उद्यमिता विकास प्रषिक्षण कार्यक्रम 15 से
राजगढ 07 अक्टूबर,2014 अपना स्वयं का उद्यम प्रारंभ करने के इच्छुक युवक/युवतियों के मार्गदर्षन हेतु जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र राजगढ द्वारा प्रायोजित 6 सप्ताह का निःषुल्क उद्यमिता विकास प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन उद्यमिता विकास केन्द्र म प्र सेडमैप राजगढ द्वारा 15 अक्टूबर 2014 से पचोर,नरसिंहगढ,जीरापुर व जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र राजगढ में प्रारंभ किया जा रहा है। इस आषय की जानकारी में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि जो व्यक्ति महिला/पुरूष जो बैंक या किसी वित्तीय संस्था से ऋण लेकर अपना स्वयं का उद्यम प्रारम्भ करना चाहता हो । न्यूनतम 10 वीं पास हो तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो । जो व्यक्ति स्वयं का उद्योग/सेवा प्रारम्भ करना चाहता हो और स्वयं के उद्योग हेतु अपनी ओर से कुछ धनराषि अंषदान लगा सकने में सक्षम हो । मेहनती लगनषील व महत्वांकांक्षी हो तथा कुछ करना चाहता हो । जिनमें अनुभव की कमी हो । जानकारी का अभाव हो तथा जिनको मार्गदर्षन उपलब्ध नहीं हो पाया हो । ऐसे व्यक्तियों के लिए यह प्रषिक्षण कार्यक्रम बेहद लाभदायी साबित होगा । प्रषिक्षण के दौरान उद्यम का चयन,स्थापना की प्रक्रिया, उपलब्ध षासकीय सुविधाएं,बैंको से ऋण प्राप्ति की प्रक्रिया,उद्यमषील व्यक्तियों के लिये संचालित ष्षासकीय ऋण योजनाओं की जानकारी तथा अन्य बहुत ही उपयोगी जानकारी/मार्गदर्षन उपलब्ध कराया जायेगा । इच्छुक व्यक्ति अपना नाम,पिता का नाम, पता,मोबाइल नंबर,फोटो,षैक्षणिक योग्यता,जन्म तिथि,अनुभव आदि की जानकारी के साथ निर्धारित आवेदन पत्र में 13 अक्टूबर,2014 तक अपना आवेदन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र राजगढ में जमा कर सकते हैं । चयन हेतु साक्षात्कार 14 अक्टूबर,2014 को जिला व्यापार एवं उधोग केन्द्र राजगढ में दोपहर 12 बजे से होगा । चयन सूची उसी कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जाएगी तथा 15 अक्टूबर,2014 से प्रषिक्षण प्रारंभ कर दिया जायेगा । उक्त प्रषिक्षण कार्यक्रम में आरक्षण महिला वर्ग के लिये रहेगा । इच्छुक आवेदक विस्तृत जानकारी हेतु जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र राजगढ में या सेडमैप कार्यक्रम समन्वयक से मोबाइल नंबर 98272 13121 एवं 8435860450 पर सम्पर्क कर सकते हैं !
अंतराष्ट्रीय विष्व हाथ धुलाई दिवस 15 को, आंगनवाडी केन्द स्तर पर आयोजित होगी गतिविधियां
राजगढ 7 अक्टूबर,2014 जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को बढवा देने 19 नवम्बर 2014 तक स्वच्छ मध्यप्रदेष अभियान का आयोजन प्रदेष के साथ साथ क्रियान्वयन किया जा रहा है । अभियान के दौरान 15 अक्टूबर 2014 को विष्व हाथ धुलाई दिवस का आयोजन भी किया जाएगा । कलेक्टर श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा ने जिले के समस्त परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना को निर्देषित किया है कि विष्व हाथ धुलाई दिवस पर 15 अक्टूबर 2014 को आंगनबवाडी केन्द्रों पर जागरूकता गतिविधियों का आयोजन करें । इस दिन आंबनवाडी केन्द्र पर बच्चों/किषोरियों/गर्भवती महिलाओं और जनसमुदाय को आमंत्रित करें । उन्हें साबुन से हाथ धुलाई,व्यक्तिगत साफ-सफाई,बच्चों के मल का सुरक्षित निपटान,पेयजल की स्वच्छता,कुडे-कचरे व गंदे पानी के सुरक्षित प्रबंधन के बारे में बताया जाए । उन्हें असुरक्षित पेयजल से होने वाली बीमारियों,पेयजल के सुरक्षित स्त्रोतों तथा पेयजल के सुरक्षित भरण एव रख-रखाव तथा पेयजल स्त्रोतो की सफाई के बारे में जानकारी दी जाए । उन्हें व्यक्तिगत साफ सफाई,स्वच्छता,समय-समय पर साबुन से हाथ धोने की आदतों को नियमित अपनाने के लिए प्रेरित करें । उनके समक्ष साबुन से हाथ धुलाई की प्रक्रिया का प्रदर्षन किया जाए । उन्होंने निर्देषित किया कि आगनवाडी केन्द्रों के हितग्राहियों को भोजन पकाने से पहले,भोजन परोसने से पहले,भोजन करने से पहले,षिषु को खना खिलाने के पहले,षौच करने के बाद,षिषु का मल धुलवाने/साफ करने के बाद तथा आंगनवाडी केन्द्र आने वाले सभी बच्चों के हाथ साबुन से नियमित धुलवाएं जाएं ।
आर्थिक सहायता स्वीकृत
राजगढ 07 अक्टूबर,2014 मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजनान्तर्गत कलेक्टर श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा द्वारा बालौडी के श्री षिवसिंह काछी को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है । श्री षिवसिंह के पुत्र पवन की मृत्यु थ्रेसर से फसल निकालते समय करंट लगने मृत्यु हो गई थी ।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना को और बेहतर बनाने विकासखण्ड और नगर बनेंगे जोन इकाई
- सुविधायुक्त तीर्थ यात्रा संपन्न कराने जिले से जाएगा एक राजपत्रित अधिकारी
राजगढ 07 अक्टूबर,2014 मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना को और अधिक बेहतर बनाने राज्य ष्षासन द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं एवं इनमें पांच बिन्दु और ष्षामिल किए गए हैं । लिए गए निर्णयों के अनुसार योजना में अब जिलों में विकसखण्ड और नगरों में जोन ईकाई बनाया जाएगा । जिला स्तर से प्रत्येक ट्रेन में तीर्थ यात्रियों के साथ एक राजपत्रित अधिकारी जाएगा । वह तीर्थ यात्रियों की सुविधाजनक तीर्थ यात्रा एवं दर्षन सुनिष्चित करने के साथ-साथ यात्रियों से फीड बैक प्राप्त करेगा और यात्रा पूर्ण होने पर तीर्थ यात्रा का प्रतिवेदन भी देगा । इस आषय की जानकारी में कलेक्टर श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा ने बताया कि राज्य ष्षासन के निर्णय के अनुक्रम में जिले में कोई भी ऐसा तीर्थ यात्री जो पहले मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना का लाभ ले चुका है। वह दोबारा योजनान्तर्गत लाभ नही ले सके,के लिए डाटाबेस तैयार किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना में राजस्थान के जैसलमेर स्थित श्री रामदेवरा को भी ष्षामिल किया गया है ।
निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर एक नोटिस
राजगढ 07 अक्टूबर,2014 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन श्री आनन्द कुमार षर्मा द्वारा सहायक षिक्षक बालक प्राथमिक विद्यालय गिन्दोरहाट के श्री सुनील षर्मा को प्रषिक्षण में अनुपस्थित रहने एवं दावे आपत्ति प्रारूप प्रकाषन में लापरवाही करने के कारण समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने नोटिस जारी किया गया है । समय सीमा में जवाब प्रस्तुत नही करने पर उक्त षिक्षक को उसके विरूद्ध अनुषासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है ।
शासकीय हाईस्कूल बैरसिया के प्राचार्य के विरूद्व होगी अनुषासनात्मक कार्रवाई, दो निलंबित
- पूरक परीक्षा में उपस्थित छात्रा को अनुपस्थित बताने का मामला
- आवेदिका ने की थी जनसुनवाई में षिकायत
राजगढ 07 अक्टूबर,2014 गए माह जनसुनवाई में ष्षासकीय हाईस्कूल बैरसिया नरसिंहगढ परीक्षा केन्द्र में अंगे्रजी विषय की पूरक परीक्षा में उपस्थित रहने के बाद भी अनुपस्थित दर्ज करने की कुमारी पिंकी वर्मा की षिकायत जांच उपरान्त सही पाए जाने पर कलेक्टर श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा द्वारा परीक्षा केन्द्र के पर्यवेक्षक कुमारी टीना नागर एव श्री प्रदीप गुप्ता को निलंबित करने के निर्देष दिए गए हैं । इसके साथ ही उन्होंने प्राचार्य श्री के.वी.सक्सेना के विरूद्ध अनुषासनात्मक कार्रवाई करने लोक षिक्षण संचालनालय भोपाल को प्रस्तावित किया है । इस आषय की जानकारी में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला षिक्षा अधिकारी श्रीमति अंजली ष्षाह ने बताया कि कुमारी पिंकी द्वारा जनसुनवाई में की गई षिकायत की जांच कलेक्टर श्री षर्मा के निर्देष पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी नरसिंहगढ द्वारा की गई । प्रभारी जिला षिक्षा अधिकारी ने बताया कि इसके अतिरिक्त ष्षासकीय हाई स्कूल बैरसिया नरसिंहगढ के प्राचार्य श्री सक्सेना के विरू़द्ध संस्था की महिला षिक्षिकों द्वारा की गई षिकायत के मद्देनजर जिला षिक्षा कार्यालय द्वारा कन्या उ.मा.विद्यालय की प्राचार्य सुश्री चित्रा व्यास द्वारा कराई गई थी । उक्त जांच में भी श्री सक्सेना दोषी पाए गए थे !
जनसुनवाई में आए 67 आवेदन, मानसिक निःषक्त मांगीलाल का उपचार होगा, एम वाय अस्पताल में
राजगढ 07 अक्टूबर,2014 कलेक्टर श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामीण एवं नगरीय अंचल से आए 67 आवेदकों की रू-ब-रू सुनवाई जिला कार्यालय में जनसुवाई कार्यक्रम के दौरान की गई । आवेदकों में रास्ता विवाद,आर्थिक सहायता एवं उपचार हेतु सहायता के आवेदक षामिल थे । जनसुनवाई में तलेन के 5-6 वर्ष के मानसिक निःषक्त मांगीलाल के उपचार के लिए आर्थिक सहायता हेतु उसके पिता श्री प्रभुदयाल द्वारा आवेदन कलेक्टर श्री ष्षर्मा के समक्ष प्रस्तुत किया गया । उन्होंने मांगीलाल का उपचार राज्य बीमारी सहायता निधि से कराने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देषित किया । साथ ही उन्होंने मानसिक निःषक्त मांगीलाल को निःषक्त पेंषन स्वीकृत करने हेतु आवष्यक प्रमाण पत्र भी बनाए जाने हेतु संबंधित को निर्देष दिए गए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें