जम्मू-कश्मीर में पिछले एक सप्ताह से भारत-पाक सीमा पर जारी तनाव, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाक सेना की ओर से निरंतर सीजफायर उल्लंघन और भारी गोलीबारी पर रक्षामंत्री ने गुरूवार को पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। रक्षामंत्री अरूण जेटली ने कहा कि अगर पाकिस्तान ने फायरिंग बंद नहीं की तो उसे महंगी कीमत चुकानी होगी। रक्षा मंत्री जेटली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान हमेशा से भडकाने वाले काम करता रहा है। अगर पाक ने यह बंद नहीं किया तो उसे इसकी महंगी कीमत चुकानी होगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से बिना किसी उकसावे के किए जा रहे हमलों का सामना करने में हमारे सशस्त्र बल सराहनीय कार्य कर रहे हैं। पाकिस्तान ने अब तक कई बार सीजफायर की उल्लंघन किया है।
रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर पाकिस्तान लगातार यह दुस्साहस करता रहा, तो हमारे बल इस दुस्साहस की वह कीमत वसूलेंगे जो उसे बहुत महंगी पडेगी। पाकिस्तान अगर सीमा पर शांति चाहता है, तो उसे बेवजह की जा रही गोलीबारी बंद करनी चाहिए। इसी के साथ जेटली ने कहा कि भारत एक जिम्मेदार देश है जो कि आRमण नहीं करता। लेकिन अपने नागरिकों की सुरक्षा इसका पहला कर्तव्य है। अगर पाक शांति चाहता है तो उसे फायरिंग रोकनी होगी। जेटली ने कहा कि सेना ने पाकिस्तान की हरकत का उचित जवाब दिया है। पिछले कुछ दिनों से अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर पाक ने काफी गोलीबारी की है। इसमें कई लोगों की जानें गई हैं और संपत्ति को नुकसान हुआ है। हमारी सेना और अद्र्धसैनिक बल अपनी भूमि और जनता की रक्षा के लिए जो भी कदम उठा सकते हैं, वे उठा रहे हैं। हमारे जवान देश की रक्षा के लिए कडा जवाब दे रहे हैं। इस दिशा में बीएसएफ ने सराहनीय काम किया है। पाकिस्तान को यदि शांति चाहिए तो गोलीबारी रोकनी होगी। पाकिस्तान यह समझ लेना चाहिए कि इस तरह के आक्रमण के जो जवाब हमारी सेना से मिलेगा वह काफी प्रभावी होगा। यदि पाकिस्तान ने अपनी हरकतों को जारी रखा तो उसे मुंहतोड जवाब दिया जाएगा। पाकिस्तान की ओर से हमले किए जाते रहे तो उसे काफी भारी पडेगा और महंगी कीमत चुकानी पडेगी। पाकिस्तान को साफ तौर पर संघर्षविराम के उल्लंघनों में हमलावर है।
पाकिस्तान की मंशा फायरिंग की आड में घुसपैठ कराना है। इससे पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि सीमा पर पाक सेना द्वारा की जा रही फायरिंग का बीएसएफ माकूल जवाब दे रही है। सिंह ने कहा कि पीएम मोदी स्थिति पर नजदीक से नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को इस मुद्दे पर कुछ बोलने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बीएसएफ पाक की इस नापाक हरकत का मजबूती से जवाब दे रही है। गौरतलब है कि पाक सेना जम्मू-कश्मीर में सीमा पर लगातार फायरिंग कर रही है। अब तक पाक सेना की फायरिंग में सात लोगों की मौत हो गई और करीब 60 लोग घायल हो गए हैं। बुधवार रात को भी पाक सेना ने बीएसएफ की 60-65 चौकियों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की थी, जिससे सीमा के पास के गांवों के लोग घायल हो रहे हैं। स्थानीय लोग दहशत में जिंदगी जी रहे हैं। स्थानीय लोगों ने सुरक्षा के लिए कैम्पों में शरण ले रखी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें