राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल (युनाइटेड) के विलय की हो रही चर्चा पर सोमवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जद(यू) के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने विराम लगाते हुए कहा कि विलय की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों दलों में गठबंधन है। समस्तीपुर में संपर्क यात्रा के दौरान पहुंचे नीतीश ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राजद और जद(यू) मिलकर चुनाव लड़ेंगे। विलय जैसी कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्ष दलों के व्यापक एकता के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। नीतीश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को पराजित करने के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को एक साथ आना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से बिहार की राजनीति में यह चर्चा गर्म है कि जद (यू) और राजद में विलय होने जा रहा है। इसको लेकर दोनों दलों के नेता आमने-सामने भी नजर आ रहे हैं। बिहार के परिवहन मंत्री रमई राम ने सोमवार को दोनों दलों के गठबंधन के बजाए विलय होने की बात कही थी। हालांकि राज्य के एक अन्य मंत्री नरेन्द्र सिंह ने इस चर्चा को मीडिया की उपज बताते हुए कहा था कि दोनों दलों में गठबंधन है और विलय का कोई प्रश्न ही नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें