पर्सन ऑफ इंडियन ओरिजिन (PIO) कार्डधारकों को भारत का आजीवन वीजा देने का वादा केंद्र सरकार ने पूरा कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वॉयर पर संबोधन के दौरान यह ऐलान किया था. पहले PIO कार्डधारकों को सिर्फ 15 साल के लिए वीजा मिलता था. इस संबंध में सरकार की ओर से 30 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी कर दी गई. प्रधानमंत्री ने अमेरिका दौरे पर वीजा संबंधी जो घोषणाएं की थीं, केंद्र सरकार उन्हें पूरा करने में जुट गई है. अब पीआईओ कार्डधारकों को वीजा के लिए पुलिस थाने में हाजिरी लगाने की जरूरत नहीं होगी. इस संबंध में गृह मंत्रालय ने नए निर्देश जारी कर दिए हैं. नए निर्देशों के मुताबिक, 180 से ज्यादा दिनों के लिए भारत आए कार्डधारक को किसी पुलिस स्टेशन में हाजिरी लगाने की जरूरत नहीं होगी.
दूतावासों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि अपवाद की स्थिति को छोड़कर सभी अमेरिकी नागरिकों को आसानी से 10 साल के लिए वीजा मिले. अमेरिकी पर्यटकों के लिए 'आगमन पर वीजा' की व्यवस्था की तैयारी भी चल रही है. बताया जा रहा है कि इसी महीने इस व्यवस्था को भी अमली जामा पहनाया जा सकता है. गृह मंत्रालय एक नई योजना पर काम कर रहा है जिसके तहत पीआईओ और ओसीआई योजनाओं को एक कर दिया जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें