प्रदेश के गांव गांव में उद्योगों का जाल बिछाया जाएगा - मुख्यमंत्री
मेरा सकंल्प है कि मध्यप्रदेष के प्रत्येक युवा को रोजगार प्राप्त हो मध्यप्रदेष कृषि उत्पादन में तो देष मे प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है अब औद्योगिक विकास एवं रोजगार के अवसर में भी प्रदेष को अब्बल बनाना है इस संकल्प को पूरा करने के लिए प्रदेष के गांव - गांव में लघु मध्यम और बड़े उद्योगो का जाल बिछाया जाएगा उक्त उद्गार मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान ने आज सीहोर जिले की बुदनी तहसील में स्थित ट्राईडेन्ट समूह की 1600 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित टेरी टाॅवल इकाई के शुभांरभ तथा 2400 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले संयुक्त टेक्सटाइल परियोजना के षिलान्यास पर व्यक्त किए उन्होने कहा कि प्रदेष में औद्याोगिक निवेष के लिए पूर्णतः सकारात्मक माहौल निर्मित हो चुका है कल से इंदौर में आयोजित होने जा रही ग्लोबल इन्वेसटर समिट में 28 से अधिक देषो के प्रतिनिधि तथा देष के सभी बड़े उद्योगिक घराने सम्मिलित हो रहे है निष्चित ही मध्यप्रदेष शीघ्र ही देष ही नही दुनिया का सबसे विकसित प्रदेष बनेगा । ट्राईडेन्ट समूह के चेयरमेन श्री राजेन्द्र गुप्ता ने कार्यक्रम में कंपनी की योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रारंभ होने जा रही टैरी टाॅवल इकाई विष्व की सबसे बड़ी टैरी टाॅवल इकाई है जिसमें लगभग 6000 लोगो को रोजगार मिला हुआ है उन्होने बताया की 2400 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने जा रही संयुक्त टेक्सटाइल्स परियोजना से लगभग 8000 हजार लोगो को रोजगार की प्राप्ति होने के साथ - साथ क्षेत्र का संर्वागीण विकास भी होगा । श्री गुप्ता ने मुख्यमंत्री जी के प्रेरित करने पर विद्यालयो में बालिका शौचालयो के निर्माण हेतु 21 लाख रूपये की राषि का चेक भेंट करते हुए कहाॅ कि मुख्यमंत्री श्री चैहान की ‘‘ सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय’’ नीति के चलते प्रदेष का चहुॅमुखी विकास हो रहा है तथा प्रदेष में औद्योगिक निवेष का भी सकारात्मक माहौल बना है । कार्यक्रम में देष के प्रख्यात गायक श्री नितिन मुकेष की प्रस्तुति ‘‘ आदमी हॅू आदमी से प्यार करता हॅू ’’ का अंतरा ‘‘ मैं बसाना चाहता हॅू स्वर्ग धरती पर आदमी जिसमें रहे आदमी बनकर ’’ मुख्यमंत्री श्री चैहान ने गाते हुए कहा कि इस गीत की यह पंक्तियाॅ मेरे लिए मंत्र है मेरे जीवन का उद्वेष्य इन पंक्तियों में परिलक्षित होता है । कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह , मार्कफेड अध्यक्ष श्री रमाकांत भार्गव , जिला पंचायत अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र चैहान, म.प्र.वे.हा.कां. के पूर्व अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री गुरूप्रसाद शर्मा सहित अन्य जन प्रतिनिधि सचिव श्री अरूण भट्ट , कलेक्टर डाॅ. सुदामा खांडे , एस.पी. डाॅ. रमन सिंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें