महाराष्ट्र में आगामी 15 अक्टूबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज रायगढ़ से अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की. राहुल ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन और चीनी सैनिकों की घुसपैठ के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा. राहुल ने मोदी के तूफानी प्रचार अभियान के चार दिन बाद महाराष्ट्र में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की. राहुल ने सिलसिलेवार ढंग से पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ दिन पहले मोदी को अमेरिका जाना था. अमेरिका ने उनसे कहा कि हमें अपनी दवाई हिंदुस्तान में बेचनी है. आप इजाजत दीजिए. इसके बाद गरीब लोग जो दवाई खाते हैं, वह महंगी कर दी गई. कैंसर की आठ हजार की दवाई एक लाख से ज्यादा की हो गई है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पीएम जी ने पाकिस्तान और चीन की बात खूब की थी. कुछ समय पहले चीन के राष्ट्रपति यहां आए थे. हिंदुस्तान की हिस्ट्री में पहली बार ऐसा हुआ है एक तरफ हमारे पीएम चीन के राष्ट्रपति के साथ झूला झूल रहे हैं और दूसरी तरफ लद्दाख में हजारों चीन के सिपाही हमारे देश के अंदर घुसे पड़े थे. पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन पर राहुल ने कहा कि पिछले कई दिनों से पाकिस्तान हमारे ऊपर हमला कर रहा है. हमारे लोग मर रहे हैं. चुनाव के समय कहा था कि अगर मैं पीएम बनूंगा तो पाकिस्तान और चीन कुछ नहीं कहेगा. कहना आसान होता है, करना अलग होता है. राहुल ने कहा कि मोदी की मार्केटिंग अच्छी है. झाड़ू लगाते हैं तो पूरे हिंदुस्तान में दिखाई देता है, मगर चीन की सेना जब अंदर आती है तो शांति होती है. किसी को सुनाई नहीं देता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें