छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (19 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 नवंबर 2014

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (19 नवम्बर)

पत्रकार वार्ता आज 

chhatarpur map
छतरपुर/19 नवम्बर/नगरीय निकाय निर्वाचन के संबंध में मीडिया को विभिन्न जानकारी देने के उद्देष्य से कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा 20 नवम्बर को दोपहर साढ़े 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र चैकसे द्वारा प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से पत्रकार वार्ता में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है।  

लेखा टीम के गठन का संषोधित आदेष जारी 

छतरपुर/19 नवम्बर/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने नगरीय निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत् पूर्व में गठित की गई लेखा टीम का संषोधित आदेष जारी किया है, जिसके तहत पूर्व टीम में षामिल अधिकारियों-कर्मचारियों के स्थान पर नये अधिकारी-कर्मचारी षामिल किये गये हैं। अब बिजावर नगर पंचायत के लिये गठित लेखा टीम में लेखापाल एल एल अहिरवार 9977135162 एवं उद्यान विकास अधिकारी 9425898364 को षामिल किया गया है। इसी तरह गढ़ीमलहरा के लिये सहायक ग्रेड-3 सतीष अनुरागी 9993517371 एवं सीएसी अरविन्द कुमार चैरसिया 9993833126, हरपालपुर के लिये सहायक ग्रेड-2 नरेन्द्र नाथ सिंह 9424342783 एवं राजस्व उप निरीक्षक महादेव प्रसाद अवस्थी 9425893070, छतरपुर के लिये लेखापाल भगवत प्रसाद सेन 9977902201, बारीगढ़ के लिये सीएसी सुरेन्द्र कुमार पटेल 9617196512 तथा सटई नगर पंचायत की लेखा टीम में सहायक ग्रेड-2 राजेन्द्र कुमार कुषवाहा 9981513107 एवं सहायक ग्रेड-2 उमाषंकर षर्मा 9407005964 को षामिल किया गया है।   

अध्यक्ष पद के अभ्यर्थियों को बैंक खाता खोलने के निर्देष   

छतरपुर/19 नवम्बर/राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार नगरीय निकायों के अध्यक्ष पद का निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों के आय-व्यय का लेखा संधारण करने के उद्देष्य से नवीन बैंक खाता खोलने के निर्देष दिये गये थे, किंतु अध्यक्ष पद के अभ्यर्थियों द्वारा अब तक नवीन बैंक खाते की पास बुक की छायाप्रति सहित सूचना प्रस्तुत नहीं की गई है। अतः कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने आयोग के निर्देषानुसार समस्त अभ्यर्थियों से बैंक खाते की जानकारी अविलम्ब प्रस्तुत करने की अपेक्षा की है।  

मतदान दलों का रेण्डमाईजेषन आज  

छतरपुर/19 नवम्बर/नगरीय निकाय निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये नियुक्त किये गये मतदानकर्मियों का रेण्डमाईजेषन 20 नवम्बर को किया जाना है। रेण्डमाईजेषन कार्य कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर, निर्वाचन प्रेक्षकों एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में कम्प्यूटर साॅफ्टवेयर द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर सभी संबंधितों से उपस्थिति रहने का आग्रह किया गया है। 

मतदानकर्मियों के प्रथम चरण का प्रषिक्षण सम्पन्न   

छतरपुर/19 नवम्बर/नगरीय निकाय निर्वाचन के सफल संचालन हेतु अनुभाग स्तर पर पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 को प्रथम चरण का प्रषिक्षण प्रदान किया गया। इसी क्रम में आज लवकुषनगर एवं राजनगर में संबंधित अधिकारियों का प्रषिक्षण आयोजित किया गया। इस अवसर पर मतदानकर्मियों को निर्वाचन एवं मतदान व्यवस्था के संबंध में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से वांछित जानकारियां प्रदान की गईं। मतदानकर्मियों के द्वितीय एवं अंतिम चरण का प्रषिक्षण 24 एवं 25 नवम्बर को सम्पन्न होगा।     

ईव्हीएम में कैण्डीडेट सेटिंग का कार्य आज से प्रारंभ 

छतरपुर/19 नवम्बर/नगरीय निकायों के अध्यक्ष एवं पार्षद पद का चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों का डाटा इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मषीन में फीड करने का कार्य आज से षुरू होगा। कैण्डसेट कार्य महल रोड स्थित पुरानी तहसील के प्रांगण में प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। नगरीय निकायों बारीगढ़, हरपालपुर, राजनगर, सटई, महाराजपुर, चंदला, गढ़ीमलहरा, बड़ामलहरा, खजुराहो एवं बिजावर के लिये 20 नवम्बर को कैण्डसेट कार्य किया जायेगा। इसी तरह 21 नवम्बर को नौगांव, लवकुषनगर एवं बक्स्वाहा नगरीय निकाय के लिये तथा 22 नवम्बर को नगर पालिका छतरपुर हेतु कैण्डसेट कार्य किया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र चैकसे ने कैण्डसेट कार्य के दौरान सभी संबंधितों से उपस्थित रहने की अपील की है।    

डी पी द्विवेदी निर्वाचन तैयारी पूर्ण कराने हेतु अधिकृत

छतरपुर/19 नवम्बर/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने नाम निर्देषन पत्रों की कार्यवाही पूर्ण होने के उपरांत षेष रह गयी निर्वाचन तैयारी पूर्ण कराने हेतु अनुविभागीय अधिकारी डी पी द्विवेदी को अधिकृत किया है। श्री द्विवेदी की अनुपस्थिति में संयुक्त कलेकटर बी के पाण्डेय उक्त कार्य संपादित करेंगे।  

धोखाधड़ी के आरोपी को एक साल की कठोर कैद, ढाई लाख का प्रतिकर
छतरपुर । न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रदीप दुबे की अदालत ने घोखाधड़ी करने वाले आरोपी को दोषी करार देकर 1 साल की कैद की सजा दी साथ ही आरोपी पर ढाई लाख का प्रतिकर लगाया। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि श्रीमती चंचल नायक पत्नि ज्योति गणेश्वर नायक निवासी तमराई मुहल्ला छतरपुर ने आरोपी जमना कोरी निवासी बंधीयन मुहल्ला को 2 लाख रूपए उधार दिए थे। जमना ने यह रकम बापिस अदा करने के लिए चंचल नायक को जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक शाखा छतरपुर के खाते की चैक 29.12.12 को दी थी। यह चैक श्रीमती चंचल द्वारा अपने खातें में जमा की गयी, किंतु बैंक द्वारा जमना का खाता बंद होने से चैक का भुगतान करने से मना कर दिया। जमुना को खाता बंद होने की जानकारी होने पर भी चैक उसके द्वारा चंचल को दी गयी। इस धोखाधड़ी करने पर श्रीमती चंचल ने अदालत में मामला पेश किया। न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रदीप दुबे की अदालत ने मामला की सुनवाई करते हुए आरोपी जमना कोरी को धोखाधड़ी के अपराध का दोषी करार दिया, साथ ही श्री दुबे की अदालत ने धारा 138 परक्राम्य लिखित अधिनियम के तहत 1 साल की कठोर कैद के साथ ढाई लाख का प्रतिकर की सजा सुनाई, साथ ही प्रतिकर श्रीमती चंचल को अदा करने का भी आदेश दिया।

काॅग्रेस विनाष करती है-भाजपा विकास करती है- षिवराज सिंह चैहान 
   
chhatarpur news
छतरपुर - आज दोपहर 2 बजे मध्य प्रदेष के मुख्य मंत्री षिवराज सिंह चैहान जैसे ही हेलीपेड पर पर उतरे की नगर पालिका नौगाॅव अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याषी श्रीमती अभिलाषा षिवहरे ने अपने समर्थकों के साथ जोरदार स्वागत किया । उसके बाद मुख्यमंत्री ने रोड ष्षो करते हुए तहसील चैराहा होते हुऐ राष्ट्रीय मार्ग से गुजरते हुए सभा स्थल गल्र्स स्कूल चैराहा पर पहुॅचे । जहाॅ उन्होने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि  नौगाॅव मेरा गाॅव है, मै ऐसे ही आया हॅू मुझे बुलाने की आवष्यकता नही है इंजीनियरिंग कालेज की बात आई हमने काॅलेज दिया, बापू महाविद्यालय की माॅग हमने पूरी की । जो मैं कहता हॅू मै उसे पूरा करता हॅू । मेरी साॅसे जनता के लिए चलती है । पेयजल के लिए 36 करोड़ की राषि स्वीकृत होकर आ चुकी है ।  इस योजना के पूरे होते ही रोज पानी मिलेगा ।  भाॅजे माॅगते है , मामा कभी इन्कार नही करता है ।  हरित नौगाॅव के लिए मुख्य मंत्री जी ने कहा कि योजनायें तैयार करों, पैसा हम देगें ।  डिवाइडर चुटके बजते ही बन जायेगें ।  चैराहा का सौन्र्यकरण किया जायेगा । जो माॅगोगें मैं पूरा करूॅगा ।  मुख्यमंत्री षिवराज सिंह ने सभा में आगे कहा कि काॅग्रेस विनाष करती है , भाजपा विकास करती है । डीजल पेट्रोल के दाम गिर रहे है, काॅग्रेस गिर रही है टूट रही है , ऐसी पार्टी को बोट देने की आवष्यकता नही है । प्रदेष में युवा ठेकेदारी योजनायें बनाई जायेगी जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा , तथा मैदानी प्रषिक्षण दिया जायेगा । इस पवित्र धरती को गरीब नही रहने दॅूगा । युवा उधमी योजना तैयार की गई है जिसके अंतर्गत लाखो बच्चो को रोजगार मिलेगा। उद्योग स्थापित करने के लिए बैंक से लोन मिलेगा जिसकी गांरटी सरकार देगी। विकास करके इतिहास बदला है आप नगर पालिका अध्यक्ष पद की शजपा प्रत्याषी अभिलाषा षिवहरे को भारी मतांे से विजय बनाकर इतिहास रचें ।  गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान का प्रेस क्लब की ओर से ष्षाल श्रीफल व ष्षील्ड देकर सम्मान किया ।

कोई टिप्पणी नहीं: