नेवी के इंजीनियर संगम को ढंूढने के लिए प्रयास करने का आग्रह
शिमला, 18 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश राज्य युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से आग्रह किया है कि भारतीय जल सेना के लापता हुए लीडिंग मैकेनिकल इंजीनियर श्री संगम शर्मा सपुत्र श्री सुभाष शर्मा, गांव जंगेल खोर, तहसील नादौन, जिला हमीरपुर को ढंूढने के लिए मामला भारत सरकार से उठाया जाए। श्री संगम शर्मा पिछले 11 दिनों से विशाखापटनम से लापता हैं। श्री विक्रमादित्य ने लीडिंग मैकेनिकल इंजीनियर के लापता होने पर गहरी चिंता व्यक्त की है तथा सरकार से आग्रह किया है कि उनके परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाए। प्रभावित परिजनों को अपने संदेश में उन्होंने कहा कि चिंता की इस घड़ी में सब उनके साथ हैं।
ग्रामीण पंचायतों को सडक़ों से जोडऩे के लिए अतिरिक्त धनराषि उपलब्ध करवाने का केन्द्र से आग्रह
शिमला, 18 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह से मुलाकात की तथा उनसे प्रदेश की पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण ग्रामीण पंचायतों को सडक़ों से जोडऩे के लिए अतिरिक्त केन्द्रीय सहायता उपलब्ध करवाने का आग्रह किया । उन्होंने प्रदेश के लिए स्वीकृत मनरेगा धनराशि को भी तुरन्त जारी करने का आग्रह किया ताकि प्रदेश की विकास की गति को बनाया रखा जा सके । कौल सिंह ठाकुर ने केन्द्रीय मंत्री को अवगत करवाया कि हिमाचल सरकार ने सभी पंचायतों को समयबद्ध एवं चरणबद्ध ढंग से सडक़ों से जोडऩे की महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है जिसके लिए अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि हालांकि अधिकतर पंचायतों को सडक़ों से जोड़ा जा चुका है और अब सभी गांवों को जोडऩे का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । उन्होंने कहा कि फिर भी दूरस्थ क्षेत्रों में विशेषकर कुल्लू व मण्डी जिलों में पर्यटन एवं धार्मिक दृष्टि से ऐसे मन्दिर हैं जिन्हें सडक़ों से जोड़े जाने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि क्योंकि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण सडक़ सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए पर्याप्त धनराशि की आवश्यकता होती है जिसमें केन्द्र सरकार का सहयोग अनिवार्य है । कौल सिंह ठाकुर ने प्रदेश के लिए मनरेगा की स्वीकृत राशि को शीघ्र जारी करने का मामला भी उठाया तथा केन्द्रीय मंत्री को अवगत करवाया कि प्रदेश के लिए मनरेगा की राशि में भी कटौती की गई है जिसमें हस्तक्षेप करने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में मनरेगा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है और इससे ग्रामीण लोगों को लाभ भी पंहुचा है । कौल सिंह ठाकुर ने पंचायत घरों को स्वच्छ बनाने व इनमें शौचालयों के निर्माण का प्रावधान करने के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाने का भी अनुरोध किया । प्रदेश में पंचायतों में स्वच्छता अभियान की पहले ही राष्ट्रीय स्तर पर सराहना हो चुकी है और इस अभियान को जारी रखने के लिए केन्द्रीय सहायता समय पर उपलब्ध होना आवश्यक है । केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने गम्भीरतापूर्ण हिमाचल प्रदेश के इन मामलों को सुना तथा आश्वासन दिया कि मंत्रालय की ओर से हिमाचल प्रदेश के हितों की पूरी रक्षा की जाएगी तथा किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा ।
51 करोड़ के निर्माण कार्यों की निविदाएं होगी आमंत्रित
धर्मशाला, , 18 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) । 2015-16 के लिए सी.आर.एफ. स्कीम के अन्तर्गत 51.00 करोड़ के निर्माण कार्यो की निविदाऐं आमन्त्रित करने के दिशा-निर्देश सम्बन्धित अभियन्ताओं को दे दिये गये हैं। यह जानकारी अभियंता नरेश कुमार शर्मा प्रमुख अभियन्ता हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग शिमला की अध्यक्षता में कांगड़ा क्ष़ेत्र के अभियंताओं की प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अन्तर्गत कार्यों की समीक्षा बैठक में दीे । इस अवसर पर कांगड़ा क्षेत्र के अन्तर्गत 41 प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना (आरआरपी-दो)सहित कार्यों की सम्बन्धित अधीक्षण अभियंता तथा अधिशाषी अभियंताओं के साथ कार्यवार चर्चा की गई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि 41 कार्यों में से 25 कार्यों को मार्च, 2015 तक पूर्ण करना सुनिश्चित बनाया जाये। इस बैठक में डिपोजिट वर्कस के अधीन शिक्षा विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की भी कार्यवार चर्चा की गई। इस मौके पर अभियंता नरेश कुमार शर्मा ने दिशा-निर्देश देते हुये कहा कि इन कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर सम्बन्धित विभागों को बिना किसी विलम्ब से कार्य पूर्णता: प्रमाण-पत्र जारी कर दिये जाये।बैठक में सेंट्रल रोड प्रोजैक्ट के अन्तर्गत कार्यों के लिए अधीक्षण अभियंता पंचम वृत पालमपुर तथा नवम वृत नूरपुर को 15 दिनों के भीतर डीपीआर बनाकर सम्बन्धित अधिकारी को स्वीकृती हेतू भेजने के भी निर्देश दिये गये। स्थानीय जिला परिषद हॉल धर्मशाला में इस बैठक में कांगड़ा क्षेत्र के अभियंता वीके अवस्थी, मुख्य अभियंता(कांक्षे) अभियंता एसएल दवेदी, मुख्य अभियंता ( स्टेट रोड़स प्रौजेक्ट) अभियंता राकेश गुप्ता, मुख्य अभियंता( पीएमजीएसवाई) समन्वयक तथा जिला के समस्त अधीक्षण अभियंताओं, अधिशाषी अभियंताओं तथा सहायक अभियंताओं सहित 77 अभियंता अधिकारियों ने भाग लिया।
विद्युत लाईन के समीप न जाये
धर्मशाला, 18 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) । अधिशाषी अभियंता विद्युत उपमंडल नम्बर -दो ने बताया कि गज पावर हाउस के तोतारानी सब-स्टेशन की 33 केवी लाईन का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि यह लाईन हडखोलू, तोतारानी,चांदमारी, भतला और गुडियारा गांवों से होकर गुजरती है। 19 नवम्बर, 2014 को प्रात 9 बजे लाईन को चालू कर दिया जायेगा। उन्होंने लोगों से अपील है कि विद्युत लाईन के नजदीक न जाये।
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह 23 नवम्बर को हमीरपुर में
हमीरपुर, 18 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश, वीरभद्र सिंह 23 नवम्बर को प्रात: 10:30 बजे हमीरपुर प्रवास पर पहुंचेंगे तदोपरान्त सुजानपुर में सर्व कल्याणकारी संस्था के वार्षिक समारोह के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और सायं 3:30 बजे शिमला के लिए प्रस्थान करेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।
अधिकारी चल रहे विकास कार्य स्थलों का स्वयं प्रवास करें: इन्द्रदत्त लखनपाल
हमीरपुर, 18 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) । बड़सर विधान सभा क्षेत्र में गत दो वर्षों में विभिन्न विकास कार्यों पर 16 करोड़ रूपये व्यय किये गये आगामी तीन महीनों में चल रहे विकास कार्यों पर लगभग 70 लाख रूपये व्यय किये जा रहे हैं। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव (ग्रामीण विकास ) इन्द्रदत्त लखनपाल ने नव निर्मित पंचायत घर महारल को जनता को समर्पित करने के उपरान्त एकत्रित जन समूह को संबोधित करते हुए दी । उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश और बड़सर विधान सभा क्षेत्र में कांग्रेस सरकार द्वारा सदैव गति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र, बड़सर में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यों को क्रमवार पूरा किया जाएगा ताकि क्षेत्र की जनता मूलभूत सुविधाओं का लाभ अर्जित कर सके । उन्होंने कहा कि गत दो वर्षों में विधान सभा क्षेत्र में लगभग 70 किलोमीटर सडक़ को पक्का किया गया और इसी अवधि में 6 पुलों का निर्माण कर जनता को आवागमन की सुविधा मुहैय्या करवाई गई । उन्होंने कहा कि घोड़ी-धवीरी सडक़ मार्ग को मार्च तक पक्का कर दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली , पानी, स्वास्थ्य और सडक़ समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा । उन्होंने विस बड़सर की जनता से आग्रह किया कि वे बिना किसी संकोच के अपनी गांव, पंचायत एवं क्षेत्र की सांझी समस्याओं को लेकर सीधे तौर पर मिल सकते हैं, जिनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा । उन्होंने काली-चीक हरिजन वस्ती में बिजली की थ्री फेस लाईन व्यवस्था करने का भी आश्वासन दिया । उन्होंने बिझड़ी को तहसील और भोटा को उप तहसील बनाने के लिये मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का क्षेत्रीय जनता की ओर से आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में तहसील और उप तहसील बनने से संबन्धित क्षेत्र की जनता को अपने राजस्व तथा अन्य कार्यों के समाधान के लिये जहां दूर नहीं जाना पड़ेगा वहीं उनके बहुमूल्य समय में बचत होगी। उन्होंने कहा कि पीएचसी बिझड़ी को सीएचसी में बदलने की संैद्धातिक रूप से स्वीकृति प्रदान करने पर भी मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश का क्षेत्रीय जनता की ओर से आभार प्रकट किया है । उन्होंने कहा कि सीएचसी बिझड़ी बनने पर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं में लाभ प्राप्त होगा । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र में जन हित में चल रहे विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के लिये प्रगति लाने के लिये कार्य स्थलों पर प्रवास कर उनकी गुणवत्ता पर भी ध्यान दें तांकि जनता की शीघ्र एवं सुदृढ़ संरचना उपलब्ध हो। उन्होंने महारल बाजार में विधायक निधि से 5 सोलर लाईट भी स्वीकृत कीं। इसके उपरान्त उन्होंने जनता की समस्याएं भी सुनी । इस मौके पर पूर्व विधायक मनजीत डोगरा, पीपीसी डेंलगेट, राजेन्द्र जार, जिला परिषद सदस्य अरविन्द्र कौर, यशवीर पटियाल, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत कुमार, उप प्रधान कृष्ण चंद ने भी अपने विचार प्रकट किए। इससे पहले प्रधान विजय कुमारी ने मुख्य संसदीय सचिव तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए स्थानीय समस्याओं से अवगत करवाएं और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का आग्रह किया । इस अवसर पर राज्य युवा बोर्ड के सदस्य विशाल शर्मा, पूर्व प्रधान उपेन्द्र सिंह, मलकीत सिंह डटवालिया, रवि दत्त शर्मा, डॉ विनोद कुमार, कै0 चौकस राम, अशोक डोगरा के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
47,162 परिवारों को लाभान्वित करने का लक्ष्य : हिमांशु शेखर
हमीरपुर, 18 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) । जिला में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 47,162 परिवारों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त हिमांशु शेखर चौधरी ने आज राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत जिला स्तरीय सर्तकता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी । इस अवसर पर पात्र राशन कार्ड धारकों को मिलने वाले मासिक कोटे के बारे में चर्चा करते हुए एडीसी ने कहा कि इस योजना के तहत अन्तोदय , बीपीएल परिवार स्वयता ही पात्र होंगे तथा यदि इनके चयन के पश्चात निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति में कमी होती है तो सरकार के निर्देशानुसार अन्य लाभार्थियों को इस योजना में शामिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बीपीएल उपभोक्ताओं को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के लागू होने से पहले की भान्ति 35 किलोग्राम राशन प्रति परिवार प्रतिमाह उपलब्ध जाता है लेकिन गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की पात्रता प्रति व्यक्ति के हिसाब से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की दरों पर तथा शेष खाद्यान बीपीएल दरों पर जोकि गन्दम 5.25 रूपये तथा चावल 6.85 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का सुचारू कार्यन्वयन सुनिश्चित किया जाए तथा डिपूओं में राशन की गुणवत्ता की भी विशेष ध्यान रखा जाए ताकि पात्र पारिवार लाभान्वित हो सकें।
21 और 22 नवम्बर को बिजली बंद रहेगी
हमीरपुर, 18 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अभियंता , विद्युत उपमण्डल नं0 2 ई. बलदेव चंद ने जानकारी दी है कि बिजली की लाईनों की मुरम्मत तथा एच.टी. लाईन पर नई केवल डालने के कारण 21 और 22 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने बताया विद्युत आपूर्ति वाधित होने के कारण चयन बोर्ड, गोपाल नगर तथा दड़ूही और पक्का भरो के क्षेत्र प्रभावित होंगे। उन्होंने प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
20 नवम्बर को घनाल कलां ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूति वाधित होगी
हमीरपुर, 18 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) । बिजली की लाईनों की आवश्यक मुरम्मत तथा रिकंडक्टिंग कार्य करने के कारण 20 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से सायं 3 बजे तक 100 के.वी.ए. ट्रांसफार्मर घनाल कलां से की जाने वाली विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल नं0 2 , ई. बलदेव चंद ने दी। उन्होंने प्रभावित होने वाले विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
आशा वर्कर के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित
हमीरपुर, 18 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) । खण्ड चिकित्सा अधिकारी, बड़सर के तहत ग्राम पंचायत टिप्पर में एक, समतान में दो, दंदवी में एक, सठवीं में एक, कठियाना में एक, महारल में एक, जमली में 2 तथा रैली में 1 पद महिला आशा वर्कर के भरने के लिये साक्षात्कार हेतू कोई भी अभ्यर्थी साक्षात्कार की लिये उपस्थित नहीं हुआ था, इसलिये इन पदों को भरने के लिये इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों से सादे कागज पर आवेदन पत्र 29 नवम्बर तक सांय तीन बजे तक खण्ड चिकित्सा अधिकारी, बड़सर के कार्यालय में कमरा नं0 9 में जमा करवा सकते हैं। यह जानकारी खण्ड चिकितसा अधिकारी एवं अध्यक्ष चयन समिति (महिला आशा वर्कर), बड़सर ने दी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता/ स्थाई निवासी (संबन्धित पंचायत से) / विधवा /परित्याक्ता/जाति प्रमाण पत्र/ आई.आर.डी.पी./ बी.पी.एल./ एस.टी. तथा स्वास्थ्य सेवाओं से संबन्धित अनुभव प्रमाण पत्र यदि हों तो साथ लगाना होगा। उन्होंने बताया कि इन पदों को भरने के लिये न्यूनतम योग्यता 8वीं पास तथा आयु सीमा 25 से 45 वर्ष के बीच और प्रार्थी स्थानीय ग्राम पंचायत का निवासी होना अनिवार्य है तथा स्थानीय भाषा का ज्ञान व नेतृत्व की क्षमता रखती हो। उन्होंने बताया कि वर्ष 2007 में महिला आशा वर्कर के पद पर स्थानीय पंचायत द्वारा चयनित महिला जो संबन्धित शर्तों को पूरा करती हो को भी चयन प्रक्रियामें वरियता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार की तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी।
स्कूल मुखिया फ्री टैक्सट बुक के लिये सूचियां 20 को जमा करवाएं
हमीरपुर, 18 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) । उप शिक्षा निदेशक उच्चतर, सोमदत्त सांख्यान ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, अमलेहड़, बधानी, बगवाड़ा, भानवी, बलडूहक, भलेठ, बणी, भरेड़ी, भोटा, बयाड़, बीरबगेहड़ा, बोहणी, चबूतरा, चौरी, चौडू, धंगोटा, दांदडू, गारली, गौना-करौर, ग्याराग्रां, हमीरपुर (बाल), हमीरपुर (कन्या), गणा, सेरा, सोहारी, भुम्पल, ताल, टिक्कर-खतरियां, अप्पर हड़ेटा तथा राजकीय उच्च पाठााशला अमरोह, बफड़ीं, बराड़ा, भरठियाण, धनेटा (कन्या), मझोग-सुलतानी, कोटला कल्लर, लंजियाणा, लुद्दर-महादेव, नरेली,पल्ह ब्राहमणा, रंगस, समीरपुर, बूणी, सुजानपुर(कन्या), थाना धमरियाणा, चौकी जम्बांला और मझियार के मुखियों को निर्देश दिये है कि एससी,एसटी,ओबीसी तथा आईआरडीपी के श्रेणीयों से वर्ग वार फ्री टैक्सट बुक के लिये निर्धारित प्रपत्र पर नाम दर्ज कर सूचियां 20 नवम्बर को प्रात: 11 बजे कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विजम्ब के लिये स्कूल मुखिया उत्तरदायी होगा ।
विधिक साक्षरता शिविर ग्राम पंचायत करोट में 23 नवम्बर को
हमीरपुर, 18 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) । तहसील सुजानपुर के तहत ग्राम पंचायत करोट में 23 नवम्बर को प्रात: 11 बजे विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी अध्यक्ष, उप-मण्डल विधिक सेवाएं प्राधिकरण समिति, हमीरपुर ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान पात्र लोगों को नि:शुल्क कानूनी सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, महिला मण्डलों, युवक मण्डलों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं से आहवान किया कि वे शिविर के दौरान अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति दर्ज़ करवांए।
आरसेटी के माध्यम बेरोजगारों को प्रशिक्षित करने के लिए लगेंगें कैंप-एडीएम
ऊना, 18 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) । जिला ऊना में आरसेटी के माध्यम से ग्रामीण परिवेश के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षित करने के लिए प्रत्येक माह 10 शिविर लगाए जाएंगें। यह जानकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजेश कुमार मारिया ने आज पीएनबी आरसेटी की त्रैमासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होने बताया कि आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार अपनाने हेतु बैंक द्वारा सस्ती ब्याज दरों पर ऋण मुहैया करवाया जाता ताकि वह अपनी आर्थिकी सुधार कर आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बन सके। आरसेटी के निदेशक आरसी डोगरा ने बताया कि आरसेटी के माध्यम से 18-45 आयु वर्ग के बेरोजगार युवाओं को विभिन्न्न व्यावसायिक पाठयक्रमों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। उन्होने बताया कि संस्थान ने अब 45 से 60 वर्ष की आयु के लोगों को भी जोडने के लिए प्रस्ताव मंजूरी हेतु भेजा गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया जा सके। बैठक में पीएनबी के मुख्य प्रबंधक जेबी शर्मा, प्रभारी केवीके ऊना डॉ0 एआर खान, प्रधानाचार्य आईटीआई सीआर डांगी, एडीओ एनके शर्मा, हिमोत्कर्ष संस्था के अध्यक्ष कंवर हरि सिंह भी उपस्थित थे।
मानसिक अक्षमों की खंड स्तर पर सुनिश्चित होगी चिकित्सा जांच
ऊना, 18 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) । ऊना जिला में खंड स्तर पर बहुउदेश्यीय चिकित्सा जांच शिविरों में मानसिक तौर पर अक्षम व्यक्तियों की चिकित्सा जांच सुनिश्चित करने के लिए विभाग कार्य करे। यह बात अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजेश कुमार मारिया ने आज राष्ट्रीय न्यास के अन्तर्गत गठित स्थानीय स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि खंड स्तर पर बहुउदेश्यी चिकित्सा जांच शिविरों में मानसिक तौर पर अक्षम व्यक्तियों की चिकित्सा जांच सुनिश्चित करने के लिए तहसील कल्याण अधिकारी 15 दिन के भीतर एक्शन प्लॉन तैयार करें ताकि इस दिशा में कार्य किया जा सके। एडीएम ने बताया कि राष्ट्रीय न्यास अधिनियम के अन्तर्गत जिला में प्रत्येक वर्ष 20 कानूनी संरक्षक नियुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके अन्तर्गत चालू वित वर्ष में 15 मामलों में विधिक संरक्षता प्रदान की गई है जिसमें से आठ मामलों को बैठक मेें समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरान्त स्वीकृति प्रदान की गई। इससे पहले जिला में अबतक ऐसे कुल 64 विधिक संरक्षता प्रमाण-पत्र जारी किये जा चुके हैं। उन्होंने जानकारी दी कि ऊना जिला में मानसिक रूप से अक्षम 160 व्यक्तियों को चिकित्सा प्रमाण-पत्र जारी किये गये हैं, जिनमें से पिछली तिमाही में 15 मामलों की छानबीन की गई है, जिसमें से 8 मामलों को पात्र जबकि 7 अन्य को अपात्र पाया गया है। बैठक में तहसील कल्याण अधिकारी हरोली कुलदीप दयाल, तहसील कल्याण अधिकारी ऊना सरोज पाठक, डाइट के समन्वयक महेन्द्र सिंह, डीपीओ स्वास्थ्य डॉ0 निखिल, प्रेमाश्रम की सिस्टर वारसा, अरूण कुमार व अधिवक्ता सुरेश कुमार ऐरी ने भाग लिया।
रणवीर राणा के निधन पर जिला कांग्रेस कमेटी ऊना ेने गहरा शोक
ऊना, 18 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) । जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रणवीर राणा के निधन पर जिला कांग्रेस कमेटी ऊना ेने गहरा शोक व्यक्त किया है। रणवीर राणा का निधन सोमवार रात को हदय गति रूकने के कारण हुआ। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र धर्माणी ने कहा कि रणवीर राणा पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता के साथ-साथ समाजिक कार्यो में अपनी रूचि रखते थे। रणवीर राणा जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष व कांगड़ा केंद्रीय कापर्रेटिव बैंक के पद भी अपनी सेवाएं दे चुके है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदो पर रहते हुए ईमानदारी से कार्य किया। उनके निधन पर मु यमंत्री वीरभद्र सिंह, उद्योगमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री, वित्तायोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार, एआईसीसी के सचिव व गगरेट के विधायक राकेश कालिया, पीसीसी सदस्य सतपाल रायजादा, जिला प्रवक्ता विजय डोगरा, जिला उपाध्यक्ष बोध राज, कुशल सिंह, ईश्वर दुखिया, शिव देव सिंह, अशोक ठाकुर, धर्म सिंह, महासचिव यशपाल राणा, राजेश पराशर, विवेक मिंका, चौधरी मेहर सिंह, मंडी ऊपज समीति के अध्यक्ष शिव कुमार सैणी, पूर्वाध्यक्ष अविनाश कपिला, व्यापार सैल अध्यक्ष राकेश कैलाश, अमन शर्मा, राजीव मेहता, हजारी लाल धीमान, प्रीतम सिंह, एसएन शुक्ला, राणा रंजीत, कै. बलवंत परमार, रविंद्र फौजी, रामदास मलागंड, देशराज गौतम, रमेश कुमार, दविंद्र वत्स सहित अन्यों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
जुबान पर लगाम लगाने की नसीहत
बिलासपुर, 18 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) । बिलासपुर में जारी संयुक्त प्रैस बयान में ब्लाक कांग्रेस महासचिव धर्मवीर धामा, राजकुमार वर्मा ने भाजपा के छुटभैया नेता रूपलाल ठाकुर को अपनी जुबान पर लगाम लगाने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि तथ्यों और साक्ष्यों को साथ लेकर आएं तब जाकर मीडिया में अपनी बात रखें। केवल मात्र मीडिया में अपना नाम चमकाने के लिए जनमानस को भ्रमित न करें। केंद्रीय मंत्री की उपस्थिति में जिस नेता छुटभैया नेता को मंच से बोलना से दूर बैठने के लिए कुर्सी तक नसीब नहीं होती उसे अपनी पंचायत के बारे में ज्यादा सोचना चाहिए वनिस्पत नगर परिशद के। और उसकी जानकारी के यह बता दें कि जितनी वर्श 2011 व 2012 में नगर परिशद ने तानाषाही रवैया अपनाकर इस नगर का बेड़ा गर्क किया है। उतना षायद बिलासपुर के इतिहास में कभी न हुआ हो। इसके साक्ष्य नप बिलासपुर कार्यालय की डायरी नंबर 482 दिनांक 18-7-2011 प्रस्ताव संख्या 48, आरटीआई संख्या नंबर 23 एमसी, एनबीटी इंफार्मेषन 2011,-1567 और एमसी, एनबीटी आरटीआई 2012-517, संख्या नंबर बीएलएस, टीटी, धौलरा 2012 के जो प़त्र और अन्य पत्र भी हमारे पास मौजूद हैें। उनके बारे में भाजपा के छुटभैया नेता यह बताएं कि उनकी नगर परिशद अध्यक्षा ने उपर लिखित पत्र संख्याओं के बारे में कौन कौन सी प्रतिक्रियाएं ली गई और यह बता दें कि अपने रिष्तेदारों और घर में उन्होंने कितने लाखों के डंगे बार-बार तुड़वा के नए तरीके से लगवाए गए और उसमें पैसा कहां से आया। और उसमें कितनी धनराषि व्यय की गई। नगर परिशद की जो भूमि है मंदिर न्यास द्वारा अधिकृत की गई है वह भी नगर परिशद अध्यक्षा के सामने हुई है उस पर आपका क्या स्टैंड रहा है तो क्या उसमें आपकी सहमति नहीं थी। कितनी बार उसमें आपने नोटिस दिया। और यही छुटभैया नेता यह भी बताएं कि खुद अपनी पंचायत में ठेकेदारी कर कर के कितना चूना सरकार को लगाया है।
यातायात नियमों का सख्ती से करें पालन: एसपी
- सडक़ सुरक्षा पर जिला पुलिस ने किया संगोष्ठी का आयोजन
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया व विभिन्न संस्थाओं ने भी किया सहयोग
कुल्लू, 18 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) । पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र वर्मा ने आम लोगों विशेषकर युवाओं से यातायात के सभी नियमों का पालन करने की अपील की है। मंगलवार को लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में जिला पुलिस द्वारा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ट्रक यूनियन व अन्य संस्थाओं के सहयोग से आयोजित सडक़ सुरक्षा संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए एसपी ने यह अपील की। इस संगोष्ठी में कालेज व स्कूली विद्यार्थियों, विभिन्न संस्थाओं के कार्यकर्ताओं व पुलिस कर्मचारियों को सडक़ सुरक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू.एच.ओ.) के आंकड़ों के अनुसार विश्व के अन्य देशों की तुलना में भारत में सडक़ दुर्घटनाओं से सर्वाधिक मौतें होती हैं। हिमाचल में भी प्रतिदिन सडक़ दुर्घटनाओं से औसतन चार मौतें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि अधिकांश सडक़ दुर्घटनाएं मानवीय गल्तियों से हो रही हैं। इसलिए यातायात नियमों के सख्ती से पालन से ही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी गाड़ी निर्धारित सीमा से अधिक स्पीड में नहीं चलानी चाहिए। शराब या अन्य नशे में ड्राइविंग नहीं करनी चाहिए और गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर या साथ बैठे व्यक्ति से बात करने के बजाय पूरा ध्यान सडक़ पर ही रखना चाहिए। हैल्मेट या सीट बैल्ट लगाना भी अत्यंत आवश्यक है। एसपी ने कहा कि इन छोटी-छोटी सावधानियों से कई भयंकर दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। एसपी ने बताया कि कुल्लू जिला में इस वर्ष पुलिस ने यातायात नियमों की सख्ती से पालना सुनिश्चित की है। इस वर्ष 31 अक्तूबर तक लगभग 68 हजार चालान किए गए हैं, जिनसे जुर्माने के रूप में 84 लाख रूपये राजस्व अर्जित करके सरकारी खजाने में जमा किए गए हैं। पुलिस की सख्ती से जिले में बीते वर्षों की तुलना में इस साल सडक़ दुर्घटनाओं का ग्राफ गिरा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करके पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने युवाओं से विशेष अपील करते हुए कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हैल्मेट पहनें तथा सीमित गति में ही वाहन चलाएं। इससे पहले एसडीएम डा. सुरेश जसवाल, आरटीओ एमआर धीमान, कुल्लू कालेज के प्रधानाचार्य प्रो. यशपाल महंत और डीएसपी संजय शर्मा ने भी सडक़ सुरक्षा पर अपने विचार रखे। एएसपी निहाल चंद ने संगोष्ठी के आयोजन में सहयोग करने वाली सभी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्काउट एंड गाइड तथा रोवर्स एंड रेंजर्स के वालंटियर्स को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। स्थानीय कालेज तथा सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के इन वालंटियर्स ने दशहरा उत्सव के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग किया था। संगोष्ठी में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मार्केटिंग प्रमुख पवन शर्मा, विभिन्न विभागों के अधिकारी, ट्रक यूनियन के प्रधान, अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी, कालेज व विभिन्न स्कूलों के शिक्षक भी उपस्थित थे। संगोष्ठी के बाद स्कूल व कालेज के विद्यार्थियों ने सडक़ सुरक्षा जागरूकता रैली भी निकाली, जिसे एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
गौशालाओं के लिए स्थान चिह्नित करने के आदेश
कुल्लू, 18 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) । अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विनय सिंह ठाकुर ने बताया कि सडक़ों तथा सार्वजनिक स्थलों पर घूम रहे आवारा पशुओं को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से जिला की सभी पंचायतों तथा नगर निकाय क्षेत्रों में गौशालाओं का निर्माण करने के लिए सभी खंड विकास अधिकारियों को स्थान चिंह्नित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में मंगलवार को हुई एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम ने संबंधित अधिकारियों, नगर परिषद अधिकारियों व पंचायत पदाधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर उक्त स्थान चिह्नित करके जिला प्रशासन को रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिए, ताकि उच्च न्यायालय के आदेशों का कड़ाई से पालन किया जा सके। एडीएम ने बताया कि जिला में सडक़ों एवं सार्वजनिक स्थलों पर आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में समवन्य समिति गठित की जाएगी। पुलिस अधीक्षक, पशुपालन विभाग के अधिकारी व डाक्टर इस समिति के सदस्य होंगे। एडीएम ने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक पंचायत के नोटिस बोर्ड के माध्यम से आम जनता को उच्च न्यायालय के आदेशों से अवगत करवाएं। नेशनल हाईवे तथा ग्रामीण सडक़ों से गाय व अन्य आवारा पशुओं को हटाने का उत्तरदायित्व लोक निर्माण विभाग का रहेगा। उन्होंने बताया कि जिला में किसी भी व्यक्ति या एजेंट के माध्यम से गाय या बछड़ों को छोडऩे की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एडीएम ने आम जनता से भी अपील की है कि वे इस तरह का कार्य करने वाले किसी भी व्यक्ति की शिकायत तुरंत जिला प्रशासन या संबंधित अधिकारियों से करें। बैठक में एएसपी निहाल चंद, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. युद्धवीर भारद्वाज, सभी बीडीओ व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
गाय को खुला छोडऩे वाले पर केस
कुल्लू, 18 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) । पशुओं को खुला छोडऩे वालों पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एडीएम ने बताया कि बीते दिनों बजौरा से सटे मंडी जिले के नगवाईं क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी घायल गाय खुली छोड़ दी थी। गांव तलाहर नगवाईं के निवासी सोहन लाल ने टैग नंबर 2 एमएस 37 गाय को घायल अवस्था में सडक़ पर छोड़ दिया था, जिसका इलाज अभी पॉलीक्लीनिक मौहल में किया जा रहा है। उक्त व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है।
सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक 19 को
कुल्लू, 18 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) । ग्रामीण विकास व अन्य योजनाओं की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक 19 नवंबर को बचत भवन में होगी, जिसकी अध्यक्षता सांसद रामस्वरूप शर्मा करेंगे। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विनय सिंह ठाकुर ने यह जानकारी दी। इस बैठक में मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, इंदिरा आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना, एकीकृत जलागम प्रबंधन कार्यक्रम और जिला ग्रामीण विकास अभिकरण से संबंधित अन्य मुद्दों पर व्यापक चर्चा व समीक्षा की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें