जिले को दीवाली का उपहार-शीघ्र होगा रेल लाईन के लिए भूअर्जन, रेलवे लाईन के लिए भूअर्जन की कार्यवाही शीघ्र होगी-कलेक्टर
पन्ना 21 अक्टूबर 14/ललितपुर, सिंगरौली रेलवे लाईन का कार्य पन्ना जिले में प्रारंभ होने की तैयारियां शुरू हो गई है। इसके लिए रेलवे विभाग ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। इस संबंध में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने बताया कि पन्ना जिले को ललितपुर, सिंगरौली रेलवे लाईन का लाभ देने के लिए लगातार हो रहे प्रयासों को अच्छी सफलता मिल रही है। रेलवे विभाग के पश्चिम मध्य क्षेत्र के डिप्टी चीफ इन्जीनियर ने 18 अक्टूबर को पत्र भेजकर पन्ना जिले के 23 गांव में भूअर्जन के लिए आवश्यक नक्शे तथा खसरे की प्रति उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। इस पत्र पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए एसडीएम पन्ना को देवेन्द्रनगर तथा पन्ना तहसील के शामिल 23 गांव के खसरे नक्शे तत्काल रेलवे विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस कार्य की मानीटरिंग की जिम्मेदारी एडीएम पन्ना को सौंपी गई है। कलेक्टर ने बताया कि रेवले विभाग ने पन्ना, विक्रमपुरकला, गोविन्दपुर, जमुनहाईकला, बसारी, देवेन्द्रनगर, राजापुर, रतगवां, सुन्दरा, बांध, बसतरा, अतरोराखुर्द, कटरा, देवपुर, जमुनहाई खुर्द, मुटवाकला, बडवारा, गुखौर, कलपा, मढा, खमरेही, सुकुलगवा तथा इटौराखुर्द गांव के खसरे एवं नक्शे की मांग की है। इन गांव में होकर पन्ना से सतना तक की ब्राडगेज की रेलवे लाईन का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ साथ पन्ना से खजुराहो तक की रेलवे लाईन का निर्माण होगा। इसका प्रारंभिक सर्वेक्षण रेलवे विभाग द्वारा करके गांव चिंन्हित कर लिए गए हैं। मार्ग का निर्धारण करने के बाद प्रस्तावित गांव से रेलवे लाईन के लिए भूअर्जन की कार्यवाही की जाएगी। भूअर्जन के साथ ही जिले में रेलवे लाईन का सपना साकार हो जाएगा।
स्वच्छ मध्य प्रदेश अभियान 19 नवंबर तक
पन्ना 21 अक्टूबर 14/प्रदेशभर में चलाए जा रहे स्वच्छ मध्य प्रदेश अभियान का समापन 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस पर समारोहपूर्वक किया जाएगा। इस संबंध में प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार 25 सितंबर से प्रारंभ किए गए स्वच्छ मध्य प्रदेश अभियान के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत समुदाय की स्वच्छता हेतु क्षमता वृद्धि का कार्यक्रम 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इसके उपरांत एक नवंबर से 12 नवंबर तक स्वच्छता के लिए समुदायिक पहल प्रारंभ की जाएगी। इसके तहत निगरानी समितियों का गठन, कार्ययोजना का निर्माण, ग्रामों में मिस्त्री नम्बर एक, प्रतिस्पद्र्धा का आयोजन, ग्रामों में शौचालय निर्माण के दौरान आवश्यक जानकारियों के लिए क्षेत्र का भ्रमण एवं अवलोकन, ग्रामीण सफाई अभियान, सुरक्षित पेयजल, समुदाय में बैठक का असुरक्षित पेयजल से होने वाली बीमारियों की जानकारी, पेयजल के सुरक्षित स्त्रोतों तथा पेयजल के सुरक्षित भरण एवं रखरखाव तथा पेयजल स्त्रोतों की सफाई के संबंध में जानकारी देने का कार्य 12 नवंबर तक किया जाएगा। अभियान के तहत गंदगी और शर्म से छुटकारा दिलाने के लिए 13 नवंबर से 19 नवंबर तक कार्यक्रम चलाए जाएंगे। जिसके तहत ग्राम में शौचालय निर्माण, नियमित शौचालयों का उपयोग के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जाएगा। विश्व शौचालय दिवस 19 नवंबर को समारोहपूर्वक स्वच्छ मध्य प्रदेश अभियान का समापन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला एवं जनपद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में अभियान के अन्तर्गत श्रेष्ठ कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारी, पंचायत पदाधिकारी, स्वच्छता दूत एवं मैदानी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। जिले में शौचालयों की उपलब्धता एवं उपयोगिता की स्थिति का प्रकाशन होगा।
कार्यालयों को स्वच्छ तथा व्यवस्थित रखें-कलेक्टर
पन्ना 21 अक्टूबर 14/कलेक्टर आर.के. मिश्रा द्वारा समय अवधि पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विभागीय कार्यालयों के साथ-साथ अपने आस पास भी स्वच्छता पर ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि कार्यालय के अभी अभिलेख व्यवस्थित रखें। नस्तियों तथा अन्य अभिलेखों का विधिवत संधारण करें। कार्यालय में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। कार्यालय परिसर में भी नियमित रूप से साफ सफाई कराएं। कार्यालय के अनुपयोगी उपकरणों एवं अभिलेखों का शासन के निर्धारित मापदण्डों के अनुसार अपलेखन कराएं। अनुपयोगी वाहनों की नियमानुसार नीलामी कराएं। आगामी दिनों में कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर साफ सफाई देखी जाएगी। साफ सफाई के लिए प्रत्येक कार्यालय प्रमुख अपने मैदानी अमले को निर्देश दें कि वे कार्यालयों के साथ साथ एवं अपने क्षेत्र की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। वरिष्ठ अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्यालयों का समय समय पर निरीक्षण करें। बैठक में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला सहित सभी कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे।
आतिशबाजी की दुकानों के लिए निर्धारित स्थानों पर अग्निशमन यंत्र रखें
पन्ना 21 अक्टूबर 14/दीपावली के पर्व पर लगाए जाने वाली आतिशबाजी एवं पटाखों की दुकानों के लिए निर्धारित स्थान पर अनिवार्य रूप से अग्निशमन यंत्र रखे जाएं। इस आशय के निर्देश अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जिले की नगरपालिका एवं नगर पंचायतों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि त्यौहार के अवसर पर जिन लोगों को आतिशबाजी एवं पटाखों की दुकान खोलने के लिए अस्थाई लाइसेन्स दिए गए हैं उन्हें एक निश्चित स्थान पर ही दुकान लगाने की अनुमति दी जाए। आतिशबाजी की दुकानों को सुरक्षित तथा अज्वलनशील सामग्री से बने शेडों में ही लगाए जाएं। दुकानें तीन तीन मीटर की दूरी पर संरक्षित स्थल पर ही लगाई जाएं। दुकानें एक दूसरे के सामने न लगाई जाएं। दुकानों तथा परिसर में प्रकाश के लिए तेल, लेम्प, गैस लेम्प तथा बिजली के खुले तारों का उपयोग न किया जाए। दुकान लगाने वाले स्थान के 50 मीटर के अन्दर किसी भी प्रकार की आतिशबाजी का प्रदर्शन नही किया जाए।
वाटर शेड समितियों के लिए 10.45 लाख स्वीकृत
पन्ना 21 अक्टूबर 14/जनपद पंचायत पन्ना के अन्तर्गत आने वाली 15 वाटर शेड समितियों के लिए प्रशासनिक मद में 10 लाख 45 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत चन्द्रशेखर शुक्ला द्वारा दी गई स्वीकृति में माइक्रो वाटर शेड ग्राम पाठा के लिए 15 हजार, गुडहा, खिरवा, बंगला, सिरस्वाहा, भमका, धरमपुर (सिरसा) बढगडीखुर्द, हाटूपुर, दमचुआ, खम्हरिया, धनौजा, गजना और लुहरहाई के लिए 75-75 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार ग्राम बडेरा के लिए 55 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।
मंत्री सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले आज आएंगी पन्ना
पन्ना 21 अक्टूबर 14/सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, उद्यानिकी, तथा खाद्य प्रसंस्करण, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, विधि विधायी कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग 22 अक्टूबर को प्रातः 6.45 बजे सतना से प्रस्थान कर प्रातः 8.15 बजे पन्ना पहुचेंगी।
प्रत्येक सुपरवाईजर 5 माॅडल आंगनवाडी केन्द्र तैयार करें-कलेक्टर
- आंगनवाडी केन्द्रों को बच्चों के आकर्षण का केन्द्र बनाए-कलेक्टर
पन्ना 21 अक्टूबर 14/आईपीडीपी सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भ्रमण के दौरान आंगनवाडी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति आशा के अनुरूप नही पाई जाती है। सभी सुपरवाईजर नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण कर आंगनवाडी की सेवाओं में गुणात्मक सुधार करें। अपने अपने क्षेत्र में अगले तीन माह में 5-5 माॅडल आंगनवाडी केन्द्र विकसित करें। आंगनवाडी केन्द्रों को बच्चों के आकर्षण का केन्द्र बनाएं। इन्हें आकर्षक बनाने में स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा आमजनता का भी सहयोग प्राप्त करें। बच्चों की माताओं से आंगनवाडी कार्यकर्ता के साथ साथ सुपरवाईजर भी सतत सम्पर्क में रहकर उन्हें दी जा रही सेवाओं की जानकारी दें। कलेक्टर ने कहा कि आंगनवाडी को आकर्षक बनाने के लिए उसमें अच्छे चित्र, नारे, मनोरंजक सामग्री प्रदर्शित कराएं। आंगनवाडी केन्द्रों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। बच्चों के हांथ नियमित रूप से धुलवाएं। आंगनवाडी केन्द्र में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें। सभी सुपरवाईजर नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण करें। आंगनवाडी केन्द्रों की व्यवस्थाओं में सुधार न होने पर कडी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में किशोरी क्लब गठित करें। इनकी बैठकें आयोजित करके किशोरियों के नियमित सम्पर्क में रहें। उन्हें आयरन की गोली तथा अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं आशा कार्यकर्ता के माध्यम से उपलब्ध कराएं। इनके सहयोग से आंगनवाडी केन्द्र के बच्चों के स्वास्थ्य की निगरानी करें। कलेक्टर ने कहा कि कुपोषण पर नियंत्रण के लिए कई उपाय किए गए हैं। इसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। कुपोषित बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती कराने के साथ उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी रखें। जो बच्चे पोषित है उनका भी पोषण स्तर बनाए रखने पर विशेष ध्यान रखें। आमजनता को विश्वास में लेकर बच्चों तथा महिलाओं की स्वास्थ्य रक्षा के कार्य करें। नियमित निगरानी से ही यह संभव हो पाएगा। स्वच्छता अभियान के तहत सभी आंगनवाडी केन्द्रों में एक से 19 नवंबर तक बाल स्वच्छता कार्यक्रम तथा आंगनवाडी चलो अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए शासन द्वारा निर्धारित समस्त कार्यवाहियां सुनिश्चित करें। प्रत्येक दिन आंगनवाडी में कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित करें। इससे जुडी कार्यकर्ताओं को परियोजना स्तर पर प्रशिक्षण दें। कलेक्टर ने पोषण आहार के वितरण, स्नेह शिविर, बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण, आंगनवाडी भवनों के निर्माण के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री मंगले सिंह ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शाहनगर तथा अजयगढ के कुछ गांव में टीकाकरण में कठिनाई आ रही है। इसे दूर करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सहयोग से विशेष प्रयास किए जाएंगे। बैठक में महिला सशक्तिकरण अधिकारी नयन सिंह, सभी परियोजना अधिकारी तथा पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में 82 आवेदन पत्रों में हुई सुनवाई
पन्ना 21 अक्टूबर 14/आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए हर सप्ताह जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर आर.के. मिश्रा तथा अपर कलेक्टर विकास चन्द्रशेखर शुक्ला ने आमजनता से प्राप्त 82 आवेदन पत्रों में जनसुनवाई की। कलेक्टर ने जनसुनवाई में आमजनता से प्राप्त पेंशन, गरीबी रेखा की सूची में नाम जोडने, राहत राशि के भुगतान, उपचार सहायता, विधवा तथा विकलांग पेंशन, सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर सुनवाई की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों को 10 दिवस में निराकृत कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सभी कार्यालय प्रमुख कार्यालय में पृथक से पंजी बनाकर जनसुनवाई के आवेदन पत्र दर्ज कराएं। इनके निराकरण का प्रतिवेदन कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें