विवादास्पद स्वयंभू संत रामपाल के 30 हजार जवानों को चकमा देखकर अपने बरवाला स्थित सतलोक आश्रम से चुपचाप निकल जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि उनके समर्थक रामपाल को इलाज के बहाने आश्रम से किसी अज्ञात स्थान पर ले गए हैं। आश्रम के प्रवक्ता राज कपूर ने भी रामपाल के अब आश्रम में न होने की बात कही है। आश्रम के मुताबिक पुलिस की रोक-टोक से आश्रम में दवाएं और चिकित्सकीय उपकरण नहीं पहुंच पा रहे थे, इसलिए अस्वस्थ संत को आश्रम छोड़ना पड़ा।
अस्पताल या शहर के नाम का खुलासा करने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा, 'हमें उनका उपचार करने में दिक्कत हो रही थी, क्योंकि प्रशासन ने आश्रम में दवाओं समेत सभी प्रकार के सामान की आपूर्ति पर रोक लगा रखी थी।' उन्होंने कहा, 'हमारे पास उन्हें किसी अज्ञात स्थान पर अस्पताल में ले जाने के अलावा और कोई चारा नहीं था।' सोमवार को रामपाल को पेश न कर पाने पर हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार और पुलिस को कड़ी फटकार लगाई थी। कोर्ट ने फिर गैर जमानती वॉरंट जारी करके 21 नवंबर तक पेश करने को कहा। इसके बाद पुलिस ने सतलोक आश्रम से लोगों को हटाना शुरू किया तो दो दर्जन लोगों ने आत्मदाह की कोशिश की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें