टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 अक्टूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 अक्तूबर 2014

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 अक्टूबर)

मतदाता जागरूक होगा तो केन्द्र पर कन्फ्यूजन और कतारें कम होगी
  • शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदाता पर्चियों का वितरण सुनिश्चित करायें
  • स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थलों का सत्यापन निर्वाचन अधिकारी स्वयं करें-आर.परशुराम

tikamgarh map
टीकमगढ़, 7 अक्टूबर 2014। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री आर.परशुराम ने आज सागर में संपन्न संभाग स्तरीय बैठक में नगरीय निकायों और पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 की तैयारियों के संबंध में कार्य प्रगति की समीक्षा की । प्रभारी कमिश्नर एवं सागर कलेक्टर श्री अशोक कुमार सिंह तथा संभाग के टीकमगढ़, दमोह, पन्ना व छतरपुर जिलो के कलेक्टर्स और कटनी जिला कलेक्टर की मौजूदगी में संपन्न इस बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री परशुराम के साथ निर्वाचन आयोग के उपसचिव श्री गिरीश शर्मा, श्री बुद्धेश वैद्य, अवर सचिव श्री पी.एन.यादव और लेखाधिकारी श्री प्रदीप शुक्ला ने नगरीय निकायों और पंचायतों के आम निर्वाचन संबंधी नियम निर्देशों एवं संशोधनों की जानकारी दी । स्थानीय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को संपन्न निर्वाचन की तैयारियों संबंधी बैठक में आयुक्त श्री परशुराम ने कहा कि जिला मुख्यालय से लेकर दूरस्थ ग्रामीण अंचलों तक के मतदाताओं को नगरीय निकाय एवं पंचायत आम निर्वाचन में उपयोग होने वाली नवीन ई.व्ही.एम. मशीन का प्रदर्शन कराया जाये, उन्हें मतदान प्रक्रिया समझाई जाये। इस हेतु ैम्छैम् की गतिविधियां और बढ़ाई जाये । आपने कहा कि इस निर्वाचन की प्रक्रिया के प्रति मतदाता जितने जागरूक और शिक्षित होगे उतने ही कम कन्फ्यूजन और कतारें मतदान केन्द्रों में कम होगी । आयुक्त श्री परशुराम ने कहा कि नगरीय निकायों से संबंधित फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 20 अक्टूबर को हो जायेगा । इसके बाद भी सभी कलेक्टर पंचायत निर्वाचन की मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के दौरान महिला मतदाताओं के नाम जुड़वाने में रूचि दिखायें । आपने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग की मंशा है कि सभी पात्र मतदाताओ के नाम मतदाता सूची में शामिल रहें, इनमें महिलाओं के निर्धारित प्रतिशत का समावेश हो । सभी मतदाताओं को नवीन ई.व्ही.एम. मशीन से होने वाले मतदान की जानकारी व प्रशिक्षण मिले । इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित कराना होगा कि प्रत्येक मतदाता को उनकी मतदाता पर्ची मिल जायें और मतदाता पर्ची लेकर ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मतदान केन्द्र में पहुंचकर मतदान कर सकें । श्री परशुराम ने निर्देशित किया कि प्रत्येक जिले में स्थापित मतदान केन्द्रों पर स्पष्ट रूप से नाम व क्रमांक का उल्लेख होना आवश्यक है । इस हेतु अभी से कार्यवाही कर लें । आयुक्त ने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगाये जाने वाले अधिकारी कर्मचारियों के लिये जितने ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षण संभव हो उतने प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाये। प्रत्येक मतदान केन्द्र का भौतिक सत्यापन जिम्मेदार अधिकारी से कराया जाये । जिला स्तर के साथ विकासखंड स्तर पर स्थापित किये जाने वाले स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से भौतिक सत्यापन करें । बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि नगरीय निकायों के आम निर्वाचन नवम्बर माह में दो चरणों में होना संभावित है । इसी तरह पंचायतों के आम निर्वाचन जनवरी माह में तीन चरणों में संपन्न होगे । नगरीय निकायों में महापौर व अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु ई.व्ही.एम. के बेलिट यूनिट पर सफेद रंग का बैलट पेपर उपयोग होगा । इसी तरह नगर निगम के पार्षद पद हेतु गुलाबी, नगर पालिका के पार्षद हेतु पीले तथा नगर परिषद के पार्षद पद हेतु नीले रंग का बैलट पेपर लगाया जायेगा । निर्वाचन में अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत शपथ पत्र, अभ्यर्थी का निर्वाचन व्यय, मौकपोल और काउन्टिग की जानकारी आनलाईन होगी । इस नगरीय निर्वाचन में नाम निर्देशन पत्र जमा करने वाले अभ्यर्थी को निर्वाचन की अधिसूचना प्रकाशित होने के दिनांक से 6 माह पूर्व तक का सम्पत्ति आदि बकाया करों तथा बिजली बिलों का भुगतान चुकता होना अनिवार्य है तदानुसार अभ्यर्थी को नोड्यूज जमा करना होगा । बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित नवीन और संशोधित नियम निर्देशों की जानकारी, निर्वाचन सामग्री कहां से आयेगी तथा सीलिंग कार्य किस तरह होगा इसके संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई । साथ ही निर्वाचन अपराधों से संबंधित प्रावधानों की जानकारी भी दी गई । इस बैठक में सभी जिलो के कलेक्टर्स ने जिले में स्थापित मतदान केन्द्रों, मतदाताओं में महिला पुरूष औसत, निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण और मतदान, गणना व स्ट्रांग रूम की सुरक्षा आदि से संबंधित की गई तैयारियों की जानकारी दी ।

मैं मतदाता हूं पुस्तिका का विमोचन और ैम्छैम् जागरूकता की लघु फिल्म का प्रदर्शन
नगरीय निकायों और पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री आर.परशुराम की अध्यक्षता में मंगलवार को सागर में संपन्न संभाग स्तरीय बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की जागरूकता के लिये नगरीय निकायो व पंचायतों के आम निर्वाचन नवीन ई.व्ही.एम. मशीन के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी देने के लिये तैयार पुस्तिका का विमोचन भी आयुक्त श्री परशुराम ने किया । इस पुस्तिका में निर्वाचन के मार्गदर्शी नियम निर्देशों की सहज जानकारी दी गई है । इस संकलन से आम मतदाताओं, अभ्यर्थियों, निर्वाचन में लगे अधिकारी कर्मचारियों को निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सहयोग मिलेगा । बैठक के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दमोह के नेतृत्व में ैम्छैम् जागरूकता के लिये आम मतदाताओं को जागरूक बनाने की दिशा में एक लघु फिल्म का निर्माण किया गया है, जिसका विमोचन भी आयुक्त श्री परशुराम ने किया । साथ ही बैठक में इस लघु फिल्म का प्रदर्शन कर नवीन ई.व्ही.एम. मशीन से विभिन्न पदों के निर्वाचन कैसे संपन्न होगे इसकी प्रभावी जानकारी प्रदर्शित की गई ।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा आज रामेश्वरम जायेगी 

टीकमगढ़, 7 अक्टूबर 2014। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा टीकमगढ़ जिले के चयनित तीर्थ यात्रियों को लेकर 8 अक्टूबर 2014 को रवाना होगी। इस हेतु चयनित तीर्थ यात्री ओरछा रेलवे स्टेशन पर 8 अक्टूबर को शाम 5 बजे के पूर्व उपस्थित रहें। साथ ही चयनित तीर्थ यात्री अपना परिचय पत्र आदि साथ में लायें। 

प्रशिक्षण 10 को 

टीकमगढ़, 7 अक्टूबर 2014। क्षेत्र प्रबंधक इफको श्री सुरेन्द्र सिंह ने बताया है कि इफको के सौजन्य से अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैेंक, टीकमगढ़ की अध्यक्षता में 10 अक्टूबर 2014 को सहकारी संस्था प्रबंधक प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में रबी 2014-15 के उर्वरक उठाव/माँग के साथ-साथ जिंक सल्फेट एवं जल विलेय उर्वरक उपयोगिता की विस्तृत चर्चा की जायेगी। यह प्रशिक्षण दोपहर एक बजे से जिला सहकारी बैंक के सभाकक्ष में प्रारंभ होगा।  

व्यावसायिक शिक्षक हेतु आवेदन आमंत्रित

टीकमगढ़, 7 अक्टूबर 2014। शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्र.-एक की प्राचार्य ने बताया है कि शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्र.-एक टीकमगढ़ में वर्ष 2014-15 में कक्षा 9वीं के छात्रों हेतु सुरक्षा ट्रेड में व्यावसायिक शिक्षा प्रारंभ की जा रही है। इस हेतु कान्ट्रेक्ट पर अस्थाई व्यावसायिक शिक्षक की सेवायें ली जाना है जिसकी शैक्षणिक योग्यता, अनुभव तथा आयु सीमा एवं शर्ते एजूकेशन पोर्टल के ब्च्प् ब्प्त्न्स्।त् पर एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्र. एक टीकमगढ़ के सूचना पटल पर उपलब्ध है। योग्य उम्मीदवार 14 अक्टूबर 2014 तक शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्र.-एक के कार्यालय में अस्थाई व्यावसायिक शिक्षक हेतु आवेदन कर सकते है।

बिजली बिल बकाया होने पर नहीं बन पायेंगे पंचायत पदाधिकारी, राज्य निर्वाचन आयोग ने की अनुशंसा

टीकमगढ़, 7 अक्टूबर 2014। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य शासन को अनुशंसा की गई है कि मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम-1993 में ऐसा प्रावधान जोड़ा जाये कि जिसके नाम से मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल या उसकी उŸाारवर्ती कम्पनी को देय, छह महीने से अधिक कालावधि की कोई राशि बकाया हो, तो वह चुनाव नहीं लड़ सकेगा। ऐसा प्रावधान करने से राज्य के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों की निर्वाचित प्रतिनिधि संस्थाओं के लिये अभ्यर्थियों की अर्हताएँ समान हो जायेंगी। इस तरह का प्रावधान नगरीय निकायों के चुनाव के लिये पहले से है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केदारलाल शर्मा ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये किये गये प्रावधान के अनुसार मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल या उसकी उŸाारवर्ती कम्पनियों को देय 6 महीने से अधिक कालावधि के बिजली बिल बकाया होने पर अभ्यर्थी निर्वाचन में भाग नहीं ले सकेंगे। बकाया राशि की गणना राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की तारीख से 6 माह पूर्व की तारीख से की जायेगी। अभ्यर्थियों को विद्युत आपूर्ति से संबंधित बकाया राशि की जानकारी देनी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: