सेना दे रही है पाक को करारा जवाब : मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 9 अक्तूबर 2014

सेना दे रही है पाक को करारा जवाब : मोदी

we-have-responded-with-courage-to-ceasefire-violations-pm-narendra-modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के द्वारा लगातार हो रहे सीजफायर के उल्लंघन पर बोलते हुए कहा है कि भारतीय सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देती रहेगी। मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के रूख को समझ लिया है साथ ही मोदी ने बॉर्डर पर गोलीबारी को लेकर राजनीति नहीं करने की अपील भी की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के बारामती में कहा कि भारत ने आक्रामकता का साहस से जवाब दिया और इस मुद्दे पर राजनीतिक फायदा उठाने के लिए सार्वजनिक चर्चा किये जाने की प्रवृत्ति की निंदा की।

मोदी ने कहा, ‘आज जब सीमा पर गोलियां चल रही हैं तब दुश्मन कराह रहा है। हमारे जवानों ने आक्रामकता का साहस के साथ जवाब दिया है।’ उन्होंने कहा, ‘ दुश्मन समझ गया है कि समय बदल गया है और पुरानी आदतें बर्दाश्त नहीं की जायेंगी।’ इस मुद्दे पर सार्वजनिक चर्चा के जरिए सरकार पर निशाना साधने की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे सीमा पर लड़ने वाले जवान हतोत्साहित होते हैं।’

साथ ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सीमा पर पाकिस्तान जो कर रहा है उस पर पीएम को जवाब देने की जरूरत नहीं है, सेना जवाब दे रही है। गृह मंत्री ने कहा कि बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई से सरकार पूरी तरह संतुष्ट है। गृह मंत्री ने कहा कि सीमापर पर हो रही गतिविधियों पर प्रधानमंत्री पल-पल की नजर बनाए हुए हैं और हमारी सेना माकूल जवाब दे रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: