मध्य प्रदेश के इंदौर में 11वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने चार लड़कों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पिछले दो दिनों से इस छात्रा की तलाश कर रही थी. एयरपोर्ट पुलिस थाने के प्रभारी केएल डांगी ने बताया कि इस मामले में चार आरोपियों सारिख आलम (18), सैफ अली (20), अनिल डाबर (20) और सचिन माहेश्वरी (23) को आईपीसी की धारा 363 (अपहरण) और 376 (दुष्कर्म) के तहत गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि शिक्षक नगर के एक व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी 17 वर्षीय बेटी 16 अक्टूबर को घर से निकली थी. उसके बाद से वह लापता है और उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है. व्यापारी ने राजीव आवास विहार में रहने वाले 11वीं के छात्र सारिख आलम पर बेटी के अपहरण की शंका जताई है.
डांगी ने बताया कि अपहृत छात्रा और सारिख के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली गई तो पता चला कि छात्रा उज्जैन के एक होटल में है. पुलिस ने 18 अक्टूबर की रात दबिश डाल कर होटल से छात्रा को मुक्त कराया और यहां से सारिख को गिरफ्तार कर लिया था.
थाना प्रभारी ने छात्रा के हवाले से बताया कि सारिख और वह पहले एक ही स्कूल में पढ़ते थे. 16 अक्टूबर को सारिख ने छात्रा के आपत्तिजनक फोटो और विडियो उसे वापस देने के बहाने बुलाया था. जैसे ही छात्रा उस जगह पर पहुँची तो सारिख और उसके दोस्त छात्रा को अगवा कर कार से उज्जैन ले गए और फिर उन्होंने उसे नशे का इंजेक्शन लगाकर चारों ने बेरहमी से छात्रा के साथ दुष्कर्म किया.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीन और आरोपियों को रविवार शाम को गिरफ्तार किया है जबकि इनमें सैफ अली और सारिख सगे भाई हैं. जो वाराणसी से यहां पढ़ने के लिए आए थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें