हिमाचल की विस्तृत खबर (17 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 नवंबर 2014

हिमाचल की विस्तृत खबर (17 नवम्बर)

पंडित नेहरू की विरासत को बनाए रखने की आवश्यकता: वीरभद्र सिंह

himachal news
शिमला, 17 नवंबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है, जो सही अर्थों में आधुनिक भारत के निर्माता हैं। उनकी विरासत को राजनीतिक विचारधारा से उठकर बनाए रखा जाना चाहिए। वीरभद्र सिंह ने कहा कि पंडित नेहरू की दूरदृष्टि के परिणामस्वरूप आज देश समृद्ध, धर्म निरपेक्ष, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सुदृढ़ राष्ट्र बनकर उभरा है। पंडित नेहरू के देश को आधुनिक बनाने के प्रयास पश्चिमी नहीं थे, परन्तु वे भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना चाहते थे, जिसमें उन्होंने पश्चिमी देशों के अच्छे पहलुओं और बेहतर आचरण को शामिल किया। वीरभद्र सिंह आज नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में पंडित जवाहर लाल नेहरू की 125वीं जयन्ती के अवसर पर ‘नेहरू के विश्व विचार एवं उनकी विरासत’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में भाग लेने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस अन्तराराष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रथम प्रधानमंत्री के आधुनिक भारत के निर्माण और अन्य विभिन्न विषयों पर चर्चा करना है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में लोकतांत्रिक व सशक्तिकरण मुख्य लक्ष्य है। दुनिया के अनेक नेताओं के साथ-साथ भारत के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी इस सम्मेलन में भाग लिया। हिमाचल प्रदेश के मंत्रिमण्डल के वरिष्ठ सदस्यों के अतिरिक्त विभिन्न निगमों व बोर्डों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष भी इस सम्मेलन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने 1962 में, जब वे तीसरी लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे, उन दिनों को याद करते हुए कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि उन्हें भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू के कार्य को नजदीक से देखने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग पंडित नेहरू द्वारा पहाड़ी राज्य के लोगों को दिए गए स्नेह के लिए हमेशा ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्वच्छ वातावरण के कारण ही हिमाचल प्रदेश पंडित नेहरू के प्रवास का पहला पसंदीदा स्थल था। उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू ने अपनी पुस्तक ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ का अधिकांश लेखन कार्य हिमाचल प्रदेश में किया। वीरभद्र सिंह ने आयोजकों द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के सफल आयोजन के प्रयासों की सराहना की तथा विश्वास जताया कि पंडित नेहरू की 125वीं जयन्ती के अवसर पर वर्ष भर चलने वाले समारोह के माध्यम से उनकी विरासत को देश व विदेश के लोग सही अर्थों में बनाए रखने में सहायक होंगे।

19 विभूतियों को सम्मानित करेगी सर्वकल्याणकारी संस्था, शाने हिमाचल तथा हमीर गौरव से नवाजे जाएंगे उत्कृष्ट कार्य करने वाले
  
हमीरपुर, 17 नवंबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  हमीरपुर जिला के ऐतिहासिक चौगान में सर्व कल्याणकारी संस्था के 23 नवंबर को आयोजित होने वाले वार्षिक समारोह में राज्य की दस विभूतियों को शाने हिमाचल तथा नौ विभूतियों को हमीर गौरव के पुरस्कार के साथ मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित किए जाने वाली विभूतियों की चयन प्रक्रिया अंतिम दौर में हैं तथा इस के लिए संस्था की टीम सूची तैयार कर रही है। यह जानकारी देते हुए आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने बताया कि समारोह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं इसमें काबीना मंत्रियों सहित विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के विधायक भी शिरकत करेंगे इसके साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। राणा ने बताया कि वार्षिक उत्सव के आयोजन के लिए संस्था की ओर से कमेटियां भी गठित कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस बार भी सुजानपुर के चौगान में संस्था के कार्यक्रम में भारी भीड़ एकत्रित होगी जो कि समाज सेवा के संकल्प को आगे बढ़ाने में हमेशा ही संस्था की मदद करती रही है। उन्होंने बताया कि सर्वकल्याणकारी संस्था गत चौदह वर्षों से जन सेवा के कार्यों में जुटी हुई है इस दौरान जरूरतमंदों की मदद के साथ साथ महिलाओं, युवाओं तथा गरीब परिवार से संबंध रखने वाले मेधावी बच्चों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए उनकी आर्थिक सहायता कर रही है। संस्था सुजानपुर क्षेत्र के सभी सेवारत सैनिकों के परिजनों, भूतपूर्व सैनिकों, पंचायती राज संस्थाओं के चुने हुए प्रतिनिधियों, महिला मंडलों व युवक मंडलों के साथ साथ सामाजिक कार्यों में योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित कर चुकी है। संस्था सुजानपुर द्वारा समय समय पर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी महिला मंडलों को पांच बार से ज्यादा सम्मानित कर चुकी है। संस्था द्वारा समय समय पर सुजानपुर तथा जिला मुख्यालय में 18 निशुल्क मैगा चिकित्सा शिविरों का आयोजन भी किया जा चुका है इसमें पीजीआई स्तर की चिकित्सकों की टीम ने लोगों का निशुल्क चेकअप किया गया है। इसके साथ ही समय समय पर गरीब कन्याओं की शादी व गरीब लोगों के उपचार में आर्थिक मदद कर रही है। पिछले करीब चौदह वर्षों में संस्था के माध्यम से 4700 गरीब कन्याओं की शादी के लिए आर्थिक मदद प्रदान की गई है जबकि 3366 जरूरतमंद लोगों की आर्थिक सहायता भी की गई है। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की 579 महिला मंडलों को चार बार गिलास, दरियां, गैस भट्ठियां तथा चाय थर्मस दे कर सम्मानित किया गया है। इसके अतिरिक्त युवा क्लबों को 738 क्रिकेट किट्स भी प्रदान की गई हैं। इसके अतिरिक्त संस्था की ओर से सुजानपुर टीहरा में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का भारत-पाक कबड्डी प्रतियोगिता का सफल आयोजन करवाया जा चुका है।

प्रवास कार्यक्रम 
  
हमीरपुर, 17 नवंबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा 19 नवंबर को झनियारा, नारसी, टपरे, सिसवां, थाना दरोगण, 20 नवंबर को नालसी, चमियाणा,चरोट, सुजानपुर, भलेठ, करोट, टीहरा तथा 21 नवंबर को दुलवाणा, पनियाला, अणु, कुठेड़ा, चलोखर में लोगों की समस्याएं सुनेंगे।

सुजानपुर में जन सूचना अभियान 11 दिसंबर से  

हमीरपुर, 17 नवंबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  हमीरपुर जिला के सुजानपुर में तीन दिवसीय जन सूचना अभियान का 11 दिसंबर से आरंभ होगा, इसमें ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, बाल विकास समेकित परियोजना, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग के तहत आरंभ की गई विभिन्न स्कीमों की जानकारियां प्रदर्शनियों, गीत संगीत तथा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई जाएंगी।  यह जानकारी एसडीएम डा चांद प्रकाश शर्मा ने सोमवार को डीआरडीए सभागार में जन सूचना अभियान की तैयारियों को लेकर आयोजित आवश्यक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत दौरान उत्कृष्ट महिला मंडलों, आंगनबाड़ी सेंटरों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, महिला स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित भी किया जाएगा ताकि बेहतर कार्य करने वालों को प्रोत्साहन मिल सके। एसडीएम ने बताया कि अभियान के तहत सुजानपुर में स्वच्छता रैली भी निकाली जाएगी जिसके माध्यम से लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि तीन दिवसीय अभियान में लोगों को सरकार द्वारा आरंभ की गई विभिन्न स्कीमों की विस्तार से जानकारी भी प्रदान की जाएगी इस के लिए ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग,बाल समेकित परियोजना के अधिकारियों को अपने अपने विभागों से संबंधित चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए रिसोर्स पर्सन नियुक्त करने के भी दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि आम जनता सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का भरपूर लाभ उठा सकें। इससे पहले जन सूचना अभियान के समन्वयक तारा सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए बताया अभियान के दौरान सुजानपुर में विभिन्न विभागों के करीब चालीस स्टाल प्रदर्शनी में लगाए जाएंगे जबकि गीत संगीत और लघु नाटिकाओं के माध्यम से भी लोगों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी  प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम सुजानपुर बलवान चंद मंढोत्रा, बीडीओ सुजानपुर तथा विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

भुक्कड़ में होगा लोगों की समस्याओं का समाधान, प्रशासन जनता के द्वार शिविर 20 नवम्बर को भुक्कड़ में

हमीरपुर, 17 नवंबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  उप-मण्डल भोरंज  में लोगों की समस्याओं का त्वरित निपटान उनके घर द्वार पर करने के लिये प्रशासन जनता के द्वार पर कार्यक्रम 20 नवम्बर को प्रात: 11 बजे के ग्राम पंचायत भुक्कड़ में  आयोजित होगा। शिविर के दौरान ग्राम पंचायत अमरोह, भुक्कड, कक्कड़ की जनता की समस्याओं का समाधान मौके पर किया जाएगा। यह जानकारी उपमण्डलाधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने दी।  उन्होंने  लोगों से आहवान किया है शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं रखें। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान विभागों द्वार जन कल्याण के लिये चलाई जा रही सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी। 
        
सीपीएस इन्द्रदत्त लखनपाल का प्रवास कार्यक्रम 
  
हमीरपुर, 17 नवंबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  मुख्य संसदीय सचिव इन्द्रदत्त लखनपाल 18 नवम्बर से 24 नवम्बर तक हमीरपुर प्रवास पर आ रहे हैं। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि सीपीएस 18 नवम्बर को ग्राम पंचायत महारल में पंचायत घर का उद्घाटन 11:30 बजे करेंगे, 19 नवम्बर को राजकीय महाविद्यालय, हमीरपुर में 11 बजे हिमाचल प्रदेश इन्टर कॉलेज एथलैटिक्स मीट के शुभारम्भ की अध्यक्षता करेंगे, 20 और 21 नवम्बर को बड़सर विधान सभा क्षेत्र में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने बताया कि 22 नवम्बर को 11 बजे भोटा में सम्मान समारोह में भाग लेंगे तथा 23 नवम्बर को सुजानपुर में मुख्य मंत्री के साथ रहेंगे और 24 नवम्बर को बड़सर में लोगों की समस्याएं सुनने के  उपरान्त शिमला रवाना होंगे। 

विकास खण्ड भोंरज में युवा उत्सव सम्पन्न
  
हमीरपुर, 17 नवंबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी वेद प्रकाश उपाध्य ने बताया कि  जिला के लोक गीत तथा संगीत को संजो कर रखने तथा युवा कलाकारों की प्रतिभा को उभारने के उद्देश्य से युवा सेवाएवं खेल कार्यालय द्वारा विकास खण्ड भोरंज में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, पट्टा में कुसुम कला मंच लदरौर के सहयोग से युवा उत्सव का आयोजन किया गया । उत्सव का शुभारम्भ प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, पट्टा वी.आर.शार्मा ने किया  तथा प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया ।  युवा उत्सव में भोंरज विकास खण्ड के सांस्कृतिक कलाकारों ने भाग लिया। उन्होंने बताया  कि उत्सव में लोक नृत्य प्रतियोगिता में बीएस म्युजिकल ग्रुप तरक्वाड़ी प्रथम, कुसम कला मंच, लदरौर द्वितीय, लोक गीत में बीएस म्युलिकल ग्रुप, तरक्वाड़ी प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, लदरौर द्वितीय, एकांकी में रावमापा , लदरौर प्रथम, शास्त्रीय गायन में कुसम लता बीएस म्युजिकल ग्रुप तरक्वाड़ी प्रथम तथा युवक मण्डल मनवी द्वितीय, तबला वादन में मानिल रांगड़ा बीएस म्युजिकल ग्रुप तरक्वाड़ी प्रथम, हरमोनियम वादन अरूण भारद्वाज बीएस म्युजिकल ग्रुप, तरक्वाड़ी प्रथम, इलैक्युशन में रावमापा, लदरौर प्रथम रहे।  उन्होंने बताया कि खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित कलाकारों को 22 नवम्बर को टाऊन हॉल , हमीरपुर में आयोजित होने वाले  जिला स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा । इस अवसर पर युवा संयोजनक दिप्ती वैद्य, ममता शर्मा, प्रवीण कुमार , कुसम कुमार, रमेश राणा, मनोज कुमार , पूजा शर्मा, निर्मला देवी, तिलक राज, राजीव कुमार, रविन्द्र के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

भंडारित रेत की खुली नीलामी 21 नवम्बर को

ऊना,  17 नवंबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  पुलिसचौकी संतोषगढ़ के समीप स्वां नदी से अवैध रूप से निकासी के दौरान जब्त की गई लगभग 200 मी0टन रेत की खुली नीलामी 21 नवम्बर को प्रात: 11 बजे की जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए खनन अधिकारी, ऊना ने बताया कि इस खुली बोली मेें इच्छुक व्यक्ति उपरोक्त स्थान पर निर्धारित तिथि व समय पर हिस्सा ले सकते हैं। उन्होने बताया कि चयनित उच्चतम बोलीदाता को पूर्ण नीलामी राशि मौके पर ही जमा करवानी होगी जबकि नीलामी की अन्य शर्तें मौके पर ही पढक़र बोलीदाताओं को सुनाई जांएगी।

राज्यस्तरीय सहकारिता दिवस 20 को पंजावर में, मुकेश अग्रिहोत्री होंगे मुयातिथि

ऊना, 17 नवंबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  राज्यस्तरीय सहकारिता दिवस समारोह 20 नवबर को हरोली विधानसभा क्षेत्र के पंजावर गांव में मनाया जाएगा, जिसमें उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री बतौर मुयातिथि शिरकत करेंगे। पहले इस समारोह में मुयमंत्री वीरभद्र सिंह ने बतौर मुयातिथि आना था और उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने बतौर विशिष्ट इस कार्यक्रम में शिरकत करनी थी लेकिन मुयमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा जमू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के लिए जाने के कारण अब उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री विशिष्ट अतिथि के बजाय कार्यक्रम के मुयातिथि होंगे। यह जानकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट वीरेन्द्र धर्माणी ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि पंजावर गांव को सहकारिता की जननी कहलवाने का गौरव हासिल है और इस गांव में 20 नवबर को राज्यस्तरीय सहकारिता दिवस पूरे उत्साह व गरिमा के साथ मनाया जाएगा।

बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।

धर्मशाला, 17 नवंबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल न बर-दो के जाफर इकबाल खान ने जानकारी देते हुये बताया कि 11 केवी मंदल फीडर की तारे बदलने के कारण इसके लगते गांव मंदल, कोहाला, मटौर, ढंगवार, मसरेहड़ व घियाना इत्यादि गांवों में 19 नव बर से 22 नव बर, 2014 को बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। इसके अतिरिक्त सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल न बर-एक एसके चड्डा ने जानकारी देते हुये बताया कि एचटी लाईनों के मर मत व उचित रख-रखाव के कारण 19 नव बर, 2014 को प्रात: 10 बजे से सायं पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि इसके अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र फरसेठगंज, मैकलोडगंज, जोगीवाड़ा, मंदिर रोड, हीरू, दलाई लामा क पैलक्स, नडडी, सतोवरी, धर्मकोट, इत्यादि में बिजली बंद रहेगी। 

सामाजिक सरोकारों पर मीडिया की भूमिका अहम: अजय पराशर 
  • सार्वजनिक मामलों में पारदर्शिता के लिये आम आदमी का सहयोग भी आवश्यक

himachal news
धर्मशाला, 17 नवंबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  सार्वजनिक मामलों में पारदर्शिता रखने के लिए के मीडिया कर्मियों का सराहनीय योगदान रहता है। जन सरोकार से जुड़ेे मुद्दों एवं स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक करने की दिशा में भी मीडिया की भूमिका सराहनीय रही है। भ्रष्टाचार एवं जनसरोकार जैसे गंभीर मुद्दों को उभारने में मीडिया कर्मियों की सशक्त भूमिका रहती है। यह विचार उप निदेशक, सूचना एवं जन स पर्क अजय पराशर ने आज प्रेस दिवस के अवसर पर आयोजित परिचर्चा में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि गांवों और दूर-दराज क्षेत्रों की समस्याओं को मीडिया द्वारा उजागर किया जाता है तो उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया भी जाता है। गवर्नेस में मीडिया उपयोगी साधन है और इससे प्रशासन को महत्वपूर्ण फीड बैक भी मिलता है। मीडिया द्वारा ही आज जन-जन तक सूचनात्मक, शिक्षाप्रद एवं मनोरंजनात्मक संदेश पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई जाती है। जनतंत्र के सभी चार स्तंभ अपने दायित्वों का निर्वाह निष्ठा पूर्वक करें तो सार्वजनिक मामलों में पारदर्शिता आ सकती है। अजय पराशर ने कहा कि सार्वजनिक मामलों में पारदर्शिता सर्वाधिक महत्वपूर्ण ध्येय है तथा किसी भी लोकतंत्र का आधारभूत सिद्धांत है और सूचना का अधिकार कानून आदि को प्राप्त करने में मददगार हो सकता है जो हमें सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता को पूरा करने के ज्यादा नजदीक ले जाने में सहायक है। लेकिन अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। इस अवसर पर जिला लोक स पर्क अधिकारी मु0 अमीन शेख चिश्ती ने विभिन्न संस्थानों से जुड़े मीडिया कर्मियों का धन्यवाद किया और अपने विचार रखते हुये कहा कि हम सभी यह जानते है कि मीडिया का व्यापक प्रभाव जनभावना को आयाम देने में मदद करता है साथ ही यह लोगों को प्रभावित करने वाले मुद्दों को ध्यान में रखते हुए प्रभावी ढंग से सार्वजनिक मामलों में पारदर्शिता को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभा सकता है। जानकार नागरिक बनाने में, सरकारी मशीनरी की जवाबदेही, कार्यकुशल प्रशासन तथा जनता के हितों की रक्षा और दैनिक कार्यकलापों में पारदर्शिता लाने में यह निर्णायक भूमिका निभा सकता है। चर्चा में भाग प्रेस क्लब के प्रधान राकेश पठानिया ने समाज के प्रत्येक वर्ग को इस विषय पर अपनी भूमिका के निर्वहन पर बल देने पर जोर दिया जबकि महासचिव पवन शर्मा ने बताया कि पारदर्शिता स्वयं के कार्यों में सुनिश्चित करनी आवश्यक है तभी हम सार्वजनिक विषयों पर पारदर्शिता संभव हो पायेगी। चर्चा में प्रवीण राय, ओपी मक्कड़, सुनील चढ्डा, गफूर खान, शयाम बंटी, अशीष पटियाल तथा मृत्युनजय पुरी, सुभाष कटोच तथा मनोज सूद ने भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न समाचार पत्रों, न्यूज चैनलों के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त सूचना एवं जन स पर्क विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।  

पलचान में लगाया फ्री मैडिकल कैंप

कुल्लू    , 17 नवंबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।       जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की ओर से रविवार को मनाली के निकटवर्ती गांव पलचान में महिलाओं के लिए निशुल्क मैडिकल चैकअप शिविर लगाया गया। शिविर के दौरान कुल 86 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस मौके पर विशेषज्ञ डा. एकता डोगरा, डा. ज्योति और डा. मीरा ने अपनी सेवाएं देते हुए अनीमिया, मधुमेह व महिलाओं के अन्य रोगों की जांच की तथा उनके मैडिकल टैस्ट किए। यह जानकारी सोसाइटी के सचिव विनोद मोदगिल ने दी।  उन्होंने बताया कि डा. एकता डोगरा ने महिलाओं को अनीमिया यानि खून की कमी के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा उन्हें अपने खान-पान व स्वच्छता का विशेष ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि महिलाएं अक्सर अनीमिया का शिकार हो जाती हैं। अगर वे संतुलित आहार लें तो इस रोग से बचा जा सकता है। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे किसी भी तरह की बीमारी होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना चैकअप अवश्य करवाएं। शिविर के आयोजन में स्थानीय पंचायत प्रधान सिंघी राम, जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की संरक्षक इंदिरा शर्मा, शोकिता व सोसाइटी के अन्य सदस्यों ने भी सहयोग दिया।  

कोई टिप्पणी नहीं: