कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज छत्तीसगढ के बिलासपुर जिले में हाल में नसबंदी प्रभावित परिवारों के सदस्यों से भेंट की। राहुल सुबह नई दिल्ली से विमान के जरिये रायपुर पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग से होते हुये बिलासपुर के लिये रवाना हुये थे। राहुल गांधी ने बिलासपुर के समीप अमसेना गांव में नसबंदी प्रभावित परिवार के सदस्यों से मिले जहां की चार महिलाओं की नसबंदी के बाद मौत हो गई थी। उन्होंने मृतक महिलाओं के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें सांत्वना दी।
राहुल गांधी यहां से बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) पहुंचे और यहां भर्ती महिलाओं से भेट की। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता टी.एस. सिंहदेव भी है। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, लोगों की बाते सुनकर दुख हुआ। इस हादसे के जिम्मेदार लापरवाही, नकली दवा है। जो कैंप चलाए गए सही तरीके से नहीं चलाए और बहुत लोगों को नुकसान पहुंचा है। जो कुछ भी हुआ उसके लिए सरकार जिम्मेदार है, सरकार जांच की बजाय नकली दवाओं को जलाने में लगी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें