झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (21 अक्टूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 21 अक्टूबर 2014

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (21 अक्टूबर)

शहीद दिवस पर किया परेड का आयोजन, चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को किया पुरूस्कृत  
  • विजयी बच्चों को दीपावली के दिन एक दिन का बनाएगे थाना प्रभारी  

झाबूआ---पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख स्थित हाॅट स्प्रिंग्स पर कर्तव्यरत सी0आर0पी0एफ0 के जवानों ने चीनी सेना के आक्रमण को विफल करते हुए देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दी थी, तब से प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पूरे देश मंे पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन गत वर्ष में कर्तव्य की वेदी पर देश के लिए बलिदान देने वाले शहीद पुलिस कर्मियों का स्मरण कर उन्हें श्रृ़द्धा सुमन अर्पित किए जाते हैं। प्रत्येक राज्य से पुलिस कर्मियो का प्रतिनिधिदल 20 दिनों की यात्रा कर हाॅट स्प्रिंग्स पहुॅचता है व शहीदों को सलामी देता है। इस यात्रा में शामिल होना प्रत्येक पुलिस कर्मी के लिए गौरव की बात होती है। विगत् वर्ष में 653 पलिस अधिकरियों व कर्मचारियों ने कर्तव्य पर देश की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहूति दी थी। इन शहीदों को स्मरण कर श्रृद्धा सुमन अर्पित किये जाने हेतु शहीद दिवस का आयोजन किया जाता हैं। शहीद दिवस कार्यक्रम में सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने विगत् एक वर्ष में देश की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहूति देने वाले 653 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के नामों का वाचन किया गया, तदोपरांत शहीद परेड आयोजित हुई, तदोपरांत शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। शहीद दिवस के संदर्भ में पुलिस लाईन स्थित सामुदायिक भवन में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 18/10/2014 को हुआ था, जिसमें कि निम्न बच्चों की चित्रकला को पुरूस्कृत किया गया:-

1- शासकीय बालक उचत्तर माध्यमिक विद्यालय रातीतलाई झाबुआ:-
1. प्रियांशु जोनसन प्रशांत कक्षा 9 वीं-प्रथम स्थान,
2. विरेन्द्र सोलंकी राजा, कक्षा 9 वीं-द्वितीय स्थान,
3. पारस वाघेला, कक्षा 11 वीं-तृतीय स्थान
2- शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ:-
1. कु0 दीपिका सोलंकी, कक्षा 08 वीं-प्रथम स्थान,
2. कु0 अमीषा बामनिया, कक्षा 10 वीं-द्वितीय स्थान,
3. कु0 सुमरान सिंह बबेरिया, कक्षा 8 वीं-तृतीय स्थान,
3- न्यू कैथोलिक मिशन स्कूल झाबुआ:-
1. हरिओम, कक्षा 10 वीं-प्रथम स्थान,
2 अनुज पंवार, कक्षा 11 वीं-द्वितीय स्थान,
3. कु0 मोनिका भूरिया, कक्षा 10वीं-तृतीय स्थान,
4- शारदा विद्या मंदिर झाबुआ:-
1 हर्षित भावसार, कक्षा 12 वीं-प्रथम स्थान,
2. कु0 दिव्या उईके, कक्षा 8वीं-द्वितीय स्थान,
3. मोहित गेहलोत, कक्षा 8वीं-तृतीय स्थान,
5- शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ:-
1. कु0 जिज्ञासा चैधरी, कक्षा 11 वीं-प्रथम स्थान,
2. कु0 रीना गमार, कक्षा 9 वीं-द्वितीय स्थान,
3 कु0 रागिनी कटारा, कक्षा 9 वीं-तृतीय स्थान,
6- माध्यमिक विद्यालय माधौपुरा:-
1. कु0 अनिशा चैहान, कक्षा 08 वीं-प्रथम स्थान,
2. कु0 गीता भाबर, कक्षा 07 वीं-द्वितीय स्थान,
3. कु0 पायल मनोज, कक्षा 08 वीं- तृतीय स्थान।

सभी विजयी छात्र एवं छात्राओं को कलेक्टर श्री बी0चन्द्रशेखर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु, झाबुआ विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत झाबुआ श्री धनराजू एस0 द्वारा पुरूस्कृत किया गया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि 23.10.2014 को दीपावली पर्व पर निम्नलिखित 03 छात्र/छात्राओं को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया जावेगा:-

1. कु0 दीपिका सोलंकी, कक्षा 08 वीं-शा0कन्या उमावि झाबुआ (थाप्र कोतवाली     झाबुआ)  
2. हरिओम, कक्षा 10 वीं-प्रथम स्थान, न्यू कैथोलिक मिशन स्कूल झाबुआ। (थाप्र     थांदला) 
3 हर्षित भावसार, कक्षा 12 वीं-प्रथम स्थान, शारदा विद्या मंदिर झाबुआ। (थाप्र     पेटलावद)

शहीद दिवस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री बी0चन्द्रशेखर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु, झाबुआ विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल, श्री जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत झाबुआ, श्री धनराजू एस0, समस्त पत्रकारगण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश, अ0अ0पु0 झाबुआ श्रीमती रचना मुकाती भदौरिया, अ0अ0पु0 थांदला श्री आनंद सिंह वास्कले, उपुअ महिला अपराध प्रकोष्ठ झाबुआ श्री एन0एस0रावत, कमाण्डेण्ट होमगार्ड श्री सुमीत कुमार मिश्र, था0प्र0कोतवाली झाबुआ निरी0 आर0सी0भाकर आदि उपस्थित थे।

महाराश्ट्र व हरियाणा में षानदार विजय पर भाजपा के प्रादेषिक नेताओं ने जाहिर की खुषी

झाबुआ--- भाजपा राश्ट्रीय एवं प्रादेषिक नेतृत्व महाराश्ट्र व हरियाणा के नेतृत्व द्वारा हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में षानदार सफलता प्राप्त करने पर भाजपा के वरिश्ठ नेता एवं प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार, भाजपा सहकारिता मोर्चे के प्रदेष कार्यकारिण सदस्य एवं सीसीबी बैंक चेयरमेन गौरसिंह वसुनिया, भाजपा किसान मोर्चे की प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह मोटापाला तथा अजजा मोर्चे के प्रदेष महामंत्री कल्याणसिंह डामोर ने हरियाणा के प्रभारी एवं मध्यप्रदेष के काबीना मंत्री कैलाष विजयवर्गीय को हरियाणा में षानदार विजय की बधाई देते हुए उन्हें षुभकामना व्यक्त की। वही महाराश्ट्र में षानदार विजय पर भाजपा के राश्ट्रीय अध्यक्ष अमित षाह को बधाई संदेष भेजते हुए जिले के प्रादेषिक नेताओं ने बधाई देते हुए कहा कि श्री षाह के नेतृत्व में निकट भविश्य में देष के अंदर होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को अभूतपूर्व सफलता प्राप्त होगी और देष धीरे धीरे कांग्रेस मुक्त प्रांतों के रूप में तब्दील हो जायेगा। दोनों प्रांतो पर भाजपा की षानदार विजय पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरों को मुंह मीठाकर कर जमकर आतिषबाजी की। उक्त जानकारी प्रदेष भाजपा के वरिश्ठ नेता दौलत भावसार ने दी।

हदय का आॅपरेशन करवाने के लिए 97 हजार स्वीकृत

झाबुआ----मेथू की हदय सर्जरी आॅपरेशन हेतु अस्पताल के खर्चा पत्रक 97,000/- सन्तानवे हजार रूपये भोपाल मेमोरियल अस्पताल एवं रिसर्च सेन्टर भोपाल को जारी किये गये है। कलेक्टर झाबुआ श्री बी.चन्द्रशेखर द्वारा अनुमोदन पश्चात श्री मेथू अल्कों पिता पारसिंह पता 28/13 धामनीचमना रानापुर जिला झाबुआ को भोपाल मेमोरियल अस्पताल एवं रिसर्च सेन्टर रायसेन बायपास रोड भानपुर भोपाल आॅपरेशन के लिए भेजा गया है एवं राशि अस्पताल के बैंक खाते में जारी की गई है।

आवेदन 30 अक्टूबर तक आमंत्रित

झाबुआ ----शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. झाबुआ में वर्ष 2014-15 में कक्षा 9 वी के छात्रों हेतु आई.टी/आई.टी.ईएस. सेक्टर तथा सिक्योरिटी ट्रेड में व्यावसायिक शिक्षा प्रारंभ की जा रही है। इस हेतु कानटेक्ट पर अस्थाई व्यावसायिक शिक्षक की सेवाऐं ली जाना हैं जिसकी शैक्षणिक योग्यता आई.टी के लिए कम्प्यूटर इंजीनियरिंग/कम्प्यूटर एप्लीकेशन/सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातक उपाधि या कम्प्यूटर इंजीनियरिंग/कम्प्यूटर विज्ञान एण्ड इंजीनियरिंग/साॅफ्टवेयर इंजीनियरिंग/ कम्प्यूटर एप्लीकेशन/सूचना प्रौद्योगिकी में एम.टेक उपाधि होना चाहिए। तथा सिक्योरिटी के लिए किसी भी विषय में स्नातक उपाधि तथासिक्योरिटी में पत्रोपाधि तथा सुरक्षा के क्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव या डायरेक्टोरेट जनरल री-सेटेलमेंट द्वारा संचालित असिस्टेंट सिक्योरिटी आॅफिसर का प्रमाण-पत्र पाठयक्रम तथा 02 वर्ष का अनुभव या सिक्योरिटी नाॅलेज एण्ड स्किल डेवलपमेंट काॅउसिंल के प्रमाण-पत्र के साथ 02 वर्ष का सुरक्षा क्षेत्र में कार्य अनुभव। इसमें एक्स सर्विसमेन को वरीयता दी जावेगी। अनुभव तथा आयु सीमा एजुकेशन पोर्टल के सीपीआई आप्शन पर एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर उपलब्ध है। योग्य उम्मीदवार 30 अक्टूबर 14 तक शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. झाबुआ के प्राचार्य को अस्थाई व्यावसायिक शिक्षक के लिए आवेदन कर सकते है। चयन उपरांत उक्त शिक्षक को रू. 10000/-(रूपये दस हजार) मानदेय प्रति माह दिया जाएगा।

जनसुनवाई में 25 आवेदन प्राप्त

झाबुआ ---- शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से 1.00 बजे तक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या से संबंधित 25 आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में कचरा तडवी एवं मांगीलाल निवासी ग्राम कुशलपुरा ब्लाक राणापुर ने गाॅव के लिए पूर्व से नियुक्त कोटवार मुकेश पिता बूचा को तत्काल हटाकर दिनेश पिता करणसिंह को नियुक्त करवाने के लिए आवेदन दिया। उन्होने जनसुनवाई में बताया कि दिनेश के पूर्वज पूर्व में कोटवार का काम किया करते थे। रामलाल पिता विरजी निवासी बडलापाडा छोटी गेहन्डी तहसील पेटलावद ने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मंजूर कुटीर का बैंक अधिकारी द्वारा लोन नहीं दिये जाने की शिकायत की। रामलाल ने बताया कि बैंक का अधिकारी कहता है कि हमारा टारगेट पूरा हो गया है। अब अगली बार लोन दिया जाएगा। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने सीईओं जनपद पंचायत पेटलावद को निर्देशित किया कि लक्ष्य से अधिक हो, तब भी रामलाल को आवास लोन दिलवाये। पांगला पिता किलान निवासी पाडलवा तहसील राणापुर ने पटवारी की शिकायत की कि उसके भाईयों एवं उसके नाम की भूमि पर पटवारी एवं सरपंच ने कीडु एवं अन्य लोगो के नाम राजस्व अभिलेख में चढ़ा दियें है। रमेश पिता उदा निवासी ग्राम गरवाखेडी तहसील पेटलावद ने भाई की मृत्यु हो जाने पर भाई के नाम का शस्त्र लायसेंस उसके नाम से करवाने के लिए आवेदन दिया। विकलांग तोलिया पिता पांगला अमलियार निवासी ग्राम मातासुला ब्लाक राणापुर ने विगत 12 माह से पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की। राजू मोरी निवासी सालर पाडा तहसील राणापुर ने फिल्म स्टार बनने हेतु सहायता प्रदान करवाने के लिए आवेदन दिया। अन्तोन पिता भीमसिंह निवासी दौतड तहसील राणापुर ने भूतबयडा में सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य की राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। सायं 5 बजे से प्रातः 7 बजे तक मेघनगर झाबुआ मार्ग पर नहीं चलेगी जीप वरिष्ठ नागरिक फोरक के सचिव ने सायं 5 बजे से प्रातः 7 के बीच आने जाने वाली ट्रेनो की सवारियों की सुविधा के लिए एक बस संचालित करवाने एवं निजी जीप संचालको की मनमानी रोकने के लिये उनके विरूद्ध कार्यवाही करवाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि सायं 5 बजे से प्रातः 7 बजे के पूर्व झाबुआ से मेघनगर के बीच कोई भी जीप नहीं चले यह सुनिश्चत करे एवं जीप तथा बसो पर किराया सूची लगवाये। विधवा शरमा पति कानजी निवासी पिटोल तहसील पेटलावद ने पति के नाम की भूमि में राजस्व अभिलेख में नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन दिया। दयाराम पिता रागु निवासी बैंगनबर्डी तहसील पेटलावद ने शासकीय स्कूल हथनीपाडा के भवन के प्लास्टर कार्य की राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। रामा पिता छगन निवासी ढेकलबडी तहसील झाबुआ ने इंदिरा आवास वर्ष 2007-08 में स्वीकृत इंदिरा आवास के 5-5 हजार रूपये मिलने की शिकायत की एवं शेष राशि दिलवाने के लिए आवेदन दिया। पिसिया पिता नानका निवासी कयडावद बडी तहसील झाबुआ ने इंदिरा आवास स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम गवसर तहसील राणापुर के ग्रामीणों ने सरपंच सचिव द्वारा खाद्यान्न पर्ची नहीं दिये जाने एवं खाद्यान्न से वंचित रखे जाने की शिकायत की

छब्बीस दिवसीय कृषि महोत्सव के दौरान 54991 कृषक लाभान्वित

jhabua news
झाबुआ ----जिले में 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक चले कृषि महोत्सव के लिए कृषि क्रांति रथ ब्लाक स्तर से जनप्रतिनिधियों द्वारा विगत 25 सितम्बर को रवाना किये गये। कुल 26 दिन तक कृषि क्रांति रथ ने 6 ब्लाक के 468 गाॅवों में भ्रमण किया एवं कुल 54991 किसानो से परिचर्चा की गई एवं हितलाभ का वितरण किया गया।
कृषि क्रांति रथ में तकनिकी दल द्वारा कृषि संबंधी तकनिकी जानकारी दी गई। प्रचार-प्रसार के ब्रोसर वितरित किये गये। राजस्व विभाग द्वारा खसरा खतौनी की नकल का प्रिंट आन्उट भी गाॅव में कार्यक्रम स्थल पर निःशुल्क वितरित किया गया। अविवादित नामांतरण एवं सीमांकन के प्रकरणों का वितरण किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा पशु मेले लगाकर पशुओं का उपचार किया गया। किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया एवं वन विभाग तथा उद्यानिकी विभाग द्वारा पौधे भी वितरित किये गये।

अविवादित नामांतरण एवं बंटवारे के प्रकरण 15 दिवस में निराकृत करे, राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न

झाबुआ ---- कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने की। बैठक में कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया कि सभी राजस्व अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि 2011 की जनगणना में 2000 से अधिक जनसंख्या वाले गाॅवों में डायर्वर्सन करे एवं नियमानुसार डावर्सन शुल्क जमा करवाये। विवादित नामांतरण एवं बॅटवारे के प्रकरण चार माह से अधिक लंबित ना रहे यह सुनिश्चित करे। फौती एवं अविवादित नामांतरण एवं बटवारे के प्रकरणो के निराकरण केे लिए सद्यन अभियान चलाकर 15 दिवस में कार्यवाही सुनिश्चित करे। ऐसा प्रयास करे कि एक भी प्रकरण शेष नहीं रहे। यह कार्यवाही 15 नवम्बर तक करना सुनिश्चित करे। बैंक आर आर सी वसूली के लिए बडे बकायादारो की सूची बनाकर सख्ती से वसूली की कार्यवाही करे। जिले में 5 करोड 81 लाख की वसूली की जाना शेष है। आगामी पंचायत निर्वाचन के लिए सभी तैयारिया पहले से ही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये। बैठक में मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस., सहित एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

सीए के घर चारो ने तोडी वंेटीलेशन

झाबूआ---फरियादी प्रमोद पिता चंपालाल भण्डारी, उम्र 43 वर्ष निवासी डायमण्ड काॅलोनी झाबुआ ने बताया कि वह घर का ताला लगाकर इंदौर गया था। अज्ञात बदमाश उसके घर की वेंटीलेशन की जाली तोडकर टाटा स्काई का सेटअप बाक्स सोनी कंपनी का होम थियटर, 02 सीसीटीवी कैमरे व अन्य घरू सामान चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 753/2014 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अलग अलग घटानाओ मे चार कि मौत प्रकरण पंजीबद्व 
         
 झाबूआ---  बालु पिता पुनिया भूरिया, उम्र 48 वर्ष निवासी झुमका ने बताया कि खेतसिंह पिता लालू भूरिया, उम्र 30 वर्ष निवासी झुमका ने अपने घर पर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में मर्ग क्र0 101/14, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया। छेलू पता मालु बिलवाल, उम्र 62 वर्ष निवासी पिथनपुर ने बताया कि मृतक राजीव पिता हरीसिंह बिलवाल, उम्र 28 वर्ष, निवासी पीथमपुर जीप को चालु छोडकर नीचे उतरा, जीप के पीछे लुढकने से उसकी मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में मर्ग क्र0 102/14, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर जांच में लिया गया। खुमसिंह पिता टिटिया रावत, उम्र 30 वर्ष निवासी जयकोट पलाई ने बताया कि दलाबाई पति टिटिया डामोर, उम्र 23 वर्ष, निवासी नांगनवाट बडी की टीबी की बिमारी से ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में मर्ग क्र0 37/14, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। श्रीमती शालीनी चैहान, टेलीफोन आॅपरेटर एमवाईएच इंदौर ने बताया कि टंटिया पिता दयाराम भील, उम्र 25 वर्ष निवासी भेरूपाडा को बैल के मारने से आई चोटों से एमवाईएच अस्पताल इंदौर भर्ती कराया गया था। ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में मर्ग क्र0 42/14, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर जांच में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: