भारतीय क्षेत्र में चीन सड़क ना बनायें: राजनाथ सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 नवंबर 2014

भारतीय क्षेत्र में चीन सड़क ना बनायें: राजनाथ सिंह

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज चीन को भारतीय क्षेत्र में सड़कें बनाए जाने के खिलाफ चेतावनी दी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध चाहता है। चीन द्वारा भारतीय सीमा में सड़क निर्माण की गतिविधि जारी रखने के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि ऐसे में हमारे सुरक्षाबलों के पास ऐसे निर्माणों को ‘तोड़ने’ के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।

यहां एक जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘चीन को निश्चित ही भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ और सड़क निर्माण की कोशिश बंद करनी होगी । हम चीन के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं और उसे हमारी भावनाओं का निश्चित तौर पर सम्मान करना चाहिए।’ भाजपा शासन में एक उभरते हुए मजबूत भारत के संदेश का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि यदि चीन ने भारतीय सीमा में इस तरह के निर्माण को जारी रखा तो भारत के समक्ष आखिरी विकल्प ऐसे निर्माण को ‘तोड़ने’ के सिवा कुछ नहीं होगा।

भारतीय सीमा में चीनी सुरक्षा बलों की लगातार घुसपैठ के कारण सीमा पर तनाव उत्पन्न हो गया है। नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की हुयी मुलाकात के दौरान भी घुसपैठ का मामला उठा था।

कोई टिप्पणी नहीं: