प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि राजनीतिक पंडित एक बार फिर गलत साबित होंगे और महाराष्ट्र में त्रिशंकु विधानसभा बनने के पूर्वानुमानों के बावजूद बीजेपी बहुमत हासिल करेगी। मोदी ने मंगलवार शाम नागपुर के कस्तूरचंद पार्क में रैली को संबोधित करते हुए कहा, अगर राजनीतिक पंडित एक बार फिर गलत साबित होंगे, तो मुझे दुख होगा। लोकसभा चुनावों से पहले पंडितों ने कहा था कि बीजेपी को 120 सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा था कि मोदी नए हैं और गुजरात के बाहर उन्हें कोई नहीं जानता।
पीएम मोदी ने कहा, लेकिन बीजेपी ने अकेले 282 सीटें प्राप्त कीं और सहयोगियों के साथ 300 के आंकड़े को पार किया। सभी पंडित गलत साबित हुए। उनकी गिनती बेकार रही, क्योंकि उन्होंने पुराने मानदंडों का इस्तेमाल किया। मोदी ने कहा, इस बार भी पंडित कह रहे हैं कि त्रिशंकु विधानसभा होगी। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि अगर आपके पास वक्त है, तो महाराष्ट्र में मेरी रैलियों में उमड़ती भीड़ और लोगों के उत्साह को देखें।
उन्होंने कहा, महाराष्ट्र के इतिहास में यह अभूतपूर्व चुनाव होगा और बीजेपी पूर्ण बहुमत से जीतेगी। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने लोगों को घोटालों का महाराष्ट्र दिया, वहीं बीजेपी कौशल का महाराष्ट्र देगी, जहां कौशल विकास से युवाओं को नौकरी मिलेगी। उन्होंने कहा, मैं केंद्र-राज्यों के रिश्तों को परिभाषित करने के लिए टीम इंडिया की भावना चाहता हूं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों को टीम के तौर पर काम करना चाहिए, जहां राज्यों की आवाज सुनी जाए। मैं इस तरह की विकास की यात्रा चाहता हूं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का सपना है कि 2022 तक सभी के पास घर हो। मोदी ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष देवेंद्र फडणवीस की सक्रिय जनसेवक कहकर तारीफ की, तो सांसद हंसराज अहीर द्वारा कोयला घोटाले को सामने लाने में किए गए प्रयासों की भी सराहना की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें