6ः01 से 8ः25 रात्रि तक, सायं - 7ः42 से 9ः16 तक, रात्रि - 10ः50 से 1ः58 तक धन पूजा करना श्रेष्ठ है । कार्तिक वदी 30, दिनांक 23 अक्टूबर 2014, गुरुवार, महालक्ष्मी पूजन, चोपड़ा पूजन मुहूर्त वेला चित्रा नक्षत्र समय प्रातः 6ः35 से 8ः09 तक (शुभ चोघडिया), प्रातः 10ः58 से 12ः22 तक (चंचल वेला), दोप. - 12ः22 से 3ः11 तक (लाभ अमृत वेला) । संस्था, कारखाना, आफिस, दूकान में गादी बिछाकर पूजा करने का मुहूर्त दोप. 1ः37 से 3ः02 तक, कुंभ लग्न वेला समय - 2ः35 से 4ः16 तक, महालक्ष्मी पूजा की गादी बिछाने का समय सायं - 4ः24 से 7ः34 तक, शुक्र की होरा समय - 4ः24 से 7ः34 (शुक्र, बुध, चंद्र की होरा), सायं 4ः35 से 6ः00 तक (शुभ वेला मान्य), गोधुली वेला सायं - 5ः59 से 8ः23 पर्यन्त, वृषभ लग्न वेला रात्रि 7ः20 से 9ः16 तक, वृश्चिक लग्न वेला समय श्रीकार मध्य 8ः38 से 10ः55 तक, सिंह लग्न वेला मध्यरात्रि - 1ः48 से 4ः05 तक रहेगा । नववर्ष में दुकान खोलने का मुहूर्त दिनांक 24 अक्टूबर 2014, शुक्रवार प्रातः 8ः10 से 10ः58 तक दोप. 12ः21 से 1ः45 तक रहेगा । लाभ पंचमी, ज्ञान पंचमी, सोभाग्य पंचमी दिनांक 28 अक्टूबर 2014, मंगलवार 10ः58 से 1ः49 तक मुहूर्त रहेगा । ष्ष्वेताम्बर जेन श्री संध के रिंकू रूनवाल ने बताया कि पूज्य श्री ऋषभचंद्रसूरिजी मसा ने पूरे जिलेवासियों को दीपोत्सव पर्व की शुभकामनायें देते हुए सभी के लिये नववर्ष की बधाईया देते हुए दीपावली के शुभ मुहर्त में लक्ष्मीपूजन करने से धनधान्य एवं आरोग्य की समृद्धि की कामना की है ।

ब्लाक एवं सेक्टर स्तर पर पेन्टावेलेन्ट वैक्सीन का प्रशिक्षण प्रारंभ, समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ ----समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में आज 20 अक्टूबर को सीएमएचओ डाॅ.रजनी डावर ने बताया कि 1 नवम्बर से प्रारंभ हो रहे पेन्टावेलेन्ट वैक्सीनेशन के लिए ब्लाक एवं सेक्टर स्तर पर प्रशिक्षण चरणबद्ध तरीके से दिया जाएगा। जो आज 20 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया है। समयावधि पत्रो की बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने की। बैठक में मछुआ समूह की इन्ट्री समग्र पोर्टल पर करवाने के निर्देश मत्स्य अधिकारी को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने दिये। बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री आवास मिशन में तहसीलदार के प्रमाण-पत्र के आधार पर ही लोन स्वीकृत किया जाये। तहसीलदार के प्रमाण-पत्र के बाद वकील के सर्च की आवश्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री जी की 19 घोषणाएॅ ऐसी है, जो अभी तक पूरी नहीं हुई है। जिला अधिकारियों की टी.एल में डाली गई है एवं घोषणाओं को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिये गये।

21 अक्टूबर को 9.30 से 10.30 बजे तक कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारी टाॅयलेट साफ करेगे
कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में कार्यरत आॅफिसो के अधिकारी एवं कर्मचारियों को 21 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे से 10.30 बजे तक टाॅयलेट साफ करने के निर्देश कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने दिये है। सफाई कार्य करवाने के लिए दायित्व ओ.एस को सौपा गया है। स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण-पत्र बनवाने का कार्य नवम्बर माह के अंत तक पूर्ण करवाने के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को दिये। अधिकारी कर्मचारी जब कक्ष में ना रहे तब  पंखे,टयूब लाइट कक्ष के बाहर जाते समय बंद करे सभी अधिकारी कर्मचारी बिजली का दुरूपयोग रोकने के लिए जब भी कक्ष छोडे तो ट्यूब लाइट पंखे बंद करना सुनिश्चित करे। यदि खाली कक्ष में पंखा ट्यूब लाइट चलता पाया गया, तो संबंधित जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। पी.ओ.डूडा को निर्देशित किया कि सीएमओ नगरपालिका/नगर पंचायत से यह प्रमाण-पत्र ले कि उनके क्षेत्र में कोई भी जीर्ण-शीर्ण अथवा दुर्घटना संभावित भवन नहीं है। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनराजू एस. सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

ग्राम समोई में कृषि संगोष्ठी संपन्न

झाबुआ ----कृषि महोत्सव के दौरान विगत 19 अक्टूबर को ग्राम समोई ब्लाक राणापुर में कृषि संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि किसान भाईयों शासन द्वारा किसानो की खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए कई योजनाएॅ चलाई जा रही है। कृषि के लिए जीरो प्रतिशत पर ऋण दिया जाता है। मिट्टी की जाॅच निःशुल्क की जा रही है। कृषि क्रांति रथ गाॅव-गाॅव भ्रमण कर रहे है। रथ के माध्यम से तकनीकी दल द्वारा तकनीकी जानकारी दी जा रही है। निःशुल्क खसरा-खतौनी की नकल दी जा रही है। किसान क्रेडिट कार्ड दिये जा रहे है। संगोष्ठी में किसानो को बीज-कीट वितरित किये गये। संगोष्ठी में कृषि संबंधी विभागों के अधिकारी सहित बडी सख्या में कृषकगण उपस्थित थे।

नगरीय निकाय पेयजल की राशि तत्काल जमा करवाये, जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ ---- कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्श्क्षता कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने की। बैठक में जल स्त्रोतो में उपलब्घ जल,सिंचाई के लिए उपलब्घ जल एवं पेयजल के लिए संरक्षित जल की मात्रा के लिए चर्चा की गई एवं आवश्यक निर्णय लिये गये। थांदला एवं पेटलावद नगर पंचायत सीएमओ को पेयजल की बकाया राशि जल संसाधन विभाग में तत्काल जमा करवाने के लिए निर्देशित किया। राशि जमा नहीं करने की स्थिति में आर.आर.सी जारी करके एसडीएम के माध्यम से राशि वसूल कर संबंधित विभाग में जमा की जाएगी।

अवैध रूप से सिंचाई करने वाले किसानों की मोटर होगी जप्त
बैठक में निर्णय लिया गया कि ऐसे किसान जो कि सिंचाई के लिए पानी का उपयोग करते है, किन्तु सिंचाई कर जमा नहीं करते है, ऐसे किसानो को सिंचाई के लिए पानी उपलब्घ नहीं करवाया जाएगा। अवैध रूप से सिंचाई करते पाये जाने पर सिंचाई मोटर एवं पम्प जप्त कर लिये जायेगे। एसडीएम एवं तहसीलदार द्वारा बकाया दारो की सूची प्राप्त कर कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया। समिति के सदस्य आपस में सामंनजस्य से काम करके सिंचाई करे। प्रशासन द्वारा हल होने वाली समस्या एसडीएम को अवगत करवाये। बैठक में मुख्य कार्यपालनअधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू.एस,एसडीएम, तहसीदार एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे।

अवैध शराब के दो प्रकरण मे तिन आरोपियों गिरफ्तार, बाईस हजार से ज्यादा की अवैध शराब एवं जीप जप्त 
    
झाबूआ---थाना कोतवाली झाबुआ के द्वारा आरोपी विमलेश पिता किशोरीलाल, उम्र 45 वर्ष एवं अन्य 01, निवासीगण झाबुआ के द्वारा अवैध रूप से जीप क्र0एमपी0-45-डी-0265 में 25 पेटी बीयर, कीमती 21 हजार रूपये, आरोपी रूमाल पिता लुगजी डामोर, निवासी कयडावद बडी के कब्जे से 21 बीयर, कीमती 1470/-रू0 की जप्त कर आरोपियों को गिर0 किया गया।

अश्लील ईशारे कर कि छेड़छाड 

झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि आरोपी रमेश पिता मांगू पारगी भील, निवासी बेकल्दा के द्वारा उसका रास्ता रोककर तु बहुत अच्छी लगती है। मैं तुझसे शादी करूंगा, कहकर अश्लील ईशारे कर छेडछाड की। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 245/2014, धारा 354 (क) (घ) भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

महिला के गले से सोने कि चेन लूटी 

झाबूआ---फरियादी यशौदा बेन पति जयंतीलाल सोनी, उम्र 57 वर्ष निवासी रानापुर ने बताया कि वह शंकर मंदिर के दर्शन करने जा रही थी। अज्ञात दो बदमाश पल्सर मो0सा0 काले रंग की, पर आये व उसके गले से सोने की चेन 25 ग्राम किमती 45,000/-रूपये की छीनकर ले गये। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 378/2014 धारा 392े भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

खाट के पाये से की अधेड की हत्या 

झाबूआ---फरियादिया जेताबाई पति धनजी गुण्डिया, उम्र 35 वर्ष निवासी वडलीपाडा ने बताया कि आरोपी बालु पिता रतना जाति कतिजा निवासी वडलीपाडा, मृतक बुचा पिता गजिया कतिजा, उम्र 55 वर्ष के खेत पर आया व बोला कि मेरे पानी के पाईप तुने तोड दिये है, मेरे पाईप अभी के अभी दे, मृतक ने बोला सुबह नये लाकर दूंगा, आरोपी नही माना व घसीटकर मारपीट कर पत्थर पर पटक दिया, बाद सिर में खाट के पाये से चोंट पहुंचाकर हत्या कर दी। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 259/ 2014, धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

25-बी आम्र्स एक्ट मे प्रकरण पंजीबद्व
         
झाबूआ--- आरोपी अर्जुन उर्फ रोशन पिता जगदीश कटारा, उम्र 22 वर्ष निवासी मेघनगर के कब्जे से एक लोहे का फालिया धारदार थाना थांदला पुलिस द्वारा किया गया। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 496/14, धारा 25-बी आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: