बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर बीजेपी ने किया शिवसेना से संपर्क - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 नवंबर 2014

बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर बीजेपी ने किया शिवसेना से संपर्क

bjp-reaches-out-to-shiv-sena-announces-bal-thackeray-memorial
शिवसेना के फाउंडर बाल ठाकरे की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर सोमवार को बीजेपी को उनके दर्जे के अनुरूप एक स्मारक बनाने के वादे के साथ शिवसेना से संपर्क करते देखा गया। शिवाजी पार्क में ठाकरे के अस्थाई स्मारक पर सिर्फ राज्य के एक मंत्री द्वारा श्रद्धांजलि अदा किए जाने की बात शुरुआती खबरों में बताए जाने के बाद मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस आयोजन स्थल पर अपनी कैबिनेट के कई सहकर्मियों के साथ पहुंचे। फडणवीस ने ठाकरे की प्रशंसा करते हुए स्मारक का निर्माण करने के मुद्दे पर विचार करने के लिए एक कमिटि गठित किए जाने की घोषणा की। यह स्मारक शिवसेना की काफी समय से लंबित मांग है। बाल ठाकरे भगवा गठबंधन को मूर्त रूप देने वालों में एक थे।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले 25 साल पुराना यह गठबंधन टूट गया। उन्होंने मीडिया से कहा कि बाल ठाकरे हमारे लिए पिता तुल्य हैं। हमने उनके आशीर्वाद से काफी कुछ पाया है। महाराष्ट्र में उनके जैसा कोई नहीं हो सकता। फडणवीस ने संडे को नागपुर में कहा था कि शिवसेना के साथ बातचीत के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। राजनीति में ऐसी चीजें कभी नहीं होती। वार्ता संभव है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उस वक्त शिवसेना से संपर्क साधते नजर आए जब उन्होंने ठाकरे को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और लिखा, 'महान व्यक्ति को सलाम।' मोदी ने आगे ट्वीट किया, 'पूज्य बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर मैं उस महान व्यक्ति को नमन करता हूं जो हमेशा लोगों के लिए जिए और उनकी भलाई के लिए खड़े रहे। पूज्य बालासाहेब ठाकरे का जीवन हमें निरंतर प्रेरित करता है। वह करोड़ों लोगों के दिलों में रहते हैं।'

कोई टिप्पणी नहीं: