विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (21 अक्टूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 21 अक्टूबर 2014

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (21 अक्टूबर)

शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित

vidisha map
शहीद दिवस 21 अक्टूबर की प्रातः नौ बजे रक्षित केन्द्र विदिशा में परेड का आयोजन किया गया था। देश व समाज की रक्षा के लिए अपने प्राणो की आहूति देने वालो को कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी समेत अन्य अधिकारियों ने पुष्प चक्र समर्पित कर शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित की। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने इस अवसर पर देश में विभिन्न स्थलो पर कर्तव्यपरायण होकर मातृभूमि के हित में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले जो शहीद हुए है उन वर्दीधारियों के नामो का वाचन किया जिसमें विदिशा जिले के अम्बानगर चैकी में पदस्थ एएसआई श्री नरेन्द्र सिंह चैहान का भी नाम शामिल था। इस अवसर पर एसडीएम श्री एके सिंह, सीएसपी श्री नागेन्द्र पटेरिया, आरआई श्री नितिन सिंह, देहात थाना प्रभारी श्री कमलेन्द्र सिंह कलचुरी, कोतवाली थाना प्रभारी श्री राजेश तिवारी सहित अन्य इंस्पेक्टर, कांस्टेबल और मीडियोकर्मियों ने भी पुष्प गुच्छ समर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। 

जनसुनवाई कार्यक्रम में 60 आवेदन प्राप्त हुए, मौके पर अधिकांश आवेदनों का निराकरण

कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा आज आहूत जनसुनवाई कार्यक्रम में 60 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर मूलभूत, व्यक्तिगत समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर अधिकांश आवेदनों का निराकरण किया। शेष आवेदन को संबंधित विभागोे के लिए आॅन लाइन प्रेषित किए गए है और उन्हें समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। 

इलाज की व्यवस्था
अहमदपुर की कामकाजी महिला श्रीमती ममता जैन अपनी 15 वर्षीय पुत्री कु रूचि जैन के साथ जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित होकर कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करते हुए श्रीमती जैन ने बताया कि उनकी पुत्री को डायबिटिज (शुगर) रोग से पीडि़त है हर रोज इन्सुलिन देना पड़ रहा है। पारिवारिक आर्थिक स्थिति अच्छी नही होने के कारण इलाज का खर्च नही उठा पा रही हूं। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर रूचि के इलाज की व्यवस्था जिला चिकित्सालय में कराई और उसे जिला चिकित्सालय से निःशुल्क दवाईयां मुहैया कराए जाने के निर्देश चिकित्सक को दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने कामकाजी श्रीमती ममता जैन को खाद्य सुरक्षा के दायरे में शामिल कर पात्रता पर्ची जारी करने के निर्देश जिला आपूर्ति अधिकारी को दिए। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में एसडीएम श्री एके सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमसी श्रीवास्तव, तहसीलदार श्री रविशंकर राय एवं नायब तहसीलदार सुश्री कल्पना कुशवाह के अलावा अन्य विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।

राज्य स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम मासांत तक आयोजित होंगे, समारोह आयोजन के दिशा निर्देशो से अवगत हुए अधिकारी

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस एक नवम्बर से समारोह के आयोजनों की शुरूआत होगी जो 30 नवम्बर तक जारी रहेंगे। मासांत तक जिला, खण्ड और ग्राम स्तर पर एक साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। राज्योत्सव समारोह के आयोजन की निहित बिन्दुओं से अधिकारीगण भलीभांति अवगत हो जाए और सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशो का अक्षरशः क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित करें के निर्देश कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने दिए। जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने मध्यप्रदेश दिवस समारोह के आयोजन की रूपरेखा तैयार करने के उद्धेश्य से मंगलवार को एक बैठक आहूत कर बिन्दुवार चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राज्य स्थापना समारोह आयोजन के तहत एक नवम्बर से सात नवम्बर तक कार्यक्रम की मुख्य थीम स्वच्छ मध्यप्रदेश जो पूरे सप्ताह भर जिला, विकासखण्ड और ग्राम स्तर पर एक साथ क्रियान्वित की जाएगी। इसके पश्चात् महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाआंे अभियान, कृषि उत्पादकता में बढ़ोत्री, युवाओं का तकनीकी कौशल विकास, नशामुक्ति अभियान, स्कूल चलो अभियान, हरित मध्यप्रदेश, सुशासन, पर्यावरण, स्वस्थ्य प्रदेश और कुपोषण विमुक्ति पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 

जिला स्तर पर
जिला स्तर पर मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित किया जाएगा। मुख्य समारोह में प्रातः10.30 बजे मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण उपरांत राष्ट्रगान होगा इसके पश्चात् 10.40 बजे मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन, 10.55 बजे संकल्प, 11 बजे मध्यप्रदेश गायन पश्चात् स्थानीय स्तर पर चयनित कार्यक्रमों का आयोजन 11.20 बजे तक होगा। समारोह के अंत में 11.30 बजे वंदेमातरम् गायन उपरांत कार्यक्रम का समापन होगा। जिला पंचायत के सीईओ श्री सिंह ने बताया कि एक नवम्बर को स्वच्छ मध्यप्रदेश अभियान के तहत जनभागीदारी से कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। इस दिन मैराथन दौड़, रैली, प्रभात फेरी का भी आयोजन किया जाएगा। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तर्ज पर विकासखण्ड स्तर, ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। 

विशेष ग्राम सभा
एक नवम्बर को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। रथ के माध्यम से जनजागृति कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर आठ रथ तैयार किए जाएंगे जो विभिन्न थीमो पर आधारित रहेंगे उक्त सभी रथो को मुख्य समारोह स्थल पर मुख्य अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। पहले दिन सभी रथ जिला मुख्यालय के विभिन्न चैराहो पर जनजागृति, जनभागीदारी के लिए आमजनों को अभिप्रेरित करेंगे। इसके पश्चात् प्रत्येक विकासखण्डो में ये सभी रथ पहुंचेगे। 

प्रकाश
जिला मुख्यालय पर स्थित सभी शासकीय भवनो पर एक नवम्बर की रात्रि को प्रकाश की व्यवस्था की जाएंगी। ततसंबंध में आवश्यक दिशा निर्देश विभागों के अधिकारियों को जारी किए गए है। 

आंगनबाडी चलो अभियान के उद्धेश्यो से अवगत हुए

आंगनबाडी चलो अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला मुख्यालय पर आयोजित किया गया था जिसे सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने कहा कि आंगनबाडी चलो अभियान एवं बाल स्वच्छता कार्यक्रम से ग्रामीणजनों को अधिक से अधिक अवगत कराया जाए और उन्हें आंगनबाडी के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं से लाभ लेने के लिए अभिप्रेरित किया जाए। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुंदरियाल ने उक्त कार्य में विभागीय मैदानी अमले की अहम भूमिका को रेखांकित करते हुए अधिक से अधिक समुदाय की सहभागिता की अनिवार्यतः बताई। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम मध्यप्रदेश स्थापना दिवस से 30 नवम्बर तक जारी रहेगा। कार्यशाला में विभागीय अधिकारी, डीपीसी और महिला सशक्तिकरण अधिकारी मौजूद थे।

जाति प्रमाण पत्र निरस्त की कार्यवाही

कुरवाई अनुविभागीय राजस्व अधिकारी तृप्ति श्रीवास्तव द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार कुरवाई अनुविभाग क्षेत्र के 22 आवेदको को अनुसूचित जनजाति (मांझी) के जाति प्रमाण पत्र त्रुटिवश जारी किए गए थे जिनकी विस्तृत जांच उपरांत पात्रता ना होने के फलस्वरूप सभी 22 आवेदकों के पूर्व में जारी जाति प्रमाण पत्र 20 अक्टूबर को निरस्त करने की कार्यवाही की गई है। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजो के अनुसार जिन आवेदको के जाति प्रमाण पत्र निरस्त किए गए है उनमें आवेदको का नाम का एवं पिता का नाम निम्नानुसार है। मोहित/वंशीधर, पंकज/शिवरतन, शीतू/शिवरतन, क्रांति/शिवरतन, रोशनी/गंगाधर, पूजा/गंगाधर, शैलेन्द्र/गंगाधर, शिमला/गंगाधर, शांति/गंगाधर, पलक/गंगाधर, प्रियांशु/बसंत, चंचल/बसंत, यशराज/जय, सत्यजय/जय, सुमन/विजय, हर्ष/विजय, हर्षिता/विजय, शिवांश/संतकुमार, साधना/संतकुमार, सत्या/संतकुमार, संध्या/संतकुमार और नैनसी/ दुर्गाशंकर शामिल है। 

नगद इनाम की घोषणा

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने थाना कुरवाई के एवं थाना करारिया में दर्ज अपराध के फरार आरोपियों की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वालो के लिए नगद इनाम देने की घोषणा की है। थाना कुरवाई में दर्ज अपराध क्रमांक 257/14 के फरार आरोपी अरविन्द सिंह पुत्र नथन सिंह दांगी निवासी ग्राम रोशन पिपरिया के फरार आरोपी पर दो हजार रूपए इनाम तथा थाना करारिया में दर्ज अपराध क्रमांक 124/14 के अज्ञात फरार आरोपियों की सूचना देने वालो के लिए पांच हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की गई है। सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: