नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (10 अक्टूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 10 अक्तूबर 2014

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (10 अक्टूबर)

कुपोषित बच्चों का स्नेह षिविर में जच्चा-बच्चा हो रहे लाभान्वित

neemuch news
नीमच 10 अक्टूबर 2014 (केबीसी न्यूज)। बच्चों के स्वस्थ, दीर्घायु जीवन के लिए आयोजित 13 दिवसीय स्नेह षिविर का षुभारंभ विगत 7 अक्टूबर मंगलवार को वार्ड क्र. 15 के आंगनवाडी केन्द्र क्रमांक 26 पर किया गया था। जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी हेमंत गोयल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष वंदना खण्डेलवाल, जायसवाल महिला मण्डल की जिलाध्यक्ष श्रीमती छाया जायसवाल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विष्वदेव षर्मा, उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाष मोमू लालवानी, पत्रकार मुकेष चैहान, फिरोज गोल्डन, इकबाल गोल्डन, अकरम, महिला बाल विकास की श्रीमती गंगा रावत, एन.एम.नर्स षकुन्तला कौषिक, षाहिदा खान, दुर्गा षर्मा, आषा नागदा, राधा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। आंगनवाडी की लाजवंती वर्मा, पोषण सहयोगी नीतू कैथवास, सहायिका संगीता, रचना का भी इस षिविर में प्रतिदिन एवं बच्चों को पोषण आहार एवं साफ सफाई आदि सेवा प्रकल्पों में उल्लेखनीय सहयोग मिल रहा है। लाजवंती वर्मा ने बताया कि स्नेह षिविर में प्रतिदिन प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक माता एवं बच्चे उपस्थित रहकर षिविर का लाभ ले रहे हैं। यहां महिलाओं को बच्चों को साफ सफाई, टीकाकरण, भोजन सारिणी, स्वल्पाहार दलिया, उपमा, खुराक, वजन, आदि के महत्व से सम्बंधित विषेष जानकारी का प्रषिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है। 

मद्य निषेध सप्ताह जारी, योग में दिया नषामुक्ति का संदेष

नीमच 10 अक्टूबर 2014 (केबीसी न्यूज)। बीडी, गुटका, सिगरेट, तम्बाकू, षराब आदि छोडकर कर लो धर्म ध्यान वरना पछताओगे जब पहुंचोगे यमलोक के धाम..... जैसे स्लोगनों के साथ व्यायाम और योग सीखने वाले लोगों को योग के साथ नषा मुक्ति, धूम्रपान छोडने का प्रेरणादायी संदेष गायत्री मंच, ओम षांति मंत्र के माध्यम से दिया। षुभ प्रभात योग मित्र मण्डल द्वारा मनाए जा रहे मद्यनिषेध सप्ताह का समापन समारोह गांधी वाटिका में प्रातः 7 बजे षुक्रवार 10 अक्टूबर को किया गया। गांधी वाटिका में व्यायाम करने आने वाले प्रत्येक आमजन को नषे के नुकसान से अवगत कराया गया और नषामुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित भी किया। इस अवसर पर 7 लोगों ने तम्बाकू, गुटखा एवं सिगरेट छोडने का संकल्प लिया, जो कि पिछले कई वर्षों से इस घातक नषे के आदी थे। अब वे दूसरों को भी नषा छोडने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। यह अभियान षुभप्रभात मित्र मण्डल के सभी सदस्यों द्वारा अगले सप्ताह तक निरंतर जारी रखा जाएगा। इस अवसर पर माहेष्वरी समाज के अध्यक्ष भरत जाजू, षुभ प्रभात मित्र मण्डल के षिव माहेष्वरी, दिलीप मंडोवरा, गोविन्द पोरवाल, अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष के.के. गर्ग, नवल मित्तल, डाॅ.राजेन्द्र जायसवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

मोह त्यागे बिना संसार से पार नहीं - अनुभवदृष्टा

नीमच 10 अक्टूबर 2014 (केबीसी न्यूज)। संसार सागर से मोह त्यागे बिना संसार के भवसागर से पार नहीं हो सकते हैं। बिना मांगे जरूरतमंद को अपनी सम्पत्ति का कुछ अंष दान देना महान पुण्य का परमार्थ है। अन्र्तआत्मा में चिंतन किए बिना जीवन का कल्याण नहीं हो सकता है। उक्त उदगार महावीर जिनालय विकास नगर में 10 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे आयोजित धर्मसभा में साध्वी अनुीावदृष्टा श्रीजी म.सा. ने व्यक्त किए। साध्वी श्रीजी म.सा. ने कहा कि हल्दी को दक्षिण एवं उत्तर भारत में बहुत पवित्र माना जाता है। सज्जन पुरूष दुष्मन का भी सत्कार करता है। युवा वर्ग संस्कृति के साथ स्वाध्याय, आध्यात्मिक चिंतन को भी जीवन में आत्मसात करे तो उनके जीवन का कल्याण हो सकता है। पहले राजा मंदिरों के जीर्णोद्धार कर पुण्य परमार्थ के सेवा कार्य करते रहते थे। संसार गृहस्थ के घर से याचक कभी भी खाली हाथ नहीं जाना चाहिए चाहे उसे थोडा ही दान दें लेकिन देकर अपना पुण्य परमार्थ अवष्य पूरा करें। राजा राम की तरह श्रीपाल राजा ने अपनी मर्यादा का आदर्ष प्रस्तुत किया। संसार में दानवीर कर्ण जैसा महान पुरूष कोई और नहीं है। रावण विद्वान था, उसके पास 1008 विद्या का ज्ञानी था। आकाष में सोने की सीढी बनाकर जाने का साहस रखता था, लेकिन अहंकार के कारण सोने की लंका का विनाष हो गया था। मनुष्य संसार में भटकता रहता है लेकिन अन्तिम परिणाम उसे नहीं मिलता है। गगनचुम्बी भवन भूकम्प के बाद ष्मषान लगते हैं इसलिए हम इनमें अपना मोह नहीं रखें। प्रमाद में अपना समय नष्ट करने वाले को दोबारा मानव जन्म नहीं मिलता है। जिनषासन में दोबारा जन्म असंभव है। मनुष्य भव मुष्किल से मिलता है। हम धु्रव तारे की तरह सदैव चमकते रहें, किसी समस्या संकट से घबराएं नहीं, बल्कि उससे संघर्ष कर समाधान की कोषिष करें। 

अहीर बाॅयस ने जीता फुटबाॅल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल

नीमच 10 अक्टूबर 2014 (केबीसी न्यूज)। स्थानीय राजेन्द्रप्रसाद स्टेडियम में फुटबाॅल एकेडमी द्वारा जिला स्तरीय अंडर-14 वर्ग फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नीमच षहर सहित ग्रामीण अंचल की जूनियर फुटबाॅल टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के सेमी फाईनल व फाईनल मुकाबला गुरूवार को खेला गया। ये मैच बेहद रोमांचक व कष्मकष भरे रहे। कल प्रातः दो सेमी फाइनल मुकाबले खेले गए, जिसमें पहला मैच नीमच एकेडमी विरूद्ध ग्वालटोली इलेवन के बीच खेला गया जो भारी कष्मकष भरा रहा। एक एक गोल से मेच ड्रा हुआ। बाद में ग्वालटोली इलेवन ने पेनल्टी षाॅट से मैच जीता। दूसरा मैच अहीर बाॅयस विरूद्ध रिसाला ब्लू के बीच हहुआ, जिसे अहीर बाॅयस 2-0 गोल से जीता। सायं 4 बजे से फाइनल मुकाबला अहीर बाॅयस विरूद्ध ग्वालटोली इलेवन के मध्य खेला गया जिसे बेहद रोमांचक के बाद अहीर बाॅयस ने 2-1 गोल से जीता। अंत में विजेता-उपविजेता को पुरस्कृत करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नगर के वरिष्ठ खिलाडी कालूराम सैनी, डीएफए सचिव आषिफ खान सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित हुए। जिन्होंने विजेता उपविजेता टीम को आकर्षक ट्राफी व अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया। साथ ही बेस्ट खिलाडी का खिताब जाबाज खान, फारवर्ड विवेक गेहलोद, गोल कीपर दीपक उज्जैनियां को चुना गया। आयोजक जावेद मनिहारी, अमीर अब्बासी, गोपाल बागडी, नूटन मैसी, आबिद हुसैन भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। ग्वालटोली इलेवन को मिली प्रषंसा - प्रतियोगिता में उपविजेता रही ग्वालटोली इलेवन की टीम प्रथम प्रयास में ही फाइनल तक पहुंची उसके लिए टीम की काफी प्रषंसा की गई। टीम के कोच नंदु परदेषी, राजेन्द्र पटेल, मोईन खान, रोहन दीवान, विजय कुमियां, अक्षय दीवान के नेतृत्व में टीम के कप्तान दर्षन दीवान, अक्षय पटेल, विषाल कुमियां, अर्जुन चैधरी, नकुल, यष दीवान, मुकुल रियार, गौरव दीवान, विनय सफा, राहुल सफा आदि ने उमदा प्रदर्षन किया और उपविजेता रहे। इस सफलता पर ग्वालटोली में ढोल ढमाके के साथ जुलूस निकाला गया। 

निरंतर अभ्यास से मिली सफलता - कमल अहीर
अहीर बाॅयस के कोच कमल अहीर ने बताया कि सभी खिलाडी प्रातः 4.45 बजे उठकर 5 बजे रेल्वे काॅलोनी खेल मैदान पर पहुंचते हैं और निरंतर फुटबाॅल की तकनीक को सीखने के लिए सुबह 5 से 7 बजे तक 2 घंटे नियमित एक वर्ष से अभ्यास कर रहे हैं। यह सफलता अभ्यास का ही परिणाम है। 

टीम भावना से मिली विजयश्री - रीतिक
अहीर बाॅयस के कप्तान रीतिक अहीर ने कहा कि फुटबाॅल में सफलता पूरी टीम द्वारा समर्पण भावना से खेलने में मिली है। सभी खेल को परिश्रम के साथ खेलते हैं। इस सफलता का निरंतर जारी रखने के लिए अभी भी फुटबाॅल प्रषिक्षण का अभ्यास जारी है। मैनेजर अंकित अहीर ने बताया कि टीम ने संघर्षमय मुकाबले में हाफ टाईम बाद तकनीक खेल का प्रदर्षन करते हुए तरूण एवं लाखन अहीर ने गोल दागने का मौका नहीं गंवाया और टीम को फायनल मैच जीता दिया, टीम में प्रज्वल अहीर एवं रीतिक अहीर का खेल प्रदर्षन भी उम्दा रहा। बेस्ट खिलाडी का खिताब उज्जवल अहीर ने जीता। 

ज्ञान की निःषुल्क सेवा

नीमच 10 अक्टूबर 2014 (केबीसी न्यूज)। उस मालिक को बिरले ही जान पाते हैं। घडी के 3 कांटे की तरह गांधी वाटिका में डाॅ. महेष षर्मा, एस.एस. पंडित, हरिष उपाध्याय ने सदविचार की संकल्प षक्ति के साथ गांधीवाटिका में प्रज्ञा सेवा केन्द्र चलाकर जनभावनाओं को सत्साहित्य पढने की सुविधा मिले इस हेतु जनसहयोग षुभप्रभात योग मित्र मण्डल के द्वारा प्राप्त निःषुल्क पुस्तकों का संकलन कर जनहितार्थ पठन पाठन के लिये वाचनालय का संचालन हो रहा है। ज्ञातव्य है कि इसी कडी में 2 अक्टूबर गांधी जयंती से जनसहयोग से प्राप्त वस्त्रों का निःषुल्क वितरण प्रातः 7 से 8 बजे तक नित्य जरूरतमंदों को किया जा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं: