झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (15 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 16 नवंबर 2014

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (15 नवम्बर)

षहर को साफ सुथरा एवं गंदगी से मुक्त बनाने के लिये एक सिस्टम अपनाना होगा- दिलीपसिंह भूरिया 
  • संासद ने नगरपालिका के वार्डो में 2 करोड 2 लाख के विकास कार्यो का किया षिलान्यास

jhabua news
झाबुआ --- नगरपालिका द्वारा 2 करोड 2 लाख के नगर विकास के कार्य शुरू किये गये है यह निष्चित ही नगर के लिये गौरव की बात है। कुछ माह पहले ही देष में चुनाव हुए और जनता ने भाजपा को आषीर्वाद दिया नरेन्द्र मोदेी प्रधानमंत्री बने और देष ने विकास की तरफ तेजी से अपनी करवट बदली है ।प्रधानमंत्री के रूप  ने नरेन्द्र मोदी ने जापान, अमेरिका की यात्रा करके देष का सम्मान बढाया तथा वहां जिस प्रकार की साफ सफाई एवं स्वच्छता है उसी तरह  की स्वच्छता हमारे देष में मे लागू करके तथा हिन्दुस्तान को गंदगी से मुक्त करने का संकल्प साकार करना शुरू किया है हमे भी अपने  देष, प्रदेष,जिले,षहर और गांव को साफ सुथरा बना कर महात्मागांधी के सपनों को साकार करना है । इसके लिये हमे अपने षहर को साफ सुथरा एवं गंदगी से मुक्त बनाने के लिये एक सिस्टम अपनाना होगा । बीमारियों के फैलने की एक वजह गंदगी भी होती है मच्छरों का प्रकोप बढता है लोग बुखार आदि से पीडित होते है । इसलिये जरूरी है कि अपने षहर अपने गांव के अस्पतालो, स्कूलों, छात्रावासों  को हम साफ सुथरा बना देवें ।घर की साफ सफाई करके कचरे को प्रतिदिन एक कण्टेनर मे डाल की आदत बनाई जावे ।जहां से नगरपालिका सभी दूर का कचरा एकत्रित करके इसे निष्चित स्थान पर डलवाये ताकि वह बिखरे नही । झाबुआ नगर की स्वच्छता के लिये नगरपालिका एवं नागरिकों को मिल कर काम करके स्वच्छ बना कर इसे आदर्ष षहर बनाने में हर व्यक्ति को योगदान देना पडेगा । नगरपालिका को नगर की स्वच्छता के लिये एक सिस्टम बनाना होगा । और नगर का हर आदमी इसका अनुकरण करें । नगर के हर पार्षद को अपने वार्ड,गली मोहल्ले की स्वच्छता एवं साफ सफाई की जिम्मेदारी लेकर प्रतिस्पर्धात्मक भावना से षहर को सुंदर बनाने में अपनी भूमिका निभाना पडेगी ।उन्हे अपने वार्ड को एवं नगर को इस तरह स्वच्छ एवं सुदर बनाना है ताकि दूसरे लोग भी यहां आकर उसका अनुकरण कर सकें । घर घर मे शौचालय निर्माण होना चाहिये ताकि सामूदायिक स्वच्छता एवं साफ सफाई बनी रह सकें ।नगरपालिका को नगर के विकास के लिये पानी की, गटरों  सडकों आदि की जनकल्याणकारी योजनायें बना कर नगर के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाना होगी । इस ष्षहर को आदर्ष षहर बनानेे के लिये पैसों की कमी आडे नही आने  दी जावेगी । सांसद एवं विधायक निधि का भी इसमें उपयोग किया जासकता है । नगरीय निकाय को षहर के  विकास के साथ ही नगर की स्वच्छता एवं संुदरता के लिये भी काम करना जरूरी है। उक्त उदबोधन सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने शनिवार को नगरपालिका झाबुआ द्वारा नगर के सभी वार्डो में 2 करोड 2 लाख के विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यो के भूमि पूजन एवं षिलान्यास समारोह के अवसर पर  मुख्य अतिथि के रूप  में व्यक्त किये । नगरपालिका परिषद झाबुआ द्वारा आयोजित दीपावली मिलन एवं विभिन्न कार्यो के षिलान्यास के इस आयोजन मे मुख्य अतिथि दिलीपसिंह भूरिया विषेष अतिथि विधायक शांतिलाल बिलवाल, कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एम आर निंगवाल के अलावा नपा के सभी पार्षदगण, गणमान्य नागरिक, भाजपा के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ताओं के अलावा मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे । अपने  अध्यक्षीय  उदबोान में शैलेष दुबे जिला भाजपाध्यक्ष ने कहा कि पूरे देष मे ंपार्षद से लेकर प्रधानमंत्री तक को देष की जनता ने आषीर्वाद दिया है । ऐसा मेंडेंट निष्चित ही चैकाने वाला है ।समाज के प्रति हमे गंभीर होकर  काम करना होगा ।जनता ह मे हमेषा समर्थन देने का तत्पर है । हमारे सांसद ने चयनीत लोगों का कोर ग्रुप बनाया है जिसकी प्रतिमाह बैठक होती है और किये गये कार्यो  एवं आगामी कार्यो की योजना एवं समीक्षा की जाती है । सांसंद दिलीपसिंह भूरिया का हमें  सतत मार्गदर्षन एवं निर्देष मिलने से हम जनसेवा में सतत काम करते रहते है । युवाओं को उनका मार्गदर्षन आगे बढने की प्रेरणा देता है ।नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया भी नगर विकास के लिये सतत लगे रहते है । 40 करोड की नल जल योजना स्वीकृत करवाई गई है उसकी प्रक्रिया सतत चल रही है । आदर्ष रोड के लिये भी कार्य प्रगति पर होकर आगामी 100 दिनों में झाबुआ नगर की सूरत बदल जायेगी ।षहर के नागरिकों द्वारा प्राप्त सुझावों का भी स्वागत होगा तथा जो कार्य अच्छे हुए उसकी प्रसंषा होना चाहिये तथा खराब काम यदि हो रहे तो उसकी जानकारी भी देना चाहिये ताकि नगर विकास की योजनाओं को सही  तरिके से चलाया जासकें ।राजनीति से उपर उठ कर धनसिंह बारिया ने नगर के सभी वार्डो में विकास कार्य एवं निर्माण कार्य चालू किये है ।ह मारे पार्षदगण भी काफी एक्टीव है वे खडे रह कर ठेकेदार से काम करवाते है । नगर के तालाब की सफाई में भी कई लोगों ने लीक से हट करअनुकरणीय कार्य कर तालाब की गंदगी हटाने में अपनी भूमिका निभाई है । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी अपने उदबोधन में नपा को नगर विकास के कार्य शुरू करने के लिये धन्यवाद देते हुएअध्यक्ष एवं समुची नगरपालिका के कर्मियों पार्षदों के कार्य की सराहना करते हुए पूरी मदद का भरोसा दिलाया । स्वागत भाषण देते हुए नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने कहा कि पिछले दो साल के कार्यकाल में 22 करोड 85 लाख 561 रूपये के निर्माण एवं विकास कार्य झाबुआ षहर में करवाये गये है तथा आज 2 करोड 2 लाख के नगर के वार्डो में  18 कार्य का भूमि पूजन एवं षिलान्यास सांसद दिलीपसिंह भूरिया के कर कमलों से हो रहा है ।जिसमें वार्ड 13 में भीलसेवा आश्रम के पास  12.57 लाख की लागत का सीसी रोड निर्माण, वार्ड 8 में 17.87 लाख कका नेहरूमार्ग का सीसी रोड, वार्ड 10 में 17.81 लाख की लागत का एरीगेषन कालोनी में सीसी रोड निर्माण, वार्ड 17 में16.26 लाख की जिला जैल के पीछे सामुदायिक भवन के पास मेनरोड तक सीसी रोड निर्माण, वार्ड 7 में 18.64 लाख की स्लाटर हाउस दुकानो का निर्माण, इसी वार्ड में नपा के पास12.64 लाख की बाउंडरी वाल का निर्माण, गोपेाल कालोनी में वरदान हास्पीटल से श्रमकार्यालय तक 4.57 लाख की लागत से सांसद निधि से डामरीकरण कार्य, इसी वार्ड में 5.93 लाख की लागत के सीसी रोड का निर्माण, नपा कार्यालय के प्रथम तल निर्माण के लिये 25.07 लाख का निर्माण कार्य, वार्ड 12 गोपाल कालोनेी में पानी टंकी के पास मेनरोड पर  2.90 लाख की लागत के सीसी रोड का निर्माण, इसी वार्ड में संजय सातक के घर से नाले तक 5.40 लाख की लागत की नाली निर्माण कार्य, वार्ड 7 में हनीफ वकील की दुकान से पुलिया तक 2.94 लाख की लागत का सीसी रोड निर्माण, इसी वार्ड में इसी के साथ ही 2.21 लाख की लागत की नालियों का निर्माण, वार्ड 10 बसंत कालोनी में8.37 लाख की लागत से नालियों का निर्माण, डायमंड कालोनी में 6.72 लाख की लागत से नाली निर्माण, वार्ड 2 में कृष्ण बिहारी मंदिर के पास 2.38 लाख से बाउंडरी वाल निर्माण तथा वार्ड 16 में सैयद आटो गैरेज से पटवारी के घर तक  8 लाख 97 हजार की लागत से सीसी रोड निर्माण का कार्य होगा । कार्यक्रम के अन्त में आभार प्रदर्षन नपा सीएमओ एमआर निंगवाल ने करते हुए सभी आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

वरदान नर्सिंग होम में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन

झाबुआ--- गोपाल काॅलोनी स्थित वरदान नर्सिंग होम परिसर  में को दोपहर 3 बजे से 4ः30 बजे तक गुजरात केे विषेशज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजो का निःशुल्क चिकित्सा परिक्षण किया गया इस शिविर में कमर रीड़ एवे जोड़ों को दर्द सबंधीत समस्या तथा मस्तिष्क संबधीत समस्याओ से ग्रस्त मरिजो ने अपना निःशुल्क परिक्षण कराया तथा इस शिविर में गुजरात से आए विशेषज्ञ डाॅ. मोनिष मल्होत्रा(न्यूरो सर्जन), डाॅ. सुरेष नायक (न्यूरो सर्जन), डाॅ. विरल मेहता (न्यूरो सर्जन), डाॅ. हेमंत माथुर (ओर्थोपेडिक सर्जन) एवं डाॅ. राकेष षाह (न्यूरो फिजीषियन) ने अपनी सेवाएंे दि शिविर के संयोजक डाॅ.विक्रांत भूरिया एवं डाॅ. शीना भूरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में विभिन्न बीमारीयों से ग्रसीत 120 मरीजो ने अपना परिक्षण कराकर उपचार कराया। उन्होने कहा कि ऐसे शिविर भविष्य में भी आयोजीत किए जाएंगे तथा अन्य रोगों से सम्बंधीत विशेषज्ञ चिकित्सको कि भी सेवा लि जावेगी इस हेतु कार्ययोजना बनाई जा रही है। इस शिविर को सफल बनाने में जय मुनिया , आलोक भट्ट, नवल पण्दा, बबलू कटारा, रिंकू रूनवाल तथा वरदान नर्सिंग होम स्टाफ  का सराहनीय सहयोग रहा।   

एंड्रायड फोन एवं डेªस कोड से नहीं होगा शिक्षा का सुधार

झाबुआ --- एंड्रायड फोन एवं डेªस कोड से नहीं होगा शिक्षा का सुधार नही होगा इस हेतु शिक्षकों पर दबाव बनाना बिल्कुल गलत है मेरी स्वयं की राय है इस तरह की कार्यवाही बिल्कुल गलत है।यदि फोन एवं डेªस कोड से शिक्षा का सुधार होता है तो पुरे प्रदेश में सरकार लागु क्यो नहीं कर रही है केवल इन्दौर संभाग एवं झाबुआ जिले में ही क्यो, शिक्षा के सुधार हेतु शिक्षकों को पूरी सुरक्षा तथा राजनीति दबाव न डालने एवं समान कार्य समान वेतन देने से सुधार होगा। मैं  एंड्रायड फोन एवं डेªस कोड के विरोध करती हूं। उक्त बात जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही है सुश्री भूरिया ने कहा किजिले कुछ शिक्षक स्वयं ने समक्ष में आकर इस बात का विरोध किया है  सुश्री भूरिया ने कहा कि प्रदेश में संविदा अध्यापक/अतिथि शिक्षक को नाम मात्र का वेतन दिया जा रहा है उसमें परिवार का पालन करने में कठिनाईयां आ रही है संविदा शिक्षक अपना घरबार छोड अन्य स्थान पर नाममात्र के मानदेय पर अपनी सेवा दे रहा है, इतने मानदेय में एंड्रायड फोन एवं डेªस कोड का पालन करना उसके लिए संभव नही होगा। यदि प्रशासन एवंशासन चाहता है तो उन्हे इस हेतु अलग से राशि उपलब्ध करावे। जहां तक डेस कोड का सवाल है वह केवल झाबुआ जिले में ही लागु किया गया है डेस कोड हेतु शासन पुलिस कर्मचारीयों की भांति वर्दी भत्ता दे। जिले में अनेक स्थानों मोबाईल आदी के टावर नेटवर्क भी उपलब्ध नहीं है अनेक पुराने शिक्षकों को ऐसे मोबाईल फोन का उपयोग करना नहीं आवेगा। ऐसे में अध्यापकों को परेशानी झेलना पडेगी। यदि एंड्रायड फोन एवं डेªस कोड का पालन करना हो तो पहले नियमित शिक्षकों हेतु आवश्यक करनी चाहिए, केवल शिक्षकों को ही क्यों इसका पालन कराया जा रहा है अन्य कर्मचारी /अधिकारीयों को इसका पालन क्यो नहीं कराया जा रहा है। जब शिक्षक वर्ग इस हेतु तैयार नहीं है तो शासन प्रशासन को इस तरह का जबरन एंड्रायड फोन एवं डेªस कोड लागू नहीं करना चाहिए यदि ऐसा है तो या तो पूरे प्रदेश में लागु होना चाहिए साथ ही मुझे आंक्षका है कही इन्दौर संभाग में भाजपा नेताओं ने प्रशासन के साथ मिलकर एंड्रायड फोन एवं डेªस कोड में अपना कमीशन तो नहीं ले रहे है इसकी भी इसकी भी आशंका है। जांच होना चाहिए। कलावती भूरिया ने कहा कि आप मे से ही कुछ शिक्षक जो कि कभी अपनी संस्थाओं में पढाई आदि का कार्य करने में रूची नहीं लेते है वे केवल अधिकारीयों एवं भाजपा नेताओं की चापलुसी करते है तथा वे भी अधिकारीयों को भी भ्रमित कर रहे है सुश्री  भूरिया ने ऐसे कर्मचारीयों को पहचान कर उन्हे सबक सिखाना का कहा। सुश्री भूरिया ने कहा कि वे शिक्षकों के इस विरोध में उनके साथ है तथा कलेक्टर एवं संभागायुक्त से मांग करते हुए कहा कि ऐसे तुगल्लकी आदेश तत्काल निरस्त करें अथवा कर्मचारीयों को इस हेतु विशेष भत्ता दिया जावे। इन्दौर संभाग के भाजपा के विधायक एवं सांसदों को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए तथा मुख्यमंत्री से इस सबंध में चर्चा करना चाहिए तथा शिक्षकों की समस्या का निराकरण करना चाहिए।

जुआ खेलते हुए रंगे हाथों 6 आरोपी गिरफ्तार 

झाबूआ---पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि थाना थांदला पुलिस ने आरोपी नीरज पिता कृष्णचन्द्र सोनी, उम्र 46 वर्ष, शैलेन्द्र पिता लक्ष्मी नारायण नाई, उम्र 26 वर्ष, सुद्दाम पिता जैनूद्दीन मूसलमान, उम्र 21 वर्ष, अजय पिता अम्ब्रोच मेड़ा, उम्र 22 वर्ष, दीपक उर्फ टोबू पिता राजेश भाबर, अजीत पिता जोसफ, निवासीगण थांदला को अंबेडकर काॅलोनी में जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपी ताश पत्तों से हार-जीत का जुआ खेल रहे थे। आरोपियों के कब्जे से 06 मोबाईल, 04 ताश की पत्ती, नगदी 24,570/-रूपये जप्त किये गये। प्र्रकरण में थाना थांदला में सभी 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर थाना थांदला में अपराध क्रमांक 531/14, धारा 3/4 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

डाकन बता कर कि मारपीट
झाबूआ--- फरियादिया कुमारी मुन्ना पिता भावचन्द्र मुणिया, उम्र 20 वर्ष निवासी छोटी जुलवानिया ने बताया कि आरोपी कालिया पिता भूरचन्द्र मुणिया एवं अन्य-02 निवासीगण छोटा जुलवानिया के माॅं को डाकन होने की बात को लेकर घर के आंगन में आकर अश्लील गालियां देकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 530/14, धारा 451,294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

शासकीय कार्य में बाधा पहुॅंचाने का अपराध कायम
झाबूआ--फरियादी बसू पिता जोखला परमार, उम्र 59 वर्ष निवासी झाबुआ ने बताया कि वह अपनी बीट में पौधे लगाने हेतु प्रचार-प्रसार करने गये थे। आरोपी चैकीदार नरसिंह पिता खुमसिंह ताहेड़ की औरत ने उसके आदमी को चैकीदार के पद से क्यों हटा दिया, कहकर लोहे की राड से मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 809/14, धारा 353,332 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

फसल को लगाई आग हजारो का नूकसान
झाबूआ---फरियादिया सीताबाई पति भावचन्द्र डामोर, उम्र 45 वर्ष निवासी आमली ने बताया कि आरोपी भावचन्द्र पिता पूंजा एवं अन्य 01, निवासीगण जाकोट तलाई के द्वारा सके भाई की मक्का व मुूगफली की फसल में आग लगा दी, जिससे 12,000/-रूपये की मक्का व 3,000/-रूपये की मुूगफली जल गई। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रमांक 238/14, धारा 435,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घायल कि इ्रलाज के दोरान मौत
झाबूआ--प्रदीप पिता मेसू भूरिया, उम्र 23 वर्ष, वार्ड बाई तैनात जिला चिकित्सालय झाबुआ ने बताया कि नानिया पिता रस्सु कटारा, उम्र 32 वर्ष निवासी हेड़ावा का एक्सीडेंट हो गया था। ईलाज के दौरान जिला चिकित्सालय झाबुआ में उसकी मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में मर्ग क्रमांक 43/14, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: