प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की तरफ से हो रही फायरिंग के कारण विस्थापित हुए ग्रामीणों को मुआवजा देने का ऐलान किया है. पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रही फायरिंग में सीमा से लगे गांवों में जान-माल का काफी नुकसान हुआ है. महाराष्ट्र के अमरावती में मोदी चुनावी सभा कर रहे थे. गला खराब होने के बाद भी मोदी पाकिस्तान पर खूब गरजे. राहुल गांधी की पाकिस्तानी गोलाबारी को लेकर की गई टिप्पणी के जवाब में उन्होंने कहा कि यह बयान की गोली का नहीं जवान की गोली का समय है. राहुल गांधी ने पाकिस्तान की गोलीबारी को लेकर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल किया था, जिसके जवाब में मोदी ने कहा 'कांग्रेस पार्टी सिर्फ बयानों की गोली चलाती है. यह वक्त बयानों की गोली का नही जवानों की गोली का है'.
प्रधानमंत्री ने कहा, 'सीमा के गांवों से पाकिस्तान की गोलाबारी के कारण, जिन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा है, उन सभी परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा. भारत सरकार तत्काल कार्रवाई करेगी और इन परिवारों के नुकसान की भरपाई करने के लिए कदम उठाएगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें