लखनऊ । 0 से 6 आयु वर्ग के सभी बच्चों को कुपोषण की भयावाह स्थितियों से बचाने के लिए उत्तर प्रदेश फोर्सेस द्वारा सेव द चिल्ड्रेन के सहयोग में 3 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला होटल बेबियन इन, लखनऊ में सम्पन्न हुई जिसमें कुपोषण पर कार्य कर रही 17 जनपदों के स्वयं सेवी संगठनों के 37 प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए उत्तर प्रदेश फोर्सेस नेटवर्क के साथी रमेश भैया ने बताया कि पूरे प्रदेश में बच्चें के मुददो पर कार्य करने वाली अन्य संस्थाओं को जोड़ कर राज्यब्यापी जनभागिदारी के माध्यम से कुपोषण को दूर करने का मुहिम चलाया जायेगा। जिससे कि राज्य में कुपोषित बच्चों की संख्या पर अंकुश लगाया जा सके।
सेव द चिल्ड्रेन के प्रतिनिधि श्री सुनील कुमार ने कुछ आंकड़ों व तथ्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि कुपोषण का चक्र बच्चे के जन्म से शुरू होता है और ध्यान न देने पर परिवार में कुपोषण की स्थिति निरंतर चलती रहती है। उन्होंने बताया कि आंकड़ों पर नज़र डालें तो हम पायेंगे कि देश में प्रत्येक दूसरी महिला अनीमिया की शिकार होती है। साथ ही कुपोषण को दूर करने के लिए उन्होंने बताया कि यदि हम आई0 वाई0 सी0 एफ0 के तहत बताई गई मुख्य 3 बातों पर ध्यान दे दे ंतो कुपोषण को काफी हद तक दूर करने में मदद मिल सकती है। ये हैं-बच्चे के जन्म के 1 घंटे के अंदर उसे मां का दूध पिलाया जाये, 6 माह तक केवल मां का दूध ही पिलाया जाये तथा 6 माह के बाद मां के दूध के साथ समय पर पौष्टिक आहार दिया जाये।
इसी क्रम मे अवधेश जी ने बताया कि 6 वर्ष से कम आयु की अवस्था में एक बच्चे में 85 प्रतिशत दिमाग का विकास होता है ऐसे में इस आयु समूह पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।उन्होने बताया कि कुपोषण से बचने के लिए जन जागरुकता की आवश्यकत है। इस कार्यशाला में पोषण के मुद्दे पर प्रकाश डालते हुए डाॅ0 माग्रेेट नारायन ने बताया कि बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए उनको कुपोषण की स्थितियों से बचाना बेहद जरूरी है। क्योंकि पोषण की कमी न सिर्फ बच्चों के मानसिक विकास पर दुष्प्रभाव डालता है वरन् उनका शारीरिक विकास भी रोक देता है।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश फोर्सेस के राज्य प्रतिनिधि रामायण यादव द्वारा उत्तर प्रदेश फोर्सेस के उद्देश्य व आगामी कार्य योजना को सभी अन्य प्रतिभागियों के बीच साझा किया गया।वही कार्यक्रम के आयोजक यूएमजेविएस के प्रीति राय ने सबके प्रति आभार ब्यक्त किया। इस अवसर पर यू0पी0 वीएच ए के अध्यक्ष वी0पी पाण्डेय, ध्रुवकुमार, अनुपमा, जीतेन्द्र, शुभ्रा टंडन, रामललित यादव, एकता, पल्लवी, नसीम अन्सारी, आदि ने अपना विचार ब्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें