बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (20 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 नवंबर 2014

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (20 नवम्बर)

22 नवम्बर को शिक्षकों का मास्टर्स प्रशिक्षण
balaghat map
छात्रो के परीक्षा परिणाम मं वृद्वि के लिए शिक्षको का प्रोत्साहन एवं सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम(MASTERS) दिसम्बर माह के पाठयक्रम के आधार दिनॉक 22 दिसम्बर 2014 को समस्त जनशिक्षा केन्द्र मे आयोजित किया जा रहा है। इसमें समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओ के शिक्षको को अपने संबंधित जनशिक्षा केन्द मे दोपहर 3 बजे के पूर्व उपस्थित होना अनिवार्य है। सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले ने सभी शिक्षकों 22 नवम्बर को जनशिक्षा केन्द्र पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये है। 


अवैध शराब बनाने, संग्रहण एवं विक्रय के 116 प्रकरण दर्ज, 407 बल्क लीटर शराब की हुई जप्ती
आबाकारी विभाग द्वारा नगरीय निकाय चुनाव प्रक्रिया के दौरान चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत जिले में अवैध रूप से शराब बनाने एवं विक्रय करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाती है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग के अमले द्वारा 01 से 19 नवम्बर 2014 तक जिले में अवैध शराब बनाने एवं विक्रय के 116 प्रकरण दर्ज किये गये है तथा 407 बल्क लीटर अवैध शराब को जप्त किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी विक्रमदीप सेंगर ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के परिप्रेक्ष्य में विभाग के उड़नदस्ते द्वारा निरंतर जिले के विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर अवैध शराब को जप्त किया जा रहा है और औध रूप से शराब बनाने व बेचने वाले पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। 01 से 19 नवम्बर के बीच बालाघाट वृत्त में आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा अवैध शराब के 24 प्रकरण दर्ज किये गये है तथा 114 बल्क लीटर हाथ भट्टी की मदिरा जप्त की गई है। इसी प्रकार वारासिवनी वृत्त में आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा अवैध शराब के मामले में 33 प्रकरण दर्ज कर 98 बल्क लीटर हाथ भट्टी की मदिरा, 05 बल्क लीटर देशी मदिरा, 01 लीटर विदेशी मदिरा तथा 70 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया है। आबकारी विभाग के लांजी वृत्त में आबकारी उप निरीक्षक द्वारा अवैध शराब के 19 प्रकरण दर्ज कर 38 लीटर हाथ भट्टी की मदिरा, 09 लीटर देशी मदिरा, 01 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब तथा 03 बल्क लीटर बीयर बरामद की गई है। कटंगी वृत्त में आबकारी उप निरीक्षक द्वारा अवैध शराब के 21 प्रकरण दर्ज कर 75 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई है। बैहर वृत्त में 19 प्रकरण दर्ज कर 56 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 07 लीटर देशी मदिरा प्लेन जप्त की गई है।

अवैध रूप से मदिरा निर्माण एवं विक्रय की सूचना देने की अपील
आकारी अधिकारी श्री सेंगर ने नगरीय निकाय निवार्चन को दृष्टिगत रख्रते हुए आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी क्षेत्र में अवैध रूप से मदिरा का संग्रहण, निर्माण एवं विक्रय किया जा रहा हो तो वे तत्काल सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री एस.डी. सूर्यवंशी को उनके मोबाईल नम्बर 9424640366 पर सूचना दें। 

निरीक्षण के दौरान बंद मिली शाला
सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले ने गत दिवस बिरसा विकासखंड के ग्राम सोनगुड्डा, चारघाट, घुनघुनवार्धा एवं डाबरी की प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक व माध्यमिक शाला घुनघुनवार्धा के शिक्षक शाला से अनुपस्थित पाये गये। जबकि प्राथमिक व माध्यमिक शाला डाबरी 3.55 बजे बंद पाई गई। इस पर उन्होंने सोनगुड्डा के संकुल प्राचार्य को घुनघुनवाधा की शालाओं के अनुपस्थित शिक्षकों एवं समय से पहले शाला बंद करने वाले डाबरी के शिक्षकों के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही करने कहा है। 

मतदाता जागरूकता के तहत समनापुर में 22 व 23 नवम्बर को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट (कौशल विकास, उद्यम शीलता युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार)एवं जिला कबड्डी संघ बालाघाट के संयुक्त तत्वावधान एवं महाकाल युवा मंडल समनापुर(रेल्वे) के सहयोग से जिला स्वीप समिति बालाघाट के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विकासखंड स्तरीय अंतर्युवा मंडल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम समनापुर(रेल्वे) विकासखण्ड बालाघाट में दिनांक 22 एवं 23 नवंबर 2014 दिन शनिवार  को दोपहर 12 बजे से किया जा रहा है । जिसमें जिले की अधिक से अधिक टीमों को आमंत्रित किया गया है । इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार- 3100/-रू. द्वितीय पुरूस्कार-2100/-रू. तृतीय पुरूस्कार -1100/-रू. एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम के अंत एवं समापन में स्वच्छता कार्यक्रम एवं मतदाता जागरूकता रैली व परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा । इस कार्यक्रम में प्रतिभागिता के लिये जिला कार्यालय नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट में संपर्क किया जा सकता है ।

कोई टिप्पणी नहीं: