सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (20 अक्टूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 21 अक्तूबर 2014

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (20 अक्टूबर)

पी.जी.सेल की शिकायतों का तत्परता से निराकरण हो-कलेक्टर

sidhi map
सीधी 20 अक्टूबर 2014     कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने अधिकारियों से कहा है कि पी.जी.सेल में प्राप्त होने वाली शिकायतों का तत्परता से निस्तारण करें। निस्तारण के उपरान्त उसकी जानकारी जिला कार्यालय को भी भिजवाई जाए। कलेक्टर आज यहां टी.एल. पत्रों की समीक्षा बैठक ले रहे थे। कलेक्टर ने सी.एम. हेल्पलाइन के तहत प्राप्त आवेदन-पत्रों का भी समय पर निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिन विभागों के पास शासकीय भवन या जमीन है और उनका राजस्व अभिलेखों में इन्द्राज नहीं हुआ ह,ै वे 11 नवम्बर 2014 से लगने वाले राजस्व न्याय शिविरों में अपने भवन या जमीन को राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से दर्ज इस तरह की शासकीय परिसम्पत्तियों का भौतिक सत्यापन करने के राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने मूकबधिरों को रोजगार धंधों में स्थापित करने में मदद देने को अधिकारियों से कहा। उन्होंने जिला रोजगार अधिकारी से कहा कि वे जिले के बेरोजगार मूकबधिरों को प्रायवेट कम्पनियों में रोजगार दिलाने में मदद करें। कलेक्टर ने निर्वाचन में भाग लेने के लिए मतदाताओं को जागरूक किए जाने हेतु प्रचार-प्रसार करने में सहयोग देने के अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि विशेषकर उन निर्वाचन क्षेत्रों, जहां पिछले चुनावों में कम मतदान हुआ हो, वहां के मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने के विशेष प्रयास किए जाएं। 

खण्ड स्तरीय अंत्योदय मेला 31 अक्टूबर को

सीधी 20 अक्टूबर 2014     शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी के खेल मैदान में 31 अक्टूबर 2014 को खण्ड स्तरीय अंत्योदय मेला का आयोजन रखा गया है।

अ.ज.जा. वर्ग के छात्रों को मिलेगा मेधावी छात्र पुरस्कार

सीधी 20 अक्टूबर 2014     माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा वर्ष 2014-15 में आयोजित कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंकों से उत्तीर्ण प्रत्येक अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को 1000 रूपए प्रति छात्र-छात्रा के मान से मेधावी छात्र पुरूस्कार गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिया जाएगा। इसके लिए संबंधित छात्र-छात्राओं के उत्तीर्ण परीक्षा की अंकसूची, जाति प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट साईज के  फोटो एवं मोबाईल नम्बर तत्काल सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सीधी के कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु जिले के प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है। 

राजस्व न्याय शिविरों के आयोजन हेतु दिशा निर्देश

सीधी 20 अक्टूबर 2014     कलेक्टर सीधी ने 11 नवम्बर से 13 नवम्बर 2014 तक सभी तहसीलों में लगने वाले तीन दिवसीय राजस्व न्याय शिविरों के आयोजन के संबंध में अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व एवं तहसीलदारों को दिशा निर्देश जारी किए हैं।  कलेक्टर ने दिशा निर्देशों में कहा है कि शिविर का स्थान तहसील कार्यालय से अलग ऐसा स्थान हो, जो भौगोलिक रूप से तहसील के पूरे क्षेत्र के मध्य में हो एवं आवागमन की दृष्टि से सुविधाजनक हो। चयनित स्थान की सूचना 28 अक्टूबर 2014 तक अधीक्षक भू-अभिलेख सीधी को अनिवार्यतः उपलब्ध करायें। राजस्व न्याय शिविर के संबंध में प्रत्येक ग्राम/मजरा टोला में लगातार मुनादी कराई जाये। राजस्व न्याय शिविर स्थल पर आवेदकों की बैठक व्यवस्था, पानी की व्यवस्था की जाये। राजस्व न्याय शिविर में जो सेवाएं दी जायेंगी, उनके बड़े पोस्टर/बैनर छपवाकर शिविर स्थल पर लगवाये जाये। शिविरों में अविवादित अंतर्गत समस्त पटवारी अपने क्षेत्रान्तर्गत खातेदारों के जमीन में यदि वृक्ष, कुंआ,मकान इत्यादि हो तो उसका खसरे में इन्द्राज करेंगे। नक्शा तरमीम के प्रकरणों का निपटारा, न्यायालयीन आदेशों का राजस्व अभिलेखों में इन्द्राज किया जाना, अर्थदण्ड वसूली की कार्यवाही शत-प्रतिशत किया जाना, भू-अर्जन के प्रकरणों में मुआवजा का वितरण, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन योजना अंतर्गत भू-अधिकार प्रमाण-पत्रों का प्रदाय किया जाना, समस्त पटवारी हल्का अंतर्गत प्रत्येक गांव में खतौनी का वाचन शिविर के पूर्व कर प्रकरणों का निराकरण कराना, कब्जा संबंधी प्रकरणों का निपटारा,सीमांकन के प्रकरणों का निपटारा, शासकीय परिसम्पत्तियों का खसरे में इन्द्राज कराना, खसरा बी-1 का वितरण, परिवर्तित भू-भाटक की शत- प्रतिशत वसूली, गिरदावरी कार्य एवं फसल कटाई प्रयोग का सत्यापन, डायवर्सन प्रकरणों का निपटारा व पुर्ननिर्धारण, आय, मूल निवास एवं जाति प्रमाण-पत्रों का तैयार कर प्रदाय किया जाना तथा जिन भूमियों का भू-अर्जन हो चुका ह,ै उन भूमियों के विभागों का नाम राजस्व अभिलेख में इन्द्राज किया जाना शामिल है।

दो पंचायत सचिवों की सचिवीय अधिसूचना समाप्त

सीधी 20 अक्टूबर 2014     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सीधी ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के कारण श्री रत्नेश पाण्डेय पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत चंदवाही जनपद पंचायत सिहावल एवं श्री दिलीप सिंह पंचायत सचिव ग्राम पंचायत गोपालपुर जनपद पंचायत रामपुर नैकिन की सचिवीय अधिसूचना तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है।

कलेक्टर ने पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठक की वेतनवृद्धि रोकी

सीधी 20 अक्टूबर 2014     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सीधी ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के कारण श्री सुशील कुमार मिश्रा पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठक जनपद पंचायत सिहावल की दो वेतनवृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोक दी हैं।                  

काष्ठकला हेतु आवेदन आमंत्रित

सीधी 20 अक्टूबर 2014     अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के पुरूष प्रशिक्षणार्थियों को काष्ठकला का प्रशिक्षण देने के लिए इन वर्गों के इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इन वर्गों के इच्छुक व्यक्ति 28 अक्टूबर 2014 तक कार्यालयीन समय में प्रशिक्षण सह उत्पादन केन्द्र कोटहा सीधी में आवेदन-पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5 वीं कक्षा उत्तीर्ण तथा आयु न्यूनतम 15 वर्ष होनी चाहिए। 

प्राकृतिक आपदा हेतु नौ लाख मंजूर

सीधी 20 अक्टूबर 2014     जिला प्रशासन ने प्राकृतिक आपदा के अंतर्गत बाढ़-गाज मद में तहसील सिहावल को 7 लाख 50 हजार रूपए एवं कुसमी को 2 लाख रूपए का आवंटन दिया है।

सर्पदंश मृतका के वारिसों को सहायतानुदान मंजूर

सीधी 20 अक्टूबर 2014     उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास/सिहावल ने बड़ागांव निवासी सर्पदंश की मृतिका श्रीमती शांति के वारिस पुत्रगण जगजीवन लाल एवं बब्बूधर द्विवेदी को 50 हजार रूपए की सहायतानुदान राशि मंजूर की है।

’’गाॅव बचाओ- किसान बचाओ’’ पदयात्रा 25, 26, 27 अक्टूवर 2014     एवं 27 अक्टूवर से कलेक्टेट सीधी मंे ’’चेतावनी धरना’’

  • ’’विंध्य जन आंदोलन समर्थक समूह’’ की बैठक  दिनांक 27 अक्टूवर 2014

18 सितम्बर 2014 को सीधी जिले के ग्राम टिकरी मंे आयोजित ’’किसान, मजदूर, आदिवासी, संसद’’ का आमंत्रण भेजा था। कई साथी पहंुच कर हम सब की हिम्मत बढायी । कुछ साथी अन्य कार्यक्रमों में व्यस्तता के कारण पहॅूच तो नहीं सके पर दूरभाष से कार्यक्रम का समर्थन किया तथा समुचित मार्ग दर्शन दिया । आप सभी साथियों के हम आभारी हैं। ’’किसान, मजदूर आदिवासी संसद’’ में निर्णय किया गया कि दिनांक 25, 26, 27 अक्टूबर से ग्राम भुमका से सीधी कलेक्टर कार्यालय (40 कि0मी0) तक ’’गाॅव बचाओ-किसान बचाओं’’ पद यात्रा करके 27 अक्टूवर से कलेक्टर कार्यालय में अनिश्चित कालीन’’चेतावनी धरना’’ किया जाए। कलेक्टर कार्यालय मंे किये जानंे वाले धरने में हमारी मांगे होगी:-

1. मेसर्स आर्यन एम.पी. पावर जनरेशन प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के लिये नबम्बर 2011 में सीधी जिले के ग्राम भूमका एवं भूसामूडी के किसानों की भूमि का किया गया भू-अर्जन निरस्त किया जाय। तथा फर्जीवाडे के दोषियों पर अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाय। क्योंकी:-
(अ) भू- अर्जन की कार्यवाही फर्जी ग्राम सभा के आधार पर की गयी है। (बाद जाॅच कलेक्टर सीधी ने लिखित में माना है कि सम्पन्न ग्राम सभा फर्जी एवं काल्पनिक है)
(ब) किसानों की अधिग्रहित भूमि का मुआब्जा अत्यंत कम दर (61 हजार रूपये प्रति  एकड) पर निर्धारित किया गया हैं ं।
(स) किसानों की भूमि का जादा रकबा अधिग्रहित किया गया है, मुआब्जा कम रकबे का बनाया गया है। इसी तरह मकान, कूप, मेड, तथा पेड का मुआब्जा नही बनाया गया है।
(द) पर्यावरण जन सुनवाई की भी प्रक्रिया पूरी नहीं की गयी है। यदि एैसा है भी तो वह पूर्णतया फर्जी है।


(ई) भू-अर्जन कार्यालय में जमा ’’अबार्ड राशि कों 50 प्रतिशत से अधिक किसानों ने अभी तक नहीं लिया है। इस कारण 01.01.2014 का नया भू-अर्जन कानून यहां प्रभावशील है।
(फ) अधिग्रहित भूमियों में किसानों का आज भी कब्जा है और खेती कर रहे हैं।

2. जय प्रकाश पावर बेन्चर्स प्रा. लिमिटेड कंपनी, निगरी जिला सिंगरौली (म.प्र.) ने पावर प्लांट की स्थापना हेतु जल प्रवंधन के लिये गोपद नदी पर बैराज बनाया गया है (बैराज निर्माण कि अनुमति भी नही ली गयी है)। जिसके डूब में सिंगरौली जिले के साथ-साथ सीधी जिले के ग्राम टिकरी, भुमका, निधपुरी एवं महखोर ग्राम के किसानों की जमीन बैराज के डूब में आ गयी है, किसानों की जमीन का ना तों भू-अर्जन किया गया न ही मुआब्जा का भूगतान किया गया । अतः वैराज कों ध्वस्त किया जाय।

3. अवर्षा के कारण सीधी जिले को सूखा ग्रस्त घोषित कर किसानों को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के अनुरूप आर्थिक सहायता प्रदान की जाय ।

18 सितम्बर 2014 के किसान, मजदुर आदिवासी संम्मेलन में डाॅ. सुनीलम सहित कटनी, शहडोल, ब्यौहारी, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली जिले के समाजबादी, बामपंथी, बासपा तथा जन आंदोलनों के पहॅॅूचे साथियों ने तय किया की विंध्य में किये जा रहे जन आंदोलनों को समर्थन किया जाना चाहिए। इस कार्य को आगे बढाने के लिये ’’विंध्य जन आंदोलन समर्थक समूह’’ बनाया गया है। इस समर्थक समूह में जन आंदोलनों के साथी, वामपंथी पार्टियां, समाजवादी विचार वाली पार्टियां एवं जन संगठनों को सामिल किया गया है ।’’विंध्य जन आंदोलन समर्थक समूह’’ की पहली बैठक 27 अक्टूबर 2014 को सीधी में होगी।

विश्वास है आप अवश्य पहुंचेगे। आपसे अनुरोध है कि सीधी पहॅूचने की सूचना मोंबाईल नं.09424375833, 09630650750 पर देने का कष्ट करें या ई-मेल करें। (ई-मेल पता नउमेीजपूंतपेपकीप/हउंपसण्बवउ) ताकि यथा संभव ब्यवस्थायें की जा सकें। आपाके पहॅुचनें से किसान आंदोलन को मजबूतीं मिलेगीं।
कृपा कर आमंत्रण-पत्र आपको प्राप्त हुआ है इसकी सूचना अवश्य भेजें ताकि यह सुनिस्चित हो सके की आपको आमंत्रण-पत्र प्राप्त हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: