पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत से लगी सीमा पर शांति बनाए रखने और तीन अक्टूबर से रुक-रुक कर हो रही फायरिंग को बंद करने की अपील की है। जम्मू कश्मीर नियंत्रण रेखा पर दोनों ओर से हो रही फायरिंग के बाद उत्पन्न तनाव के मद्देनजर आज राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान शांति चाहता है, लेकिन इसका गलत मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। उन्होंने कि भारत को संघर्षविराम समझौते का सम्मान करना चाहिए।
शरीफ ने भारत की ओर से की गई गोलीबारी में लोगों के मारे जाने पर दुख प्रकट किया। एनएससी की बैठक में गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने भाग लिया। इस दौरान सेना के उच्च अधिकारियों ने उन्हें नियंत्रण रेखा एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थिति की जानकारी दी और बताया कि पाकिस्तानी सेना अपने बचाव में फायरिंग कर रही है और रिहायशी इलाकों को निशाना नहीं बना रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें