भारतीय ब्यूरोक्रेसी से तंग आ हॉकी कोच टेरी वॉल्श ने दिया इस्तीफा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 नवंबर 2014

भारतीय ब्यूरोक्रेसी से तंग आ हॉकी कोच टेरी वॉल्श ने दिया इस्तीफा

india-hockey-coach-terry-walsh-quits-his-job
भारतीय हॉकी टीम के कोच टेरी वॉल्श ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि वह भारतीय ब्यूरोक्रेसी से तंग आ गए हैं। वॉल्श का कहना था कि उनके कॉन्ट्रैक्ट पर कुछ भी फाइनल नहीं हो सका है, जो बुधवार को खत्म हो रहा है। मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया वापस जा रहे हैं। वॉल्श का कहना था कि भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है तो वह अपना वेतन बढ़ने की उम्मीद क्यों न करें? उन्होंने कहा, वह लालची नहीं हैं लेकिन वह रिजल्ट अच्छा आने पर वेतन बढ़ने की उम्मीद क्यों न करें?

वॉल्श के कोचिंग में ही भारतीय हॉकी टीम ने एशियन गेम्स का गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद भारतीय टीम विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराकर वापस लौटी है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक टेरी वॉल्श के इस कदम पर हॉकी इंडिया ने कहा है कि उन्हें एक नया प्रस्ताव भेजा जाएगा। वॉल्श का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है और उन्होंने 15 दिन पहले ही इस्तीफा दे दिया था। हॉकी इंडिया ने उनसे अपने साथ बने रहने का अनुरोध किया था लेकिन टेरी का कहना है कि बातचीत किसी अंजाम नहीं पहुंची।

हालांकि, टेरी ने उम्मीद जताई है कि वह भारतीय हॉकी में जल्द लौटेंगे। उनका कॉन्ट्रैक्ट 19 नवंबर को खत्म हो रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि वॉल्श ने 120 दिनों की पेड लीव की इजाजात मांगी है और इस दौरान वह टीम से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: