अमेरिका में साढ़े चार लाख भारतीय अवैध रूप से रह रहे हैं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 नवंबर 2014

अमेरिका में साढ़े चार लाख भारतीय अवैध रूप से रह रहे हैं

4-5-lakh-illegal-immigrants-in-us-are-from-india
अमेरिका में गैरकानूनी रूप से रह रहे प्रवासियों की कुल आबादी में चार प्रतिशत भारतीय हैं। इन अवैध प्रवासियों की संख्या में 2009 के बाद से कोई बदलाव नहीं आया है। प्यू रिसर्च द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में साढ़े चार लाख से ज्यादा भारतीय गैरकानूनी रूप से रह रहे हैं, जो अवैध तरीके से रह रहे कुल लोगों का चार प्रतिशत है।

मंगलवार को जारी की गई इस रिपोर्ट में अनुमानित अवैध प्रवासी भारतीयों की संख्या 2012 के आंकड़ों पर आधारित है। रिपोर्ट में बताया गया है कि मेक्सिको की ओर से होने वाले अवैध प्रवेश में 2009 से 2012 के बीच गिरावट दर्ज की गई है। 2012 के आंकड़ों के आधार पर अमेरिका में कुल एक करोड़ बारह लाख लोग अवैध रूप से रह रहे हैं। इस संख्या में 2009 के बाद से कोई बदलाव नहीं आया है। न्यू हैंपशायर में अवैध प्रवासियों में सबसे अधिक संख्या भारतीयों की है।

कोई टिप्पणी नहीं: