रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह मध्य प्रदेश में 2020 तक बिजली, कोयला, सीमेंट व दूरसंचार क्षेत्रों में 60,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी ने गुरुवार को राज्य सरकार के विशाल निवेशक सम्मेलन में कहा कि समूह ने पिछले पांच साल में राज्य में चार महत्वपूर्ण क्षेत्रों, कोयला, बिजली, सीमेंट व दूरसंचार में निवेश किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में इन चार महत्वपूर्ण क्षेत्रों में समूह का निवेश 30,000 करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है और उनका समूह राज्य में सबसे बड़े निवेशकों में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेक इन इंडिया' के आह्वान पर अंबानी ने कहा कि 'हम सिर्फ मेक इन इंडिया नहीं, बल्कि मेक इन मध्य प्रदेश के लिए आगे बढ़ेंगे।'
अंबानी ने कहा कि हम 2020 तक राज्य में इन चार महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपना निवेश दोगुना कर 30,000 से 60,000 करोड़ रुपये करेेंगे। उन्होंने कहा कि हम मध्य प्रदेश के साथ भागीदारी करने को प्रतिबद्ध हैं ताकि यह देश का प्रमुख औद्योगिक राज्य बन सके। उन्होंने कहा कि राज्य में उनके कारोबार में इस समय 25,000 लोगों को रोजगार मिला है। अंबानी ने कहा कि 'हमारा मध्य प्रदेश के लोगों के लिए गहन सामाजिक दायित्व कार्यक्रम भी चल रहा है, जिसके तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, पशुपालन व अन्य क्षेत्र के काम किए जा रहे हैं। ' उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में पिछले 10 साल में मध्य प्रदेश एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें