प्राप्त लक्ष्यों की पूर्ति दिसंबर तक करें -कलेक्टर
पन्ना 20 अक्टूबर 14/कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने समय अवधि पत्रों की समीक्षा के दौरान बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजनता से जुडी सभी योजनाओं के प्राप्त लक्ष्य को दिसंबर तक प्राप्त कर लिया जाए। निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी तैयारियां अभी से कर ली जाए। जिन योजनाओं में आवंटन का अभाव है उनके लिए आवंटन प्राप्त करने की कार्यवाही की जाए। आवंटन मिलते ही लक्ष्य को पूर्ण कर लिया जाए। स्वरोजगार योजनाओं के लिए सभी विभाग ईमानदारीपूर्वक प्रयास करें। विभिन्न योजनाओं के प्रकरण तैयार होने के लिए शेष रह गए है उन्हें हरहाल में तैयार कर लक्ष्यपूर्ति करें। सभी संबंधित विभाग आपस में समन्वय बनाकर योजनाओं के लक्ष्यों की पूर्ति करें। लक्ष्यों की पूर्ति में कही भी कोई ऐसी कठिनाई आती है जिसके लिए कलेक्टर के माध्यम से पत्र आदि प्रेषित कराए जाने हैं वे अधिकारी बेझिझक मिलकर पत्र आदि लिखवाएं।
खण्ड संबंधी तैयारियां एक सप्ताह के अन्दर पूरी करें-कलेक्टर
पन्ना 20 अक्टूबर 14/कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने आदिम जाति कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास तथा नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे इस तरह के गरीब बच्चों का चिन्हांकन कर लें जिनके परिवारजन छोटे बच्चों के लिए गर्म कपडे नही खरीद सकते हैं। संस्थावार एवं खण्डवार सूचियां तैयार कर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं। जिससे ऐसे बच्चों को ठण्ड से बचाने के लिए गर्म वस्त्रों की व्यवस्था की जा सके। इसी प्रकार कलेक्टर ने छात्रावासों, आश्रमों, रेन बसेरा, चिकित्सालय आदि में उपयोग किए जाने वाले कपडों की धुलाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अभी से कम्बल, रजाई, चद्दर, गद्दे आदि को सुव्यवस्थित किया जाए। जिससे ठण्ड में किसी भी तरह की असुविधा किसी न हो।
स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी-कलेक्टर
पन्ना 20 अक्टूबर 14/कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए है कि सभी गर्भवती महिलाओं एवं जन्म लेने वाले बच्चों का आॅनलाईन पंजीयन अनिवार्य रूप से कराए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले मौसम में निमोनिया और डायरिया की बीमारी के प्रभावी रोकथाम की तैयारी होनी चाहिए। जिले में इन बीमारियों से किसी की भी मौत नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खण्ड स्तर, तहसील स्तर एवं ग्रामीण स्तर पर स्थापित स्वास्थ्य केन्द्रों में भण्डारित दवा का समय पर आवश्यकता अनुसार वितरण किया जाना चाहिए। कोई भी एक्सपायरी दवा केन्द्रों में भण्डारित न रहे। आयरन एवं बीटामिन की दवाएं लोगों को शत प्रतिशत वितरित की जाए। यह दवाएं एक्सपायर न हो। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में अभियान चलाकर पूरे जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक औषधियों का भण्डारण कराया जाए। इस दौरान जो भी एक्सपायरी औषधियां केन्द्रों में मिले उन्हें वहां से हटा दिया जाए। केन्द्रों में कार्य करने वाले आमले को निर्देश दिए जाए कि वे दवाओं का वितरण निरंतर करें। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।
एकीकृत जलग्रहण में क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम के तहत 10.34 लाख स्वीकृत
पन्ना 20 अक्टूबर 14/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत चन्द्रशेखर शुक्ला द्वारा एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम के तहत ग्राम उडकी में खेत तालाब, मेढ बंधान के लिए 6 लाख 36 हजार रूपये, ग्राम मकरी कुठार में खेत तालाब, मेढ बंधान के लिए 3 लाख 22 हजार रूपये तथा ग्राम बिलखुरा में मेढबंधान के लिए 76 हजार रूपये की स्वीकृति दी है।
आम निर्वाचन के लिए स्टेण्डिंग कमेटी गठित
पन्ना 20 अक्टूबर 14/मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के पालन में नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 के लिए स्टेण्डिंग कमेटी गठित की गई है। जिसमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा अध्यक्ष रहेंगे। पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, समस्त तहसीलदार, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी जिला पन्ना सदस्य रहेंगे। अशासकीय सदस्यों में अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय कांगेे्रस, अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रवादी कांग्रेस, सचिव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, सचिव माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी अध्यक्ष समाजवादी पार्टी जिला पन्ना सदस्य रहेंगे।
नगरीय निकाय के आम निर्वाचन हेतु सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करें
पन्ना 20 अक्टूबर 14/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) ने बताया है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 20 अक्टूबर के बाद कभी भी निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की जा सकती है। उन्होेंने निर्वाचन से जुडे सभी संबंधित अधिकारियों से कहा है कि विषयवार दायित्व सौंपे गए थे किन्तु आपके द्वारा अभी तक सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन से संबंधित जानकारी प्रस्तुत नही की गई है और न ही कोई कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत की गई है। कार्यालय के एक कर्मचारी को उक्त कार्य सम्पादन के लिए आदेशित करते हुए उसका नाम, पद एवं मोबाईल नम्बर सूचित करें। साथ ही उक्त कर्मचारी को निर्देशित किया जाए कि वह निरंतर स्थानीय निर्वाचन कार्यालय के सम्पर्क में रहकर संबंधित डाक प्राप्त करे एवं डाक प्राप्ति के बाद उस पर कार्यवाही कराकर इस कार्यालय से पत्र जावक कराकर प्रत्येक पत्र की एक प्रति इस कार्यालय की सामान्य शाखा में जमा कराएं। निर्वाचन से संबंधित कार्यो के लिए कार्ययोजना बनाकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर के माध्यम से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को अविलंब प्रस्तुत करते हुए उसकी प्रति स्थानीय निर्वाचन कार्यालय में जमा कराएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें