हरमनप्रीत कौर के नौ विकेट की मदद से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को एक पारी और 34 रनों से हरा दिया। भारत ने बुधवार चौथे और टेस्ट मैच के आखिरी दिन यह जीत हासिल की। इससे पहले तिरुष कामिनी (192) और पूनम राउत (130) की शानदार पारियों के सहारे मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी छह विकेट खोकर 400 रनों पर घोषित की थी और फिर मेहमान टीम को उनकी पहली पारी में 234 रनों पर ऑल आउट कर दिया था।
फॉलो ऑन होने के बाद साउथ अफ्रीका की पूरी टीम दूसरी पारी में 78.2 में केवल 132 रनों पर सिमट गई और इस तरह भारत को दोबारा बल्लेबाजी नहीं करनी पड़ी। बुधवार को दूसरी पारी छह विकेट के नुकसान पर 83 रनों से शुरु करते हुए साउथ अफ्रीका को पारी की हार से बचने के लिए 83 रन चाहिए थे लेकिन, उसके आखिरी चार बल्लेबाज केवल 37.2 ओवरों तक ही टिक पाए और लंच के तुरंत बाद साउथ अफ्रीका की पारी खत्म हो गई।
तृषा चेट्टी (35) और क्लो ट्रायोन (30 नाबाद) हालांकि कुछ देर पिच पर डटी रहीं। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की। तृषा के आउट होते ही बल्लेबाजी क्रम दोबारा चरमरा गया और निचले क्रम की तीनों बल्लेबाज केवल 12 रन जोड़कर आउट हो गईं। पहली पारी में 44 रन देकर पांच विकेट लेने वाली हरमनप्रीत ने अपनी दूसरी पारी में 41 रन देकर चार विकेट लिए। झूलन गोस्वामी (21 रन देकर दो विकेट) और पूनम यादव (22 रन देकर 2 दो विकेट) ने बाकी के चार विकेट आपस में बांट लिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें