राजभवन में कौमी एकता दिवस पर कर्मचारियों को शपथ
शिमला , 19 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । देश भर में 19 से 25 नवम्बर तक मनाये जा रहे कौमी एकता सप्ताह के अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव संजय गुप्ता ने आज राजभवन में अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। प्रधान सचिव ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की आज 97वीं जयंती के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।इस अवसर पर राजभवन के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने श्रीमती इन्दिरा गान्धी को दी श्रद्धांजलि
शिमला , 19 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गान्धी को उनकी जयन्ती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश विकास में देश के पहाड़ी राज्यों में एक आदर्श बनकर उभरा है, और इसका श्रेय श्रीमती इन्दिरा गान्धी को जाता है, जिन्होंने प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाया। मुख्यमंत्री ने आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में कहा कि श्रीमती गान्धी को हिमाचल प्रदेश के लोगों तथा यहां की समृद्ध संस्कृति के प्रति अपार स्नेह था। उन्होंने कहा कि श्रीमती गान्धी प्रदेश के जनजातीय लोगों की परम्पराओं और रीति-रिवाजों से काफी प्रभावित थीं और कई बार प्रदेश में आईं। वीरभद्र सिंह ने कहा कि श्रीमती गान्धी एक प्रतिभाशाली और दूरदर्शी सोच की नेता थीं, जिसके चलते उनके कार्यकाल में देश ने अभूतपूर्व उन्नति की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी प्रतिभा और राजनीतिक दृढ़ता के लिए विश्व राजनीतिक-इतिहास में श्रीमती गान्धी की अलग पहचान है। उन्होंने कहा कि इस देश के लिए जो योगदान और बलिदान उन्होंने दिया है, वह अविस्मरणीय है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नालागढ की कार्यकारिणी का अनुमोदन
शिमला , 19 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नालागढ, जिला सोलन की कार्यकारिणी का अनुमोदन किया है जिसको तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नालागढ की कार्यकारिणी निम्न प्रकार से है:- अध्यक्ष अशीम प्रकाश शर्मा। उपाध्यक्ष लच्छमिन्दर सिंह, नानक चन्द धीमान, दीपक बिष्ट, श्रीमती वन्दना बसंल, प्रकाश चन्द सैणी, रणजीत सिंह ठाकुर व हरी कृष्ण। महासचिव शिव गोपाल शर्मा, कर्म चन्द गौतम, रणवीजय सिंह, राम आसरा, मदन चैधरी, जोगिन्द्र सिंह (जिन्दू) व राम कुमार। कोषाध्यक्ष राज कुमार भल्ला। कार्यकारिणी के सदस्य श्रीमती सलोचना देवी, पोहू लाल, सीता राम चैधरी, जगतार सिंह सैणी, अश्वनी कुमार, हुक्मदीन, कश्मीरा सिंह, सतनाम सिंह राणा, सावित्री, गुरमुख सिंह, नन्द लाल, सुरमुख सिंह, कादू राम, अम्बल खान व रविन्द्र सिंह गोला। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय सिंह चैहान ने बताया कि इसके अतिरिक्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी में सम्बधित ब्लॉक से पूर्व विधायक, सदस्य हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, ब्लॉक अग्रणी संगठनों व विभागों के प्रमुख, कांग्रेस से सम्बधित जिला परिषद के सदस्य व पंचायत समिति सदस्य व चैयरमैन सदस्य होगें।
पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर कार्यक्रम
शिमला , 19 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन शिमला में पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर यहां उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने स्व0 श्रीमती इंदिरा गांधी जी का स्मरण करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्वांजली दी तथा राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ ली। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर ने कहा कि आज पूरा देश स्व0 श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर उन्हें याद कर रहा है। उन्होने कहा कि श्रीमती गॉंधी ने राष्ट्र में चहुॅंमुखी विकास किया तथा हर क्षेत्र में देश को आगे बढाया। उन्होंने देश के सामने खड़ी हर चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया। उन्होंने कहा कि श्रीमती गॉंधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर साहुकारों से मुक्ति दिलाई तथा उनके शासनकाल में पाकिस्तान के टुकडे हुए और बंगला देश अस्त्तिव में आया। उन्होंने गुटनिरपेक्ष आन्दोलन का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि श्रीमती इन्दिरा ने राष्ट्र की एकता व अखण्डता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। मुसाफिर ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी को हमारी सच्ची श्रद्वांजली यही होगी कि हम उनके बताए मार्ग पर चलते हुए आज हमारे देश के सामने जो चुनौतिया खड़ी है जिससे देश को खतरा है उनका मिलकर सामना करें तथा श्रीमती गांधी द्वारा तय लक्ष्य को हासिल करे। उन्होंने कांग्रेजनों को साम्प्रदायिकता तथा विघटनकारी ताकतों के खिलाफ एक जुट होकर लडने की बात कही। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव रोहित ठाकुर, नन्द लाल व जिला कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी के अध्यक्ष प्रदीप भुज्जा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान, कार्यकारिणी सदस्य महेन्द्र चौहान, प्रवक्ता संजय सिंह चौहान, सदस्य प्रदीप वर्मा, पूर्व अध्यक्ष शिमला शहरी अरूण शर्मा, प्रदेश अनुसूचित जाति के संयोजक अमित नन्दा, जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण के उपाध्यक्ष बलदेव ठाकुर, महासचिव देवा नन्द वर्मा व शहरी के प्रवक्ता दीपक सुद्रियाल, महासचिव जितेन्द्र ठाकुर, सचिव अशोक सारटा, पूर्व मेयर सोहन लाल, पार्षद शशी शेखर चिन्नू, सुशांत कपरेट, इन्द्रजीत सिंह, पूर्व पार्षद अनिता तेज, कांग्रेस विधि विभाग की महासचिव महिमा नेगी चौहान, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण के अध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा, जिला शिमला कांग्रेस अनुसूचित जाति अध्यक्ष सुरेन्द्र गर्ग, श्मिला व्वपार विभाग के अध्यक्ष राजेश शर्मा, युवा कांग्रेस शिमला शहरी के अध्यक्ष आकाश सैणी, सेवा दल हेम राज शर्मा, देवेन्द्र रतन, महिला कांग्रेस प्रभा ठाकुर, चन्द्र प्रभा नेगी, प्रभा वर्मा, अनिता शर्मा, मंजू, मीनू चौहान सहित वेद प्रकाश, शिव जय प्रकाश, अतुल गौतम, विनोद भाटिया के अलावा कांग्रेसजन उपस्थित थे।
सूक्ष्म सिंचाई के लिए 85 प्रतिशत का अनुदान :राणा
- झनियारा, नारसी, टपरे में सुनी लोगों की समस्याएं
हमीरपुर, 19 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । डा वाईएस परमार किसान स्वरोजगार योजना के तहत किसानों को पॉलीहाउस व सूक्ष्म सिंचाई के लिए 85 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया गया है ताकि किसान अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर सकें। यह जानकारी आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने बुधवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के झनियारा, नारसी, टपरे, सिसवां, थाना दरोगण में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कृषि क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है तथा कृषि क्षेत्र के विकास को गति प्रदान करने के उद्देश्य से अनेक नवीन योजनाएं आरंभ की गई हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी तथा सरकार विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है। राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास की घोषणाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है तथा अधिकांश विकास कार्य प्रगति की अग्रसर हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सुजानपुर में आईटीआई के भवन के लिए तीन करोड़ 25 लाख खर्च किए जाएंगे जिसमें आईटीआई के भवन निर्माण के लिए प्रथम चरण में 118 लाख के बजट का प्रावधान किया गया है। आईटीआई तथा मिनी सचिवालय के लिए प्रशासनिक मंजूरी भी मिल गई है। उन्होंने बताया कि कोट में 1158 लाख की पेयजल स्रोत सुधार योजना तथा उहल में तीन करोड़ की पेयजल योजनाओं पर खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत मिनी सचिवालय के लिए 3 करोड़ 80 लाख की राशि स्वीकृत कर ली गई है। राणा ने सभी विभागीय अधिकारियों से स्वीकृत विकास कार्यों को समयबद्व पूरा करने का आग्रह किया है ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। राजेंद्र राणा ने प्रवास के दौरान लोगों को सर्व कल्याणकारी संस्था के 23 नवंबर को आयोजित होने वाले वार्षिक समारोह में बढ़चढ़ कर भाग लेने का निमंत्रण भी देते हुए कहा कि संस्था समाज सेवा तथा गरीबों की मदद में गत 14 वर्षों से कार्य कर रही है तथा प्रत्येक वर्ष वार्षिक समारोह का आयोजन किया जाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को समाज सेवा के प्रकल्प के साथ जोड़ा जा सके।
माह दिसम्बर में 21 परिवार नियोजन शिविर आयोजित होंगे : सीएमओ
हमीरपुर, 19 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । जिला स्वास्थ्य सेवाएं एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा माह दिसम्बर के दौरान जिला में किये जाने वाले परिवार नियोजन शिविरों की सूची जारी कर दी है। दिसम्बर माह में ऐसे 21 शिविर आयोजित किये जाएंगे। संबन्धित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को इन शिविरों में आने वाले सभी मामलों को पूरी छानबीन करने के निर्देश दिये गये हैं। ग्राही के हस्ताक्षर के बाद ही संबन्धित दस्तावेज पूरी तरह पूर्ण समझे जाएंगे। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पीआर कटवाल ने बताया कि संबन्धित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने तथा शल्योत्तर परीक्षण के लिये तैयार रहने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि माह दिसम्बर में स्वास्थ्य खण्ड बड़सर के अन्तर्गत परिवार नियोजन शिविर सीएचसी बड़सर में 9 दिसम्बर को ,पीीएचसी भोटा में 16 दिसम्बर को प्रात:, पीएचसी बिझड़ी में 23 दिसम्बर को प्रात: तथा पीएचसी बड़ाग्रां में 30 दिसम्बर को प्रात: आयोजित होंगे तथा स्वास्थ्य खण्ड नादौन के तहत सीएचसी, नादौन में 10 दिसम्बर को प्रात: तथा पीएचसी धनेटा में 17 दिसम्बर को प्रात: और स्वास्थ्य खण्ड टौणी देवी के तहत सीएचसी टौणी देवी में 12 दिसम्बर को सायं तथा पीएचसी कुठेड़ा में 11 दिसम्बर को सायं और पीएचसी ऊहल में 18 दिसम्बर को प्रात: समय लगाएं जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खण्ड सुजानपुर के तहत सीएचसी सुजानपुर में 11 दिसम्बर को प्रात: तथा पीएचसी पटलांदर में 18 दिसम्बर सायं को और पीएचसी जंगलबेरी में 27 दिसम्बर को प्रात: आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खण्ड गलोड़ के तहत सीएचसी गलोड़ में 6 दिसम्बर को सायं , पीएचसी नाल्टी में 19 दिसम्बर को प्रात: और पीएचसी कांगू में 17 दिसम्बर सायं को तथा स्वास्थ्य खण्ड भोरंज के तहत सीएचसी भोरंज में 8 दिसम्बर को ,पीएचसी महल में प्रात: 12 दिसम्बर को, तथा पीएचसी जाहू में प्रात: 22 दिसम्बर को , पीएचसी जाहू में 29 दिसम्बर को प्रात: और पीएचसी भरेड़ी में प्रात: 29 दिसम्बर को, के अतिरिक्त स्वास्थ्य खण्ड हमीरपुर के तहत क्षेत्रीय अस्पताल में 6 दिसम्बर को प्रात: और 19 दिसम्बर को सायं के समय परिवार नियोजन शिविरों का आयोजन किया जाएगा ।
राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के दौरे बारे प्रबन्धन बैठक सम्पन्न
हमीरपुर, 19 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के 17 दिसम्बर को संभावित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), हमीरपुर मेें दीक्षांत समारोह में भाग लेने का कार्यक्रम है। राष्ट्रीपति के संभावित दौरे के दृष्टिगत अतिरिक्त उपायुक्त हिमांशु शेखर चौधरी की अध्यक्ष्ता में समस्त जिला अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रपति के दौरे से संबन्धित किए जाने वाले प्रबन्धों और तैयारियों के बारे में आवश्यक निर्देश जारी किए । इस मौके पर मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश, वीरभद्र सिंह के 23 नवम्बर को सुजानपुर में प्रवास के लिये किए जा रहे प्रबन्धों और तैयारियों की भी समीक्षा की गई।
खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेलें : लखनपाल
हमीरपुर, 19 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । खेलें विद्यार्थियों एवं खिलाडिय़ों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होती हैं। खेलों से जहां शरीर सुढ़ौल, मस्तिष्क की ताजगी होती है वहीं आपसी भाई-चारे और एक दूसरे की संस्कृति को समझने का अवसर प्राप्त होता है। यह उद्गार आज राजकीय महाविद्यलाय, हमीरपुर में आयोजित महिला एवं पुरूष वर्ग की राज्य स्तरीय इन्टर कॉलेज स्पोर्टस मीट का शुभारम्भ करते हुए उपस्थित खिलाडिय़ों एवं दर्शकों को मुख्य संसदीय सचिव ग्रामीण विकास इन्द्रदत्त लखनपाल ने संबोधित करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को खेल, खेल भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार छुपी खेल प्रतिभा का निखारने के लिये ग्रामीण स्तर तक खेल मैदानों का चरणबद्ध ढंग से निर्माण कर रही है ताकि उन्हें घर द्वार पर खेल सुविधा उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में हार -जीत , सफलता -असफलता दो पहलू होते हैं। उन्होंने कहा कि असफल रहने वाले खिलाडिय़ों को अपना मनोबल नहीं खोना चाहिए अपुति अपनी खेल प्रतिभा को निखारने के लिये सदैव प्रत्यासरत रहना चाहिए ताकि आने वाले समय में वे अपने मंच हासिल करते हुए राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय बुलन्दियों को छु कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में खेलों का जीवन में अत्यंत महत्व है, खिलाड़ी खेल गतिविधियों में भी अपना भविष्य बना कर देश तथा राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने खिलाडिय़ों से आग्रह करते हुए कहा कि प्रतिस्पद्र्धा के युग में खेल के साथ पढ़ाई पर विशेष ध्यान केन्द्रित करें ताकि किसी भी क्षेत्र में अपना स्थान बनाने में सुविधा हो। उन्होंने युवाओं को नशे की लत से सदैव दूरी बनाए रखने के साथ अपनी ऊर्जा को सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में प्रयोग करें ताकि एक स्वच्छ तथा स्वस्थ समाज का निर्माण में अपनी सक्रिया भूमिका सुनिश्चित करें। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डिग्री कॉलेज हमीरपुर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कॉलेज की गतिविधियों की जानकारी दी । खेल आयोजन समिति के सचिव डॉ पवन कुमार वर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय इंटर कॉलेज एथलेटिक्स मीट में प्रदेश के 38 महाविद्यालय के 400 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय मीट में 30 खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। आज हुई प्रतियोगिता में महिला वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में राजकीय महाविद्यालय, धर्मशाला की स्वति प्रथम , जोगिन्द्र नगर की कांता देवी द्वितीय, हमीरपुर की नेहा तृतीय स्थान पर रही जबकि महिला वर्ग में ही शार्ट पुट मुकाबले में धर्मशाला की आरती प्रथम तथा कुल्लू की सत्य ठाकुर द्वितीय और चुवाड़ी अर्चना ने तीसरे स्थान , 100 मीटर दौड़ में धर्मशाला की रीचा प्रथम, हमीरपुर की रिशु ठाकुर द्वितीय और धर्मशाला की कामिनी ने तीसरे स्थान पर कब्जा किया । इस अवसर प्रवक्ता सेवा दल नरेश लखनपाल , महासचिव डीसीसी कमल पठानिया, चेतन लखनपाल , योग राज कालिया , डीपी अग्रिहोत्री राजीव चोपड़ा , निदेशक, शारीरिक शिक्षा रमेश चौहान के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
समीरपुर में 28 नवम्बर को प्रशासन जनता के द्वार होगा
हमीरपुर, 19 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । उप-मण्डल हमीरपुर में लोगों की समस्याओं का त्वरित निपटान उनके घर द्वार पर करने के लिये प्रशासन जनता के द्वार पर कार्यक्रम 28 नवम्बर को प्रात: 11 बजे के ग्राम पंचायत समीरपुर में आयोजित होगा। शिविर के दौरान ग्राम पंचायत समीरपुर तथा उनके साथ लगती पंचायतों के वासियों की समस्याओं का समाधान मौके पर किया जाएगा। यह जानकारी उपमण्डलाधिकारी डॉ चांद प्रकाश शर्मा ने दी। उन्होंने लोगों से आहवान किया है शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं रखें। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान विभागों द्वार जन कल्याण के लिये चलाई जा रही सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
इंदिरा गांधी की जयंति मनाई
बिलासपुर, 19 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । बिलासपुर कांग्रेस प्रवक्ता संदीप सांख् यान ने प्रैस को जारी बयान में बताया कि बुधवार को शहर के रौड़ा सेक्टर में स्थित कांग्रेस भवन में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमति इंदिरा गांधी की जयंति मनाई गई। इस कार्यक्रम में हिप्र राज्य योजना आयोग एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम के चेयरमैन तथा प्रदेष कांग्रेस कमेटी के महासचिव ठाकुर राम लाल ने अध्यक्षता की। अपने संबोधन में ठाकुर रामलाल ने कहा कि स्वर्गीय श्रीमति इंदिरा गांधी का किरदार भारत की राजनीति में दंबग महिला का किरदार था जिन्होंने ने कठिन चुनौतियों का सामना करते हुए देष में नई योजनाओं का सूत्रपात किया। उनके प्रभाव और प्रयासों से देष व प्रदेष की राजनीति को नए आयाम मिले। भारत को उच्चकोटि का बनाने के लिए श्रीमति इंदिरा गांधी के प्रयास अतुलनीय थे। ठाकुर ने कहा कि निजी व अर्धसरकारी बैंकों का राश्ट्रीयकरण, गरीबी को हटाने का प्रयास, भारत की एकता व अखंडता को बरकरार रखना, गुटनिर्पेक्षता आंदोलन में सर्वेसर्वा होना तथा प्रथम परमाणु परीक्षण करने उन्होंने साबित कर दिया कि वह अद य साहस की परिपूर्ण महिला थी। अपने पिता पंडित जवाहरलाल नेहरू तथा लाल बहादुर षास्.त्री जी के पदचिन्हों पर चलकर इंदिरा गांधी ने देष को प्रगति की राह पर लाने के लिए अनेक प्रयास किए। इस मौके पर जिला कें कांग्रेसी नेताओं ने स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी के प्रति अपने श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए। बैठक में पार्शद आदित्य मोहन कष्यप को कांग्रेस विधि प्रकोश्ठ का संयोजक बनाने पर समस्त नेताओं ने प्रदेषाध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू का आभार व्यक्त किया तथा कष्यप् को बधाई भी दी। इस मौके पर पूर्व विधायक डा बाबू राम गौतम, तिलकराज षर्मा, सदर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष तेजस्वी षर्मा, नगर परिशद उपाध्यक्ष कमलेंद्र कष्यप, एपीएमसी अध्यक्ष विवेक कुमार, महासचिव गोपाल कृश्ण षर्मा, षहरी कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार टाडू, विजय चंदेल, हेमराज ठाकुर, पूर्व जिला परिशद सदस्य विमला चौधरी, कांषी राम चौधरी, विजय कुमार राज्य सचिव, पूर्व बीडीसी दौलत राम, ओम प्रकाष गुलेरिया, संजीव रणौत, सुभाश चंद,स्वतंत्र, विजय कुमार, अनुराग पंडित, हुसेन, रणजीत, रूपराणी, भाग सिंह, नत्थू राम, विजय सिंह चंदेल, चंदू राम ठाकुर, संदीप कुमार, मनोज ठाकुर, सरपाल सिंह ठाकुर, प्रेम लाल, ओमप्रकाष गौतम, पार्शद आदित्य मोहन कष्यप तथा जिला कांग्रेस प्रवक्ता सदंीप सां यान भी मौजूद थे।
ऑन-लाईन होगा विदेशी पर्यटकों का पंजीकरण: एएसपी
धर्मशाला, , 19 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डा0 शिव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में विदेश से आने वाले पर्यटकों का पंजीकरण ऑनलाईन करने की प्रक्रिया शीघ्र आरंभ की जा रही है। उन्होंने बताया कि विदेशी पर्यटकों को जिला में आने पर सी एंड एस फार्म दाखिल करने आवश्यक होते हैं। पर्यटकों की सुविधा के लिए होटलों, विश्राम गृहों, सराय एवं निजी आवास मालिकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 22 नवम्बर, 2014 को पुलिस अधीक्षक के कार्यालय समिति कक्ष में प्रात: 11 बजे किया जा रहा है। उन्होंने मैक्लोडग़ंज पुलिस थाना के अंतर्गत नड्डी, धर्मकोट, भागसूनाग इत्यादि के होटलों, संस्थानों एवं अन्य निजी आवास मालिकों से इस कार्यशाला में भाग लेने का आग्रह किया है ताकि होटल, विश्राम गृहों, सराय एवं निजी आवास मालिकों के आवेदन करने पर विदेशी पर्यटकों के ठहरने की ऑन-लाईन जानकारी देने हेतु यूजर आई-डी उपलब्ध करवाई जा सके।
एसपी ने विशेष खिलाडिय़ों को बांटे ईनाम
कुल्लू, 19 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । विशेष रूप से सक्षम खिलाडिय़ों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता ढालपुर के रथ मैदान में आयोजित की गई। प्रतियोगिता के समापन समारोह में पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विजेताओं को पुरस्कार बांटे। इस अवसर पर एसपी ने कहा कि विशेष रूप से सक्षम बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती हैं। उन्हें अपनी प्रतिभाओं के प्रदर्शन के लिए उचित मंच मिले तो वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकते हैं। इस दिशा में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बहुत ही सराहनीय पहल है। इससे पहले जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी संजय शर्मा ने पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया तथा प्रतियोगिता की विस्तृृत जानकारी दी। उन्होंने इस आयोजन में सहयोग के लिए विभिन्न विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं और विशेष बच्चों के अभिभावकों का आभार जताया। उन्होंने बताया कि इस बार भी विशेष रूप से सक्षम बच्चों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कुल्लू में ही आयोजित की जाएगी। समापन समारोह में विशेष बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे। 100 मीटर दौड़ में नैशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड््स (नैब) की शालू व पायल प्रथम रहीं। लडक़ों के वर्ग में नैब के ही संजीव विजेता, पिंकू व सोनू उपविजेता, सॉफ््टबाल में एसएसए की ज्योति विजेता, सरला उपविजेता, लडक़ों में भी एसएसए के हरदयाल विजेता और हैंडी हिमाचल के खेमचंद उपविजेता रहे। 18 वर्ष से अधिक आयु की रेस में मिडल स्कूल नरैश की प्रिया प्रथम, नवचेतना की शिवानी द्वितीय, लडक़ों के वर्ग में नवचेतना के पन्ना लाल प्रथम व नवीन द्वितीय स्थान पर रहे। स्कीपिंग में सुलतानपुर की सोम लता विजेता, निशा उपविजेता, लडक़ों के वर्ग में नैब के अविनाश प्रथम, संजीव द्वितीय, ब्रॉड जंप में एसएसए की पार्वती पहले, वंदना दूसरे और लडक़ों में कुशाल चंद प्रथम स्थान पर रहे। बॉची में नवचेतना की लड़कियों ने बाजी मारी, जबकि एसएसए कुल्लू की लड़कियां उपविजेता रहीं। लडक़ों में हैंडी हिमाचल को पहला और नवचेतना दूसरा स्थान मिला। समापन समारोह में कुल्लू कालेज के प्रधानाचार्य यशपाल महंत, रोटरी क्लब के डा. पीडी लाल, नैब की शालिनी वत्स, सहकारी विकास संघ के उपाध्यक्ष डोला सिंह महंत, एसएसए के अधिकारी जयदेव, स्वयंसेवी संस्था नवचेतना, चंद्रआभा स्कूल फॉर ब्लाइंड्स, हैंडी हिमाचल, डे स्टार मनाली व अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
मुकेश अग्रिहोत्री ने हरोली हलके में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया, जनसमस्याएं भी सुनीं
ऊना , 19 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज हरोली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया और हलके में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यों के क्रियान्वयन में तेजी लाने और इनकी गुणवत्ता से कोई समझौता न करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं भी सुनीं। उद्योग मंत्री ने कहा कि हरोली हलका तेजी से एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बन रहा है। नगडोली से बाथड़ी तक पूरे हलके का कायाकल्प किया जा रहा है। हरोली विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास और गांव व गरीब की सेवा उनका एकमात्र एजेंड़ा है और इस एजेंड़े को पूरी ताकत से अमलीजामा पहनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले पौने दो साल के दौरान हरोली हलके को विकास के अनेक अनमोल तोहफे मिले हैं और यह सिलसिला निरंतर जारी है। पेयजल व सिंचाई सुविधाओं के विस्तार, सडक़ नेटवर्क को सुदृढ़ करने , तालाबों का सौंदर्यकरण करने, स्वास्थय सुविधाओं को स्तरोन्नत करने, औघोगिकीकरण की गति तेज करने के अलावा कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट इस हलके को दिलाए गए हैं। हरोली में एसडीएम कार्यालय ने काम करना शुरू कर दिया है। अब लोगों के लाईसैंस, वाहनों व सोसायटियों के पंजीकरण सहित अनेक महत्वपूर्ण राजस्व कार्य यहीं पर होने लगे हैं। डीएसपी की भी जल्दी ही तैनाती होने जा रही है। उन्होंने कहा कि एसडीएम व डीएसपी कार्यालय किसी भी उपमंडल की प्रशासनिक व्यवस्था की प्रमुख कड़ी होते हैं और मुयमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा हरोली को डीएसपी कार्यालय का तोहफा देने से हरोली विधानसभा क्षेत्र को दोनों प्रमुख कार्यालय मिल गए हैं। उन्होंने कहा हरोली में तहसील कल्याण अधिकारी का कार्यालय खुलना, हरोली हलके के कुंगढ़त में बाढ़ नियंत्रण का एक्सियन बैठना और अब हरोली को इलैक्ट्रिक डिवीजन मिलने से यहां बिजली के एक्सियन रैंक के अधिकारी के बैठने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। उन्होंने कहा कि 41 करोड़ लागत की बीत एरिया सिंचाई योजना के लिए भूमि हस्तांतरित व टैंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और दो साल में यह योजना पूरी करके बीत की जनता को समर्पित कर दी जाएगी। योजना का पूरा पैसा आ गया है और योजना के तहत 13 करोड़ 50 लाख रूपये की राशि होदियां व नालियां बनाने तथा करीब 28 करोड़ की राशि पानी लिट करने पर खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 18 बड़े नलकूप लगाये जाएंगे, जबकि सिंघा व अमराली में दो विशाल टैंक निर्मित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि लघु सिंचाई में यह ऊना जिला की सबसे बड़ी सिंचाई योजना है। उन्होंने कहा पालकवाह को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। कांगढ़ में जलाशय का सौंदर्यकरण करने सहित यहां पर्यटन सूचना केन्द्र भी बनाया जा रहा है। पूबोबाल में जलाशय के साथ भव्य पार्क निर्मित करके यहां अनारकली रेलिंग लगाई जा रही है । ढिलवां के जलाशय का सौंदर्यकरण करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं और गोंदपुर बुला व दुलैहड़ में जलाशयों के सौंदर्यकरण के लिए 25 - 25 लाख रूपए जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि 15 करोड़ 15 लाख से अजौली- लालूवाल सडक़ चकाचक हो रही है। झलेड़ा- वनखंडी सडक़ को स्तरोन्नत करने व घालूवाल में भव्य चौक का निर्माण करने के लिए पहले चरण में 15 करोड़ के टैंडर भी हो गए हैं और मुयमंत्री वीरभद्र सिंह के हाथों इसका शिलान्यास भी हो गया है। हरोली में 11 करोड़ से सिविल हस्पताल भवन भी बन रहा है। उन्होंने कहा कि भदसाली में साढ़े तीन करोड़ से सब्जी मंडी बनने जा रही है। हरोली हलके में 2-3 रैन बसैरे भी बनाये जायेंगे।
राज्यस्तरीय सहकारिता दिवस आज पंजावर में, मुकेश अग्रिहोत्री होंगे मुयातिथि
ऊना,19 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । राज्य स्तरीय सहकारिता दिवस समारोह रविवार 20 नवबर को हरोली विधानसभा क्षेत्र के पंजावर गांव में मनाया जाएगा, जिसमें उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री बतौर मुयातिथि शिरकत करेंगे। इस समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। पंजावर गांव को सहकारिता की जननी कहलवाने का गौरव हासिल है और यहीं पर 28 फरवरी, 1982 को मिंया हीरा सिंह ने सहकारिता आंदोलन का शंखनाद किया था , जिसकी गूंज पूरे देश में सुनी गई थी। उनके मार्गदर्शन में ही पंजावर शामलात सभा अस्तित्व में आई थी । भारतीय पंजीकरण अधिनियम,1860 के तहत गठित इस सभा के 27 सदस्य थे, जिन्होंने सहकारिता आंदोलन को आगे बढ़ाया। आज ऊना जिला में सहकारिता की जड़ें काफी गहरी हो चुकी हैं और जिला की विभिन्न सहकारी संस्थाएं न केवल जिला की आर्थिकी को मजबूती प्रदान कर रही हैं, बल्कि सहकारिता के साथ सैंकड़ों हाथ रोजगार से जुड़े हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें