नरकटियागंज (बिहार) की खबर (21 अक्टूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 21 अक्तूबर 2014

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (21 अक्टूबर)

नया टोला (प्रकाशनगर) वार्ड 11 में जर्जर तार से दुर्घटना की आशंका

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) नगर परिषद् क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड संख्या 11 में बिजली का तार आम आदमी के सिर के करीब से गुजर रहा है। इस संबंध में कई बार वार्ड के लोगों ने विभाग से इसकी शिकायत की अलबत्ता विभाग पर उनकी शिकायत का कोई असर नहीं पड़ा। वार्ड संख्या 11 की उक्त सड़क में बिजली का तार कई बार गिरा लोग बाल-बाल बचे, तार की हालत ऐसी है कि सड़क पर चलने वाला कोई व्यक्ति यदि जोरदार तरीकें से दोनो हाथ उपर उठा दे तो बिजली स्पर्शाघात होने की संभावना काफी बढ जाती है। इनदिनों एक बार फिर एक आवेदन देकर नयाटोला (प्रकाशनगर) के निवासियों ने बिजली के उपर्युक्त तार को बदलने और अच्छे ढंग से बिजली तार को लगाने की मांग की है। जिससे क्षे़त्र में किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो सके। पहले तो वार्ड संख्या 11 में बिजली के तार औचित्यहीन था, कभी कभार बिजली आती रहती थी तो लोगों को यदा कदा बिजली का झटका मिला करता था। इनदिनों नरकटियागंज की नई विधायक रश्मि वर्मा के निर्वाचित होने के बाद शहर में बिजली की आपूर्ति नियमित होने लगी है और कतिपय लोगों को बिजली के झटकों का स्वाद मिल चुका है। ऐसी स्थिति में बिजली का तार बदलने और विभिन्न खम्भों पर फँसाकर लगाये गए टोका को जबतक नहीं उतरावाया जाता है तबतक लोगों की मनःस्थिति नहीं बदल जाती। जबतक लोग टोका फँसाना नहीं छोड़ेंगे तबतक हालत को बदलना मुश्किल होगा।

चीनी मिल व नगर परिषद्, कचरा प्रबंधन नहीं होने से आमजन व राहगीर परेशान

नरकटियागंज(पच) नगर परिषद् और चीनी मिल की कारगुजारियों से आम राहगीर परेशानहाल है। नगर परिषद में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत शहर के निकाले गये तमाम कचरा को ट्रैक्टर पर लाद कर हरबोड़ा नदी के किनारे रामनगर जाने वाली सड़क के दोनों ओर गिराया जाने लगा हैं। दूसरी ओर मिल प्रबंधन द्वारा अपने संयंत्रों से निकला कचारा भी क्षेत्र के हरबोड़ा नदी के किनारे फेंकने के कारण नरकटियागंज-रामनगर-चानकी-पिपरा-चमुआ-महुअवा होकर बेलसण्डी जाने वालों को काफी परेशाली झेलनी पड़ रहीे है। कचरों से निकला सड़ांध कई संक्रामक रोगों को दावत देने लगा है। उल्लेखनीय है कि नगर परिषद या किसी अन्य जगह का कचरा शहर या गाँव से बाहर निर्जन स्थान पर गिराया जाना चाहिए ताकि उसका दुष्प्रभाव आमजनों पर नहीं पड़े। इन दिनों नगर परिषद् नरकटियागंज और अवध सुगर मिल्स की ईकाइयों (जैसे चीनीमिल, शराब मिल और अवध जैविक खाद) के कचरों से क्षेत्र में प्रदूषण बढता जा रहा है। इस लिए प्रबुद्धजनों ने नगर परिषद् और मिल प्रबंधन अपनी आदत में शुमार कचरों को समुचित प्रबंधन सुनिश्चित करे ताकि आम जनों को राहत मिल और राहगीर सुरक्षित आवागमन कर सके।

कानून की उड़ रहीे धज्ज्यिाँ, बेखौफ हुए जुआड़ी, सरेआम हो रहा जुआ

नरकटियागंज(पच) शहर में जुआ का दौर अब सरेआम चलने लगा है, पहले जुआड़ी पुलिस के खौफ से इसे चोरी छिपे खेलाकरतें थे। इन दिनों पुलिस की एक बार की कार्रवाई के बाद तकरीबन सभी जुआ अड्डा संचालक पुलिस के सम्पर्क में आ गये जिससे अब जुआ के अड्डा संचालकों ने सैंया भये कोतवाल अब डर.....................की तर्ज पर खुलेआम जुआ खेलाना प्रारम्भ कर दिया हैं। जिला पुलिस कप्तान सौरभ कुमार शाह के निर्देशों की अनदेखी कर खुलेआम जुआ खेलाने से क्षेत्र में चोरी की छोटी-मोटी घटनाएँ बढ गयी है। परन्तु लोग पुलिस के भय मात्र से छोटी चोरी की घटनाओं को लेकर थाना पर नहीं पहुँच रहे है। आर्य समाज मंदिर रोड, मुख्य बाजार, महात्मागाँधी मार्ग, शिवगंज, पोखरा चैक, पुरानी बाजार, हरदिया समेत शहर के कई इलाके में जुआ दौर जारी है। उल्लेखनीय है कि जिन क्षेत्रों में दिनदहाड़े जुआ खेले जा रहे है, उन रास्तों से पुलिस की गस्ती लगातार जारी रहती है। इससे स्पष्ट होता है कि जुआ का खेल और स्थानीय पुलिस का मेल बना हुआ है। बेखौफ मानी जाने वाली मीडिया न जाने क्यों खौफजदा है और कानून के रखवाले कानून खुलेआम कानून की धज्ज्यिाँ उड़ा रहे है।

दीपावली व छठ को लेकर दण्डाधिकारी की नियुक्ति

नरकटियागंज(पच) भाप्रसे के परिवीक्षाधीन अधिकारी सह अनुमण्डल पदाधिकारी नरकटियागंज कौशल कुमार ने अनुमण्डल के सिकटा, साठी और शिकारपुर थाना क्षेत्र में छठ घाट पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए दण्डाधिकारियांे की नियुक्ति कर दी है। सूत्रों के अनुसार जिन क्षेत्रों में विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सकती है उन्हीं जगहों पर दण्डाधिकारी नियुक्त किये गये है। इस कार्यं में करीब आधा दर्जन से ज्यादा अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।

सीमा पर एसएसबी की तैनाती के बावजूद तस्करी का खेल बदस्तूर जारी

नरकटियागंज(पच) अनुमण्डल के मैनाटांड प्रखण्ड अन्तर्गत इनरवा बाॅर्डर आउट पोस्ट के सीमा स्तंभ संख्या 420/5 के पास तस्करी को ले जाए जा रहे पाँच पशुधन को एसएसबी के जवानों ने जब्त कर लिया। उनका यह कार्य सराहनीय है अलबत्ता इस जब्ती ने इतना तो साबित कर दिया कि सीमा पर सशस्त्र सीमा बल की तैनाती कि बावजूद तस्करी रूकने का नाम नही ले रहा है। इतना ही नहीं बाॅर्डर पर तस्करों का फरार हो जाना भी सशस्त्र सीमा बल के लिए एक चिंता का विषय है। हालाकि सीमा पर यदा कदा नशीले पदार्थ भी उनकी पकड़ में आ जाते है। जिसके लिए ससीब के अधिकारी उनकी सराहना करने नहीं अघाते। 27 बटालियन एसएसबी के संजय कुमार ने बताया कि हमारे जवानों ने पशुओं को बरामद कर लिया लेकिन मौके से तस्कर फरार होने में कामयाब हो गये। इस प्रकार तीस हजार की मवेशी बरामद कर ली गयी लेकिन सीमा पर अपनी मजबूत पकड़ बनाने वाले तस्करों ने एसएसबी को नाकाम साबित कर दिया।

अमरनाथ शरण व शुकुल प्रसाद को समारोह पूर्वक विदाई व सम्मान दिया गया

नरकटियागंज(पच) उच्च विद्यालय नरकटियागंज के प्रधान लिपिक अमरनाथ शरण और आदेशपाल शुकुल प्रसाद उनकी सेवा निवृति के उपरान्त विद्यालय परिवार ने विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसकी अध्यक्षता प्रधान अध्यापक महम्मद मनीर ने किया। जिसमें मुख्य रूप से संचालन की जिम्मेदारी डाॅ.अरविन्द तिवारी और मधुसूदन चतुर्वेदी ने संभाली। उक्त अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अमरनाथ शरण और शुकुल प्रसाद के कार्यो को भुलाया नहीं जा सकता। अमरनाथ शरण और शुकुल प्रसाद से शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के अलावे  छात्र-छात्राओं के भी अच्छे संबंध बने रहे। अमरनाथ शरण और शुकुल प्रसाद अपने क्षेत्र के नवागन्तुकों के लिए प्रेरणा बने रहेंगे। प्रधान अध्यापक महम्मद मनीर ने दोनो सेवानिवृत शिक्षकेत्तर कर्मियों को छाता, टाॅर्च, बैग, घड़ी व अन्य आवश्यक सामग्री विद्यालय परिवार की ओर से प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। विदाई व सम्मान समारोह में पूर्व प्रधान अध्यापक छोटेलाल प्रसाद, अवधेश तिवारी के अलावे अवध किशोर सिन्हा, बैद्यनाथ प्रसाद, शिक्षक सिद्दिक अहमद, आफताब आलम, शिवसागर शुक्ल, शिवकुमार साह, राकेश रंजन, एच बैठा, विजय व अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: