मुंबई से उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के विमान पर बम व आत्मघाती हमले की धमकी के बाद अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता और कोच्चि एयरपोर्ट पर सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है। सूत्रों के मुताबिक मुंबई एयरपोर्ट को खासतौर पर अगले दो दिनों के लिए एहतियात बरतने की हिदायत दी गई है।
एयरपोर्ट निदेशक एकेसी नायर ने बताया कि कोलकाता से सूचना मिली थी कि 25 अक्तूबर को उड़ान भरने वाले मुंबई-कोच्चि और आज रात उड़ान भरने वाले अहमदाबाद-मुंबई विमान पर हमले की धमकी मिली है। वहीं हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि कोलकाता स्थित भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के निदेशक को कल रात अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके धमकी दी थी कि एयर इंडिया की अहमदाबाद-मुंबई और मुंबई-कोच्चि विमान में हमला किया जाएगा। इसके बाद बम निरोधक दस्ता, सीआईएसएफ और पुलिस हवाई अड्डे पर लगातार निगरानी रख रहे हैं।
हवाई अड्डे की प्रवेश सुरक्षा जांच भी कड़ी कर दी गई है। एयरपोर्ट पहुंचने से लेकर विमान में बैठने तक कड़ी जांच की जा रही है। सुरक्षा भी दोगुनी कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक एनएसजी की हाईजैकिंग टीम को भी अलर्ट किया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने फिदायीन हमले की आशंका जताई है। इसके मद्देनजर चारों एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अथॉरिटी को एक धमकी भरा खत भी मिला है। इसे गंभीरता से लेते हुए इस खत की भी जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें