विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (09 अक्टूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 9 अक्तूबर 2014

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (09 अक्टूबर)

अग्नि सुरक्षा के उपायो से अवगत हुए विद्यार्थी

vidisha news
अग्नि सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता अभियान पुलिस अग्निशमन सेवा के द्वारा जिले में किया जा रहा है। कार्यशाला के माध्यम से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने, सावधानियां विषम परिस्थितियों में बचाव के उपाय इत्यादि की जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी की उपस्थिति में शहर के 13 शैक्षणिक संस्थानों के करीबन साढे सात सौ विद्यार्थियों ने अग्नि सुरक्षा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां, दुर्घटना पूर्व तैयारियां एवं प्रबंधन की जानकारी प्राप्त की। जालोरी गार्डन में आयोजित उक्त कार्यशाला में परिचर्चा के उपरांत स्कूली विद्यार्थियों को डेमो के माध्यम से विषम परिस्थितियों में बचाव के उपायों एवं फायर सेफ्टी उपकरणों की प्रायोगिक जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों एवं संस्थानो के प्राचार्य, गुरूजनों को अग्नि दुर्घटनाएं होने से रोके जाने के उपाय, अग्नि दुर्घटना प्रबंधन के सिद्वांत, प्राथमिक उपचार, सूचनाओं का सम्प्रेषण इत्यादि की जानकारी देने के उपायों से प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय भोपाल की प्रशिक्षित टीम द्वारा दिया गया।  कार्यशाला में अपर कलेक्टर श्री आरके शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया, विदिशा एसडीएम श्री एके सिंह, विदिशा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष श्री देवराज अरोरा, महामंत्री श्री घनश्याम बंसल के अलावा स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे। 

संगोष्ठी आज
अग्नि सुरक्षा पर शुक्रवार को ही संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसमें भोपाल संभागायुक्त श्री एसबी सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, अग्निशमन सेवाएं, डाॅ विजय कुमार, कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी भी मौजूद रहेगे। संगोष्ठी प्रातः 11 बजे से जालोरी गार्डन में आयोजित की गई है संगोष्ठी मंे समस्त विभागांे के अधिकारी और अधीनस्थ स्टाफ, समस्त बैंको के प्रतिनिधि, पेट्रोल पम्प के संचालक और स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आग से सुरक्षा के बचाव, उपायों और सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। 

नलकूप लक्ष्य पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित

राष्ट्रीय कृषि विकास योजनातंर्गत सामान्य वर्ग के कृषकों लिए अनुदान पर नलकूप खनन कराने का लक्ष्य विदिशा जनपद को प्राप्त हुआ है कि जानकारी देते हुए जनपद सीईओ श्री उपेन्द्र सिंह ने बताया है कि योजनातंर्गत चालीस हजार रूपए का अनुदान देय है। इच्छुक सामान्य वर्ग के कृषक अपने आवेदन 25 अक्टूबर तक क्षेत्र के ग्रामीण विस्तार अधिकारी के पास जमा कर सकते है। लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर हितग्राहियों का चयन ड्रा निकालकर किया जाएगा। इच्छुक कृषक निर्धारित आवेदन पत्र ग्राम पंचायत, ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, अनुविभागीय कृषि अधिकारी से अथवा उप संचालक कृषि कार्यालय विदिशा से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र को संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच से प्रमाणित कराकर कृषि भूमि की नवीनतम जानकारी जिसमें खसरा, नक्शा की छाया प्रति संलग्न होना चाहिए। अंतिम तिथि तक आवेदन जमा कर सकते है। 

फुटकर आतिशबाजी लायसंेस हेतु आवेदन 16 तक आमंत्रित

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एमबी ओझा ने बताया है कि दीपावली पर फुटकर आतिशबाजी विक्रय के अस्थायी लायसंेस जारी करने हेतु संबंधित व्यवसायी अपनेे आवेदन पत्र 16 अक्टूबर तक जमा कर सकते है। अस्थायी अनुज्ञप्तियां अधिकतम 15 दिन के लिए जारी होगी अर्थात 20 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक के लिए। अस्थायी अनुज्ञप्तियां एलई-5 में जारी करने के अधिकार उपखण्ड मजिस्टेªट को दिए गए है। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के इच्छुक व्यक्ति स्थानीय उपखण्ड मजिस्टेªट (एसडीएम) कार्यालय से संपर्क कर प्राप्त कर सकते है। आतिशबाजी विक्रय अस्थायी अनुज्ञप्ति हेतु जिले की तहसील विदिशा, बासौदा, सिरोंज, कुरवाई, लटेरी, ग्यारसपुर, नटेरन, शमशाबाद, त्योंदा, गुलाबगंज, पठारी से संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट द्वारा चयनित स्थानो के लिए जिसमें हाट बाजारों को छोड़कर अन्यत्र स्थल हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र नियत तिथि तक आमंत्रित किए गए है। आवेदक दो छाया चित्रों व चालान की मूलप्रति, आयु, निवास संबंधी दस्तावेंजो की छायाप्रति सहित संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट कार्यालय में अंतिम तिथि तक प्रातः 11 बजे से शाम 4.30 बजे तक शासकीय अवकाशो को छोड़कर अपने आवेदन जमा कर सकते है। आवेदन संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते है।

खण्ड स्तरीय लोक कल्याण शिविर आज

सिरोंज विकासखण्ड के ग्राम सलपुर में खण्ड स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन 10 अक्टूबर को किया गया है। यह शिविर शाम पांच बजे से प्रारंभ होगा।  

कोई टिप्पणी नहीं: