फोन करने पर बीजेपी की सदस्यता मिलेगी : अमित शाह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 1 नवंबर 2014

फोन करने पर बीजेपी की सदस्यता मिलेगी : अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि शनिवार एक नवंबर से भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू हो रहा है और टोल फ्री नंबर पर फोन करने पर सदस्यता नंबर जारी हो जाएगा। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के भेल स्थित दशहरा मैदान में चल रहे दो दिवसीय कार्यकर्ता संकल्प अधिवेशन के अंतिम दिन आज शाह ने भाजपा के संविधान का जिक्र करते हुए कहा कि एकमात्र भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो हर दो सालों में आंतरिक लोकतंत्र का अवलोकन करती है, संविधान के मुताबिक प्रत्येक साल सदस्यता अभियान चलाती है।

उन्होंने बताया कि नए सदस्यता अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी के द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सदस्यता अभियान आंतरिक चुनाव के लिए नहीं अपितु संगठन का विस्तार करने के लिए है। शाह ने कहा कि ऐसे गांवों, जातियों, बूथ क्षेत्रों में पार्टी को बढ़ाने के लिए सदस्यता अभियान शुरू किया जा रहा है जहां पार्टी एवं संगठन की पहुंच कम है। उन्होंने कहा कि हमें चार गुना ज्यादा सदस्य बनाकर पार्टी को संपूर्ण भारत में स्थापित करने का अभिनव कार्य करना है।उन्होंने बताया कि एक नवंबर को सदस्यता अभियान के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा जिस पर कॉल करने पर स्वत: सदस्यता नंबर जारी हो जाएगा। मध्य प्रदेश के लिए दो करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य पार्टी संगठन के समक्ष रखा गया है। शाह ने कहा कि देश में कई सालों बाद पूर्ण बहुमत की सरकार भाजपा ने दी है और हाल ही में संपन्न हुए हरियाणा एवं महाराष्ट्र के चुनाव में भाजपा को जनता ने अपना आशीर्वाद दिया है। इन सभी परिणामों को देखते हुए यह कहना कतई अनुचित नहीं होगा कि देश की जनता भाजपा के साथ है।

शाह ने कहा कि भाजपा ने हमेशा गरीबों, समाज के असहाय व्यक्तियों एवं जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए काम किया है। एक बार जहां भाजपा की सरकार बनी है, वहां हमेशा के लिए भाजपा ने अपना स्थाई किला स्थापित कर लिया है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़ इसके उदाहरण है और अब गोवा, हरियाणा और महाराष्ट्र भी इसी कड़ी में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश की चर्चा करते हुए कहा कि आज से 11 साल पूर्व जब प्रदेश में आना होता था तो गुजरात से मध्य प्रदेश आने वाली सड़क में पड़ने वाले गड्ढों से पता चल जाता था कि मध्य प्रदेश आ गया। शाह ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने राज्य की ऐसी हालत कर दी थी कि पता ही नहीं चलता था कि गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में चल रही सरकार ने महज कुछ सालों के शासन में प्रदेश की तस्वीर बदल दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: