खण्डवा (मध्यप्रदेश) की खबर (20 अक्टूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 21 अक्तूबर 2014

खण्डवा (मध्यप्रदेश) की खबर (20 अक्टूबर)

त्रिस्तरीय निर्वाचन के अंतर्गत आरक्षण पर प्रशिक्षण सम्पन्न 
  • कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल भी हुए शामिल
  • आरक्षण कार्य में किसी भी प्रकार कि सिफारिश पर हुआ कार्य तो कड़ी कार्यवाही - कलेक्टर श्री अग्रवाल

khandwa news
खण्डवा (20,अक्टूबर,2014) - सरपंचो और पंचो के आरक्षण में किसी भी प्रकार कि सिफारिश पर यदि कार्य किया गया, तो यह कृत्य चुनाव कार्य मंे गड़बड़ी की श्रेणी में लेते हुए कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसलिए सभी संबंधित प्राधिकृत अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें की ऐसी गलती न हो। यह स्पष्ट निर्देश सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागृह मंे त्रिस्तरीय निर्वाचन में आरक्षण की प्रक्रिया को लेकर आयोजित प्रशिक्षण में कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने दिए। उन्होंने स्पष्ट आदेश हुए कहा कि सभी प्राधिकृत अधिकारी यह सुनिश्चित करे की आयोग द्वारा आरक्षण प्रक्रिया को लेकर प्राप्त निर्देशांे का अध्ययन कर लें। साथ ही इस दौरान आने वाली दिक्कतों का निराकरण भी वरिष्ठ अधिकारियों से करा लें। प्रशिक्षण में मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमित तोमर ने बताया कि जिले में 27 अक्टूबर को सरपंचो एवं पंचो का आरक्षण किया जाएगा। वही 28 अक्टूबर को जनपद पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों के आरक्षण का कार्य होगा। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी संबंधित प्राधिकृत अधिकारियों को आरक्षण प्रक्रिया के पूर्व अपना पूरा होमवर्क करने के निर्देश उन्होंने दिए। उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारी आरक्षण कार्य की पूर्व तैयारी कर लें। प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए अलग-अलग पर्ची तैयार कर लें। अलग-अलग लिफाफे तैयार कर लें। और सूकुन से बिना किसी गलती के यह कार्य संपादित करें। सरपंचो के आरक्षण प्रक्रिया को लेकर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर को 25 एवं 26 अक्टूबर को पृथक से आरक्षण प्रक्रिया का प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण में आने वाले सभी संबंधित अधिकारी अपडेट होकर अपनी जानकारी लेकर आयें और अपनी ग्राम पंचायतों के उदाहरणों पर आरक्षण प्रक्रिया को समझें। ताकि उन्हें कार्य के संपादन के दौरान कोई दिक्कत न आए। त्रिस्तरीय निर्वाचन में आरक्षण प्रक्रिया को लेकर आयोजित प्रशिक्षण शिविर में सहायक संचालक पंचायत प्रकोष्ठ जम्बू जैन ने सभी अधिकारियों को आरक्षण संबंधी प्रक्रिया से परिचित कराया। साथ ही इस दौरान अपर कलेक्टर एस.एस. बघेल ने भी उपस्थित अधिकारियों के प्रश्नों के जवाब दिए। 

अध्यापक संवर्ग एवं पंचायत सचिवों के महँगाई भत्ते में 7 प्रतिशत वृद्धि

खण्डवा (20,अक्टूबर,2014) - राज्य शासन ने पंचायत राज संस्थाओं तथा स्थानीय निकायों में नियोजित अध्यापक संवर्ग एवं पंचायत सचिवों को वेतन-बेण्ड में वेतन एवं संवर्ग वेतन के योग पर एक जुलाई, 2014 से महँगाई भत्ते में 7 प्रतिशत की वृद्धि की है। अब उन्हें 107 प्रतिशत की दर से महँगाई भत्ता दिया जायेगा। भत्ता माह जुलाई, 2014 के वेतन से देय होगा। महँगाई भत्ते का भुगतान अध्यापक संवर्ग एवं पंचायत सचिवों को उन्हीं संस्थाओं द्वारा दिया जायेगा, जहाँ वे कार्यरत हैं।

श्रमदान से बोरी बंधान से जल संरक्षण

khandwa news
खण्डवा (20,अक्टूबर,2014) - म.प्र. जन अभियान परिषद् छैगांमाखन की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति संगवाडा एवं सिर्रा ने जल संरक्षण के लिये  बोरी बंधान बनाया। बोरी बंधान में जहां खर्च कम आता हेै। बल्कि कम मेहनत में भी काभी जल का संरक्षण किया जा सकता है। जल को सहेजने के लिए विकासखंड कि ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति लगातार प्रयास करती है। जिनके सार्थक परिणाम भी आ रहे है। यही करण है कि गांव गांव में बोरी बंधान के माध्यम से जल संरक्षण किया जा रहा है।  जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनी कार्य करते ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति संगवाडा के अध्यक्ष रामसिंह सचिव संजूसिंह सभी सदस्यो ने एवं ग्रामीणजनो ने मिलकर  35 बोरिया का एक बोरी बंधान बनाया है । ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सिर्रा के अध्यक्ष गोपीचंद सचिव दिनेष एवं नगर समिति कि  सभी सदस्यो ने एवं ग्रामीणजनो और नगर समिति के अध्यक्ष मनीष मोर्य एवं विकासखंड समन्वयक हरिदास दायमा सभी ने मिलकर  100 बोरिया का एक बोरी बंधान बनाया है इस कार्य हेतु ग्राम कि समितियों के सदस्यो ने आपस में बोरी एकत्रित कर 135 बोरीयां में मिट्टी भरकर श्रमदान के माध्यम से ग्राम संगवाडा एवं सिर्रा के समीप में बोरी बंधान किया। इस कार्य में ग्रामवासियों ने भी सहयोग किया। बोरी बंधान का निर्माण हो जाने से पर्याप्त मात्रा  में जल एकत्र हो गया है। जिसमें पशुओं को पीने के लिए जल का उपयोग किया जा रहो । पंचायत द्वारा बनाये गये पक्के स्टापडेमों के गेट लगाये जाने हेतु जागरूकता अभियान प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से भी चलाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: