विकास कुमार साहू के आई.पी.एस.(भारतीय पुलिस सेवा) मे चयनित होने पर उनके परिजनों द्वारा बढौरा शंकर जी में मानस एवं भण्डारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान आयोजित आर्शिवाद एवं सम्मान समारोह को संवोधित करते हुए टोंकों-रोकों-ठोंको क्रांतिकारी मोंर्चा के संयोजक उमेश तिवारी ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में सफलता अर्जित करके विकास कुमार साहू ने ग्राम हनुमानगढ का मान बढाया ही है उनकी इस सफलता से सीधी जिला भी गौरवान्वित है। श्री तिवारी ने कहा कि श्री विकास कुमार का ननिहाल हनुमानगढ में है। उनके नाना श्री दमड़ीदास साहू शिक्षक से सेवा निवृत्त हो चुके है। विकास कुमार ने प्राथमिक शिक्षा ननिहाल में प्राप्त की है। श्री तिवारी ने कहा की आई.पी.एस. में चयन होने से विकास कुमार को पीडित एवं वचित लोगो की सेवा का बड़ा मौका प्राप्त हुआ है। श्री तिवारी ने शंकर जी से प्रार्थना की कि विकास कुमार को वह इतनी शक्ति प्रदान करें की वह अपने सेवक धर्म का निर्वाह करते समय कभी ईमानदारी और न्याय से विमुख न हो।
आर्शीवाद समारोह में विकास कुमार साहू को आर्शीवाद देने में प्रमुख रूप से शामिल रहे श्री दमड़ीदास साहू, (नाना) श्री शिवदास साहू (बाबा), श्री सुग्रीवदास साहू (चचेरे नाना), चेतनलाल साहू (मामा), डाॅ. यज्ञप्रताप साहू(मामा), श्री सुरेश कुमार साहू (पिता), श्रीमती रामबाई साहू (माता), राधिकालाल साहू आदि, । क्षेत्र एवं जिले को अपनी सफलता से गौरवान्वित करने वाले विकाश कुमार साहू को उनके इष्ट मित्रों द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित करने वालों में प्रमुख रूप से प्रभात वर्मा, (जनपद उपाध्यक्ष), अखिलेश गुप्ता, रजन द्विबेदी, प्रवीण तिवारी, जगदीश गुप्ता, दरोगा साहू, कमलेश यादव, महेश साकेत, सचिन सिंह, आदि सामिल रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें