अपने विवादित बयानों से कई बार सरकार व पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बोल पर जदयू लगाम लगाने की तैयारी कर रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने गुरुवार को कहा कि यह देखा जाएगा कि मांझी कौन सा वाजिब या गैर वाजिब बयान दे रहे हैं। उनके बयानों को ज्यादा तवज्जो देने की जरूरत नहीं है।
औरंगाबाद जिले की पुलिस लाइन में जदयू अध्यक्ष ने कहा कि हाल में दिए गए मुख्यमंत्री के बयान उनकी व्यक्ति पीड़ा है। वे जिस वर्ग से आते हैं, उसकी अपनी पीड़ा है, जिसकी झलक मांझी के बयानों में दिखती है। उनके बयान को मीडिया पार्टीलाइन से जोड़कर न देखे। उनके सारे बयान जदयू के बयान नहीं हो सकते।
हालांकि उन्होंने नसीहत भी दी कि वाजिब होगा पार्टी के लोग कम बयान दें, ताकि विवादों से बचे रहें। मांझी के हाल के बयान 'जो केंद्रीय मंत्री प्रदेश के लिए काम नहीं करेगा, उसे घुसने नहीं देंगे' पर पार्टी महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि विवाद से बचने के लिए मुख्यमंत्री को सलाह दी गई थी और वह भविष्य में ऐसा कोई बयान नहीं देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें