बाबा रामदेव को मिलेगा जेड श्रेणी की सिक्यॉरिटी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 नवंबर 2014

बाबा रामदेव को मिलेगा जेड श्रेणी की सिक्यॉरिटी

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने योगगुरु रामदेव को जेड श्रेणी की सिक्यॉरिटी देने का फैसला किया है, वहीं यूपीए सरकार में मंत्री रहे कई कांग्रेस नेताओं से यह सिक्यॉरिटी कवर छीन लिया गया।  गृह मंत्रालय ने जिन कांग्रेस नेताओं की जेड कैटिगरी सिक्यॉरिटी हटाई है, उनमें यूपीए सरकार में मंत्री रहे सचिन पायलट, बेनी प्रसाद वर्मा, जतिन प्रसाद, राजीव शुक्ला, नवीन जिंदल और बेनी प्रसाद वर्मा शामिल हैं।

गृह मंत्रालय की ओर से सोमवार को इस बारे में आदेश जारी किया गया। जेड कैटिगरी की सुरक्षा के तहत बाबा रामदेव की सुरक्षा में 26 जवान तैनात रहेंगे। रामदेव को कई बार जान से मारने की धमकियां मिलने के बाद उन्हें यह सिक्यॉरिटी कवर दिया गया है।

बाबा रामदेव बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफी करीबी माने जाते हैं। बाबा रामदेव लोकसभा चुनावों के दौरान मोदी के लिए समर्थन जुटाते भी नजर आए थे।

कोई टिप्पणी नहीं: