सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (07 अक्टूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 अक्तूबर 2014

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (07 अक्टूबर)

सहायक वर्ग-तीन निलंबित

sidhi map
सीधी 07 अक्टूबर 2014     कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने कार्यालयीन कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने तथा स्वेच्छाचारिता के कारण श्री गोविन्द प्रसाद पाण्डेय सहायक वर्ग-तीन कार्यालय सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण सीधी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 

जनसुनवाई में 162 आवेदकों ने प्रस्तुत किए आवेदन

सीधी 07 अक्टूबर 2014     आज यहां जिला स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम में 162 आवेदकों ने अपनी समस्याएं बतलाते हुए अपने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए। जन सुनवाई कार्यक्रम में जिले के दूर दराज क्षेत्रों से आज यहां आए लोगों ने अधिकारियों को अपनी समस्याएं बतलाई। जन सुनवाई कार्यक्रम में लोगांे द्वारा अलग-अलग तरह की समस्याएं पेश की गईं और उनके त्वरित निराकरण का अधिकारियों से अनुरोध किया।

कलेक्टर द्वारा ग्रामीण अंचल का भ्रमण

सीधी 07 अक्टूबर 2014     कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने विगत दिनों जिले के ग्रामीण अंचल का भ्रमण कर कृषि संगोष्ठियों का निरीक्षण किया। रामपुर नैकिन जनपदीय अंचल के ग्राम करौंदिया में आयोजित संगोष्ठी के निरीक्षण में टेंट ना लगाए जाने पर कलेक्टर ने अप्रसन्नता व्यक्त की तथा उसी टेंट का भुगतान कराने, जो वास्तव में लगाया गया हो, के उप संचालक कृषि को निर्देश दिए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ओर से संगोष्ठी में किसी अधिकारी एवं कर्मचारी के उपस्थित ना होने पर संबंधितों को नोटिस जारी करने के उप संचालक कृषि को निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्राम कोल्हूडी में कृषि संगोष्ठी का निरीक्षण किया। संगोष्ठी में किसानों को उन्नत कृषि तकनीकी एवं ई.व्ही.एम. के संबंध में जानकारी दी गई। कलेक्टर ने ग्राम धुम्मा के भ्रमण के दौरान राजस्व अधिकारियों के साथ स्थानीय निर्वाचन के संबंध में बैठक ली। कलेक्टर ने कृषि संगोष्ठी में ग्रामीणांे को शासकीय योजनाओं, उन्नत तकनीकी कृषि यंत्रों, ई.व्ही.एम. के बारे में जानकारी दी।

प्राकृतिक आपदाओं के चार मृतकों के वारिसों को सहायतानुदान 

सीधी 07 अक्टूबर 2014     उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास/सिहावल ने सर्पदंश के मृतकों में टेंढ़वाटोला निवासी मृतक किशन कोल की वारिस पत्नी फुलवा, पड़खुरी निवासी मृतका सुनीता साकेत के वारिस पति श्री बैजनाथ साकेत एवं खोरवाखास निवासी मृतक अभिमन्यु के वारिस पिता भाईलाल को पचास-पचास हजार रूपए तथा सोन नदी के पानी में डूब जाने से मृत्यु हो जाने पर पमरिया निवासी मृतक सुमित की वारिस माता सुकवरिया को एक लाख रूपए की सहायतानुदान राशि मंजूर की है।

ग्राम स्तरीय किसान संगोष्ठी में पहुची संसद श्रीमती रीती पाठक

दिनांक 04.10.14 को कृषि महोत्सव अंतर्गत किसान क्रांति रथ भ्रमण के गा्रम धुम्मा विकासखंड सीधी में आयोजित किसान संगोष्ठी में संासद माननीय श्रीमती रीती पाठक ने भाग लिया इस अवसर पर कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले एवं  भाजपा जिला अध्यक्ष श्री के. के. तिवारी,  कृषि, उद्यानिकी ,पशु चिकित्सा, एवं स्वास्थ्य विभाग , महिला बाल विकास, शिक्षा, पंचायत आदि विभाग के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। अतिथियो एवं अधिकारियो का स्वागत अनाज की टोकरी भेंटकर ग्रामवासियो द्वारा किया गया इसी संगोष्ठी में कृषि तकनीकी के साथ-साथ कृषि यंत्रो जैसे डिबलर, मार्कर, स्प्रेयर, एवं सूरजधारा योजना, अन्नपूर्णा योजना से बीजो का वितरण, उद्यानिकी विभाग के बीजो का वितरण आदि का  माननीय सांसद जी के द्वारा चयनित हितग्राहियो को प्रदाय किया गया। साथ ही कृषि की उन्नत तकनीकी की फिल्म का प्रदर्शन किया। ई.बी.एम. मशीन का प्रदर्शन कर ग्राम वासियो को आने वाले समय में पंचायत चुनाव में ई.बी.एम. मशीन का प्रयोग मतदान हेतु कैसे किया जाए, ग्रामवासियो को बताया गया। इस अवसर अपने उद्बोधन में माननीय सांसद श्रीमती रीती पाठक गा्रम वासियो को साफ-सफाई पर जोर दिया, साथ ही शासन की इस अनूठी पहल से जुड़कर अधिक -अधिक से तकनीकी लाभ एवं योजनाओ की जानकारी प्राप्त करने को कहा, उन्होने शासन के इस कार्यक्रम की प्रशंसा की । कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले द्वारा किसानो को इस महोत्सव का लाभ प्राप्त करने के लिए कृषि महोत्सव से जुड़ने का अपील की साथ ही कृषि विभाग उद्यानिकी ,मत्स्य पालन, राजस्व महिला बाल विकास,शिक्षा, स्वास्थ, डी.पी.आई पी. आदि विभागो द्वारा किसान हित मे चलाई जा रही योजना का लाभ लेने पर जोर दिया गया। डाॅ. महेन्द्र सिंह बघेल कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र सीधी के द्वारा किसानो को फसल उत्पादन की नई तकनीकियो  के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। अपने उद्बोधन में श्री के.के. तिवारी जिला अध्याक्ष भाजपा ने खेती की लागत को कम करने के लिए उन्नत कृषि यत्रो उन्नत बीज, जैविक खाद को अपनाने पर जोर दिया साथ ही यह भी कहा कि बिना उन्नत तकनीकी अपनाए किसान स्वावलंबी नही हो सकता । कार्यक्रम में पहुचे माननीय अथितियो एवं अधिकारियो का आभार प्रदर्शन श्री गिरीश श्रीवास्तव ग्रा. कृ. विस्तार अधिकारी द्वारा किया गया।

कृषि महोत्सव में सक्रिय भागीदारी रही जन प्रतिनिधियो की

कृषि महोत्सव का शुभारंभ दिनांक 25.09.14 से 04.09.14 तक किसान क्रांति रथ ने जिले के 151 ग्र्रामो का भ्रमण किया, जिसमे 10 ग्रामो में सायंकालीन कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सांसद सीधी माननीय श्रीमती रीती पाठक द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र में, विधायक सीधी माननीय श्री केदारनाथ शुक्ल द्वारा सीधी विकासखंड के ग्रामो का, विधायक धौहनी माननीय श्री कुॅअर सिंह टेकाम द्वारा कुसमी एवं मझौली के ग्रामों का, सिहावल विधायक माननीय श्री कमलेश्वर पटेल द्वारा सिहावल विकासखंड के रूट चार्ट के पड़ने वाले ग्रामो का, जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय श्रीमती सरोज द्विवेदी द्वारा सिहावल के ग्रामो का, माननीय श्रीमती अराधना पाण्डेय अध्यक्ष कृषि स्थायी समिति जिला पंचायत सीधी द्वारा रामपुर नैकिन के ग्रामो में आयोजित ग्राम स्तरीय कृषक संगोष्ठी अपनी सक्रिय भागीदारी रही। जन प्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के मार्ग दर्शन में दिनांक 04.10.14 तक कृषि क्राति रथ सीधी जिले के 5 विकासखंड में 151 ग्रामो में भ्रमण कर चुका है जिसमे 238 कृषक शिविर लगाये गया, जिससे 14832 कृषक लाभान्वित हो चुके है । दिनांक 04.10.14 तक कृषि विभाग के सूरजधारा के 1165 कृषि किट का वितरण, 71 बीज ग्राम कृषि किट का वितरण, 1301 मृदा स्वास्थ्य का वितरण ,1121 मृदा परीक्षण के लिए नये मिट्टी के नमूने, बलराम तालाब योजना के 34 नवीन कार्यक्रम की शुरूआत , 49 कृषक उत्पादक संगठन के सदस्यो की बैठक आयोजित की गई । प्रत्येक कृषक शिविर में 10  कृषि यंत्रो का प्रदर्शन, विस्तार एवं सुधार कार्यक्रम आत्मा द्वारा 6 विकासखण्डीय संगोष्ठीयांॅ, उद्यानिकी विभाग के 8984 उद्यानिकी किट का वितरण, 03 स्प्रिकंलर का वितरण, पशुपालन विभाग के 7322 पशु संबंधी किट का वितरण, 227 पशुओ का कृत्रिम गर्भाधान , 7826 पशुओ की चिकित्सा , मत्स्य विभाग के 17054 मत्स्य बीज का वितरण, सहकारिता विभाग के .4070 किसान के्रडिट कार्ड का वितरण,  वन विभाग के 7771 वन विभागीय योजना के हितग्राहिया को स्वीकृत पत्र वितरण, 895 वन पौध का वितरण, राजस्व विभाग के  37239 राजस्व एवं अभिलेख का वितरण, 101 लंबित नामांतरण प्रकरणों का निराकरण , 36 लंबित सीमाकंन प्रकरणों का निराकरण, 482 ऋण पुस्तिका का वितरण, ऊर्जा विभाग  के 366 खेतो के स्थायी पंप कनेक्शन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के  मेरा खेत मेरी माटी के 763 नवीन कार्यो का शुभारंभ, मेरा खेत मेरी माटी के 130 कार्याे का निरीक्षण, जल संग्रहण कार्यक्रम के ग्रामो में आयोजित 113 कृषक संगोष्ठियां तथा 6137 कृषक , एन.आर.एल.एम. अंतर्गत गठित 96 कृषक उत्पादन संगठन की आयोजित बैठक , जल संसाधन विभाग द्वारा  11 जल उपभोक्ता संथाओ की आयोजक की बैठक , स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा  रथ के रूकने वाले  ग्राम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, 563 विद्यार्थी द्वारा निबंध, कहानी लेखन, कविता लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवडि़यो में 164 विशेष पोषण दिवस का आयोजन, विशेष पेाषण दिवस में 915 कि. ग्रा. एकत्रित आनाज की मात्रा।

कोई टिप्पणी नहीं: