सूरजपुराखुर्द की सरपंच पद से पृथक सचिव से वसूली जायेगी राषि
छतरपुर/20 नवम्बर/अनुविभागीय अधिकारी बड़ामलहरा श्री रविन्द्र चैकसे ने ग्राम पंचायत सूरजपुराखुर्द द्वारा ग्राम रानीपुरा में पुराने षासकीय कूप की जगत एवं रास्ता के मरम्मत कार्य में बाल श्रमिक, सरपंच के सगे संबंधी एवं षासकीय कर्मचारी के नाम मस्टर रोल में अंकित कर वित्तीय अनियमितता किये जाने पर सरपंच श्रीमती रमा खंगार को पद से पृथक कर दिया है। साथ ही निर्वाचन लड़ने से 6 वर्ष के लिये निरर्हित किया गया है। इसके अलावा सचिव महेष अग्निहोत्री से 21 हजार 960 रूपये की वसूली किये जाने एवं प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु अनुविभागीय अधिकारी न्यायालय, बड़ामलहरा द्वारा आदेष पारित किया गया है।
मतगणनाकर्मियों का प्रथम प्रषिक्षण 23 को
छतरपुर/20 नवम्बर/नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत मतदान उपरांत 4 एवं 6 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से मतगणना कार्य सम्पन्न होना है। मतगणना कार्य के सुचारू रूप से संपादन के उद्देष्य से मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतगणना पर्यवेक्षकों, सहायकों एवं प्रेक्षकों को आगामी 23 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक प्रषिक्षण प्रदान किया जायेगा, जिसके तहत छतरपुर नगर पालिका क्षेत्र के अधिकारियों-कर्मचारियों को षासकीय महाराजा महाविद्यालय में मास्टर ट्रेनरों डाॅ. बी एस परमार, डाॅ. ए के चतुर्वेदी, के एल पटेल एवं बीपीएस गौर द्वारा प्रषिक्षण प्रदान किया जायेगा। इसी तरह पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय, नौगांव में नौगांव नगर पालिका क्षेत्र के कर्मचारियों को, जनपद पंचायत नौगांव में महाराजपुर नगर पालिका क्षेत्र के कर्मचारियों को, कृषि विज्ञान केंद्र नौगांव में गढ़ीमलहरा नगर पंचायत क्षेत्र के कर्मचारियों को, षासकीय उत्कृष्ट उ0मा0 विद्यालय नौगांव में हरपालपुर नगर पंचायत क्षेत्र के कर्मचारियों को प्रषिक्षित किया जायेगा। इसी तरह बिजावर स्थित षासकीय उ0मा0 विद्यालय में बिजावर, सटई, बड़ामलहरा एवं बक्स्वाहा क्षेत्र के मतगणनाकर्मियों को, लवकुषनगर के षासकीय उ0मा0 विद्यालय में लवकुषनगर, चंदला एवं बारीगढ़ के मतगणनाकर्मियों को तथा राजनगर के षासकीय उ0मा0 विद्यालय में राजनगर एवं खजुराहो के मतगणनाकर्मियों को प्रषिक्षण दिया जायेगा।
मतदानकर्मियों का अंतिम प्रषिक्षण 24 एवं 25 को
छतरपुर/20 नवम्बर/नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 व 3 के अंतिम चरण का प्रषिक्षण आयोजित किया गया है। प्रषिक्षण प्रातः साढ़े 10 बजे से अपरान्ह 1.30 बजे तक एवं अपरान्ह 2 बजे से सायं साढ़े 5 बजे तक दो पालियों में सम्पन्न होगा। छतरपुर नगरीय निकाय के कर्मचारियों का प्रषिक्षण महाराजा महाविद्यालय छतरपुर में आयोजित किया गया है। इसी तरह पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय नौगांव में नौगांव, महाराजपुर, गढ़ीमलहरा एवं हरपालपुर निकाय के कर्मचारियों का, षासकीय उ0मा0 विद्यालय बिजावर में बिजावर एवं सटई निकाय के कर्मचारियों का, जनपद पंचायत बड़ामलहरा में बड़ामलहरा निकाय के कर्मचारियों का, जनपद पंचायत बक्स्वाहा में बक्स्वाहा निकाय के कर्मचारियों का, षासकीय उ0मा0 विद्यालय लवकुषनगर में लवकुषनगर एवं चंदला निकाय के कर्मचारियों का, जनपद पंचायत बारीगढ़ में बारीगढ़ निकाय के कर्मचारियों का तथा षासकीय बालक उ0मा0 विद्यालय राजनगर में राजनगर एवं खजुराहो निकाय के कर्मचारियों का प्रषिक्षण सम्पन्न होगा।
झलकारी बाई जयंती पर षौर्या सम्मेलन का आयोजन होगा
छतरपुर/20 नवम्बर/तेजस्विनी ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत जिले में 10 फेडरेशन का गठन किया गया है। तेजस्विनी कार्यक्रम द्वारा म.प्र. स्थापना दिवस के अवसर पर माह भर आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों के क्रम में 22 नवंबर को वीरांगना झलकारी बाई की जयंती पर बमीठा, खजुराहो, बड़ामलहरा, निवारी, नौगांव, छतरपुर, महाराजपुर, भगवां एवं संजयनगर में फेडरेशन महाधिवेशन एवं शौर्या सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। वीरांगना झलकारी बाई झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की सेना में महिला सेना की सेनापति थी, जिसकी शक्ल रानी लक्ष्मी बाई से हुबहू मिलती थी। झलकारी के पति पूरनलाल रानी झांसी की सेना में तोपची थे। सन् 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजी सेना से रानी लक्ष्मीबाई के घिर जाने पर झलकारी ने बड़ी सूझ बुझ स्वामिभक्ति और राष्ट्रीयता का परिचय दिया था। निर्णायक समय में झलकारी बाई ने हम शक्ल होने का फायदा उठाते हुए स्वयं झांसी की रानी लक्ष्मीबाई बन गयी थी और असली रानी लक्ष्मी बाई को सशुकल झांसी की सीमा से बाहर निकाल दिया था और रानी झांसी के रुप में अंग्रेजी सेना से लड़ते-लड़ते शहीद हो गई थीं। इस आयोजन में फेडरेशन में शामिल तेजस्विनी स्वसहायता समूह की सदस्य एवं शौर्या दल के सदस्य शामिल होंगे। फेडरेशन सदस्य एवं शौर्या दल के सदस्य मतदाता जागरुकता रैली निकालकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक करेंगी। उक्त कार्यक्रम तेजस्विनी ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम एवं महिला सशक्तिकरण के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में शिक्षा, खेल, वीरता, सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, साहित्य, कला अथवा अन्य क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण विषय पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों का सम्मान भी किया जाएगा।
बक्सवाहा में पम्प सेट्स चयन मेला आज
छतरपुर/20 नवम्बर/जनपद पंचायत कार्यालय, बक्स्वाहा के प्रांगण में 21 नवम्बर को पम्प सेट्स के चयन हेतु मेले का आयोजन किया गया है। कृषक मेले में उपस्थित होकर अपनी स्वेच्छा व सुविधानुसार पम्प सेट्य का चयन कर सकते हैं। मेले के दौरान विभिन्न पम्प डीलरों को मानक स्तर के 3 से 5 हाॅर्स पावर के पम्प माॅडल रखने के निर्देष जिला प्रबंधक एमपी स्टेट एग्रो द्वारा दिये गये हैं।
कम्प्यूटर प्रषिक्षण 24 नवम्बर से
छतरपुर/20 नवम्बर/षासन के निर्देषानुसार विभिन्न विभागों के षासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों को निरंतर कम्प्यूटर प्रषिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में आगामी 24 नवम्बर से 17 दिसम्बर तक षासकीय कर्मचारियों को कम्प्यूटर का आधारभूत प्रषिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रषिक्षण अपरान्ह 3 बजे से सायं 6 बजे तक जिला पंचायत सभाकक्ष के उपरी तल पर स्थित दक्षता संवर्धन प्रषिक्षण केंद्र में प्रदान किया जायेगा।
अंतिम मतदाता सूची प्रकाषित
छतरपुर/20 नवम्बर/त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 हेतु जिले की 8 जनपद पंचायतों के तहत 558 ग्राम पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची 20 नवम्बर को संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पंचायत द्वारा प्रकाषित कर दी गई है।
कलेक्टर ने किया ईव्हीएम में कैण्डीडेट सेटिंग कार्य का निरीक्षण
छतरपुर/20 नवम्बर/नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये आज से ईव्हीएम में कैण्डीडेट सेटिंग कार्य का षुभारंभ हो गया है। कैण्डीडेट सेटिंग का कार्य 22 नवम्बर तक जारी रहेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने आज पुरानी तहसील कार्यालय में चल रहे ईव्हीएम में कैण्डीडेट सेटिंग कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को सावधानीपूर्वक कैण्डीडेट सेटिंग का कार्य करने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन का कार्य जिम्मेदारीपूर्वक करें। पुरानी तहसील कार्यालय में कैण्डीडेट सेटिंग का कार्य हैदराबाद की आईसीएल कंपनी से आये हुये 9 इंजीनियरों द्वारा मास्टर ट्रेनर्स की उपस्थिति में किया जा रहा है। आज छतरपुर नगर पालिका परिषद् के लिये ईव्हीएम में कैण्डीडेट सेट किये गये। इसके तहत दो बैलेट यूनिट एवं एक कंट्रोल यूनिट का एक मतदान केंद्र के लिये सेट तैयार किया जा रहा है। पहली बैलेट यूनिट से अध्यक्ष पद के लिये वोट डाले जायेंगे। इसमें सफेद रंग का बैलेट पेपर लगाया जा रहा है। इसी तरह दूसरी बैलेट यूनिट से पार्षद पद के लिये वोट डाले जायेंगे, जिसमें पीले रंग का बैलेट पेपर उपयोग किया जा रहा है। नगर परिषदों के लिये पार्षद पद की बैलेट यूनिट में नीले रंग का बैलेट पेपर उपयोग किया जायेगा। छतरपुर नगर पालिका परिषद् के अंतर्गत 11 उम्मीदवार षामिल हैं एवं बारहवां नंबर इनमें से कोई नहीं अर्थात् नोटा के लिये निर्धारित है। किसी मतदाता को अपना मत किसी भी प्रत्याषी को नहीं देना है तो वह नोटा बटन दबाकर अपना वोट दे सकता है। इसी तरह अन्य नगरीय निकायों के बैलेट पेपर में सबसे अंत में नोटा बटन का स्थान रहेगा। छतरपुर नगर पालिका परिषद् में बैलेट पेपर में सबसे पहले अर्चना गुड्डू सिंह-कमल, इसके बाद ताज मोहम्मद-हाथी, मनोज त्रिवेदी-हाथ का पंजा, देवीदीन उर्फ राकेष कुषवाहा-चाबी, अनिल इंजीनियर-माइक्रोवेव ओवन, अली मोहम्मद भारतीय-गुब्बारा, भारतेन्दु षुक्ला-कांच का गिलास, मोहम्मद नवाब खान-टेबल पंखा, रमेष चंद्र वर्मा-नल, राजेष गुप्ता-स्लेट एवं लल्लू माली-बस तथा सबसे अंत में इनमें से काई नहीं-नोटा का क्रम रखा गया है। निरीक्षण के दौरान ज्ञात हुआ कि संषोधित कार्यक्रम के अनुसार 21 नवम्बर को बारीगढ़, हरपालपुर, राजनगर, सटई के लिये ईव्हीएम में कैण्डीडेट सेटिंग का कार्य किया जायेगा। इसी तरह 22 नवम्बर को नौगांव, महाराजपुर, चंदला, गढ़ीमलहरा, लवकुषनगर, बड़ामलहरा, बिजावर, बक्स्वाहा एवं खजुराहो नगरीय निकाय के लिये ईव्हीएम में कैण्डीडेट सेट किये जायेंगे। कलेक्टर डाॅ. अख्तर के निरीक्षण के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किये गये प्रेक्षक श्री एस एन षुक्ला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र चैकसे, एसडीएम श्री डी पी द्विवेदी, परियोजना अधिकारी, षहरी विकास अभिकरण श्री निरंकार पाठक, मास्टर ट्रेनर्स सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मतदान दलों का रेण्डमाईजेषन सम्पन्न
छतरपुर/20 नवम्बर/नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत जिले की 5 नगरीय निकायों में 28 नवम्बर को एवं 9 नगरीय निकायों में 2 दिसम्बर को प्रातः 7 से सायं 5 बजे तक मतदान होना है। मतदान सम्पन्न कराने के लिये आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मतदान दलों का रेण्डमाईजेषन किया गया। रेण्डमाईजेषन के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किये गये प्रेक्षक श्री एस एन षुक्ला, सहायक कलेकटर श्री गिरीष कुमार मिश्र, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र चैकसे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। रेण्डमाईजेषन जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्रीमती रचना श्रीवास्तव द्वारा किया गया। रेण्डमाईजेषन में 10 प्रतिषत् रिजर्व मतदान दलों का भी गठन किया गया। छतरपुर नगर पालिका के 123 मतदान केंद्रों के लिये 136, नौगांव के 38 मतदान केंद्रों के लिये 42, खजुराहो के 17 मतदान केंद्रों के लिये 19, लवकुषनगर के 16 मतदान केंद्रों के लिये 18 एवं अन्य नगरीय निकायों के 15-15 मतदान केंद्रों के लिये 17-17 मतदान दलों का रेण्डमाईजेषन किया गया। रेण्डमाईजेषन से यह स्पष्ट किया गया कि कौन सा मतदान दल किस मतदान केंद्र पर चुनाव कराने के लिये अधिकृत है। श्रीमती रचना श्रीवास्तव ने बताया कि जिले की सभी नगरीय निकायों के अंतर्गत कुल 37 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां मतदाताओं की संख्या 1 हजार से ज्यादा है। इन मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त मतदानकर्मी की ड्यूटी लगायी जायेगी।
गंभीर अपराधों की समीक्षा बैठक आज
छतरपुर/20 नवम्बर/जिला न्यायालय के अंतर्गत लंबित चिन्हित, जघन्य एवं सनसनीखेज गंभीर अपराधों की समीक्षा बैठक 21 नवम्बर को कलेकटर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में सायं साढ़े 5 बजे से आयोजित होगी। बैठक में सभी संबंधितों से उपस्थित रहने की अपील की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें