नगर मे चला सफाई अभियान रसुखदारो ने थामी झाडू
पारा--शनिवार को दोपहर केा अचानक नगर के गली मोहल्लो मे सभी दुर घूल के गूबार उठने लगे। मामला था देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनूसार 2 अक्टूबर से चलने वाले सफाई अभियान का। देश भर मे चल रहे सफाई अभियान के तहत दोपहर यहा पहूचे एसडीएम अम्बाराम पाटीदार व नायब तहसीलदार किरण गेहलोत ने नगर के सरपंच ओकार सिह डामोर सहीत नगर के कई रसुखदारो को लेकर बस स्टेण्ड सहीत नगर कि गली मोहल्लो मे पहूचकर आम नागरीको को साथ मे लेकर सफाई अभियान चलाया।बस स्टेण्ड से राजगढ रोड नयापूरा सदर बाजार गुजरी बाजार सिसोदीया पूरा बोरी रोड सभी दूर सडको पर अधिकारी द्वय सहीत नागरीको ने झाडु लगाई व करिब तिन चार ट्राली कचरा निकाला करिब तिन से चार घण्टे चले इस सफाई अभियान के दोरान सडक के किनारे लगी गुमटीयो व व्यवसाईयो को गुमटी हटाने के लिए कहा व सफाई न करने के लिए फटकार भी लगाई। गुजरी बाजार व सिसोदीयापूरा मे नागरीको कि मटन मार्केट हटाने कि शिकायत पर एसडीएम श्री पाटीदार ने सभी को कहा कि वे अपने अपने घरो पर मटन कि दूकानो का संचालन करे साथ ही सरपंच को आवश्यक निदेश देते हूए कहा कि किसी कार्य मे कोई भी आदमी रोडा अटकाता हे अथवा दादागीरी करता हे तो उसके विरूद्ध सरकारी कार्य मे बाधा डालने की तत्काल एफआईआर दर्ज करवाए।साथ ही नगर के कई विवादीत मामलो का मोका भी अधिकारी द्वय ने देखा व आवश्यक कारवाही कि।सफाई अभियान के दोरान जहा कई रसुखदार झाडू लगारहे थे वही कई उनकी हंसी कर रहे थे तो कूछेक झाडू लगाने वालो को हाथ बांधे निर्देश दे रहे थे तो कूछ फोटो छाप लोगो ने झाडू पकड कर अपना फोटो निकलवाकर इति श्री करली।
स्कल व्यापारी संघ का सम्मेलन समपन्न, समाजिक क्षेत्र के विशिष्ठ व्यक्तीयो का किया सम्मान
झाबुआ --- सकल व्यापारी संघ द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह स्थानीय शगुन गार्डन में संपन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद दिलीपसिंह भूरिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष शैलेष दुबे थे । व्यापारी संघ के विजय नायर, मनोहर सेठिया, नुरूद्दीन बोहरा, रमेष डोसी अतिथि थे । माता सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के पष्चात चिराग संतोष नाकोडा द्वारा राष्ट्रीय गीत की सुंदर प्रस्तुति दी गई । व्यापारी संघ के मनीष व्यास,प्रवीण रूनवाल,राजेष शाह,भरत बाबेल, संतोष नाकोडा, पंकज मोगरा, प्रदीप रुनवाल,कमलेष पटेल,हरीष शाह, प्रवीण सुराणा, अषोक सकलेचा, कैलाष श्रीमाल, मनोज जैन, प्रेम प्रकाष कोठारी, अमीत जैन,प्रमोदभंडारी, आदि ने अतिथियों का स्वागत किया । संगठन के सचिव निर्मल अग्रवाल ने अपने प्रतिवेदन में संगठन द्वारा आयोजित सामाजिक धार्मिक एवं व्यापारिक गतिविधियों पर प्रकाष डाला । संरक्षक प्रदीप रूनवाल द्वारा स्वच्छता पर उदबोधन दिया गया । सामाजिक क्षेत्र में विषिष्ट कार्य करने के लिये आमंत्रित संगठनों के अध्यक्ष एवं सचिव,आजाद साहित्य परिषद आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट,राजगढनाका मित्र मंडल, राजवाडा मित्र मंडल, सर्वादय कला मंडल,नवनीत कला मंडल, राम सेवा समिति,जीव दया मंडल, रामषरणम, षिवगंगा, हनुमान टेकरी सेवा समिति,एवं मनकामेष्वर मंदिर के सरंक्षक नरोत्तमसिंह पंवार का सम्मान शाल श्रीफल से मुख्य अतिथि द्वारा किया गया । व्यापारी संगठन द्वारा चलाये जारहे अभियान मुक्तिधाम निर्माण में दान दाताओं द्वारा राषि दी गई उनका भी सम्मान किया गया ।इस अवसर पर सांसद दिलीपसिंह भूरिया से सांसद निधि से 8 लाख की घोषणा की तथा विधायक शांतिलाल बिलवाल द्वारा विधायक निधि से 5 लाख 80 हजार की राषि मुक्तिधाम प्रयोजन के लिये प्रदान की । उनका भी सम्मान किया गया । बोहरा समाज बेंड इजी स्काउट के मुर्तजा बोहरा एवं सेक्टर प्रभारी अब्बास बोहरा का श्रेष्ठ कार्य करने के लिये सम्मान किया गया । संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने अपने उदबोधन में मुक्तिधाम निर्माण के लिये और दानदाताओं को आगे आने की अपील करते हुए कार्यो की विवेचना की । कार्यक्रम में पधारे विषिष्ठ अतिथि दिलीपसिंह भूरिया सांसद एवं विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे द्वारा सकल व्यापारी संघ के कार्यो की सराहना करते हुए भविष्य में व्यापारी संघ द्वारा धार्मिक जनसेवा एवं समाजिक क्ष्ेात्र में किये जाने वाले कार्यो के लिये पूरा सहयोग एवं मार्गदर्षन देने के लिये आष्वस्त किया । कार्यक्रम का संचालन पंकज मोगरा ने किया । आभार कमलेष पटेल ने व्यक्त किया ।
आज से षुरू होगा श्री सत्यसाई सप्ताह
झाबुआ --- श्री सत्यसाई सेवा समिति द्वारा आज 17 नवम्बर से 23 नवंबर तक भगवान श्री सत्यसाई बाबा के 89 वे जन्मोत्सव पर सत्यसाई सप्ताह का आयोजन विवेकानंद कालोनी स्थित षरद पंतोजी के निवास सत्यधाम पर मनाया जावेगा । श्रीसत्यसाई सेवा समिति के संयोजक राजेन्द्रकुमार सोनी एवं नगीनलाल पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार 17 नवम्बर को सायंकाल साढे सात बजे से प्रति दिन सत्यधाम पर सर्व धर्म नाम संकीर्तन के अलावा भगवान श्री सत्यसाई बाबा के जीवन पर विभिन्न वक्ताओं द्वारा प्रकाष डाला जावेगा । जन्मोत्सव का मुख्य कार्यक्रम 23 नवम्बर को आयोजित होगा जिसमें प्रातः औमकारम सुप्रभातम, लक्ष्यार्चन, महानारायण सेवा, बाल विकास के बच्चों के द्वारा आध्यात्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सेवेा कार्य प्रमुख रूप से किये जावेगें । समिति के शरद पंतोजी, रामसिंह सिसौदिया, ओम प्रकाष नागर, गजानन यावले, संतोष यावले ने सभी साई भक्तों से श्री सत्यसाई सप्ताह में प्रतिदिन आयोजित नाम संकीर्तन में सहभागी होकर धर्मलाभ प्राप्त करने की अपील की है । 23 नवम्बर को श्री सत्यसाई बाबा का जन्मोत्सव भव्य पैमाने पर आयोजित होगा तथा सत्यधाम पर आकर्षक सजावट एवं झांकी बनाई जावेगी ।
पशु क्रूरता अधिनियम मे अपराध पंजीबद्ध
झाबूआ--पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि ट्रक क्रमांक एमपी-14-एचजी-0911 का चालक अपने वाहन में क्रूरतापूर्वक पशुओं को ठूस-ठूस कर भरकर ले जा रहा था, जिसमें 07 गाय, 02 केडी व 42 केडे थे। इन पशुओं व ट्रक को जप्त किया गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 811/14, धारा 4,6,9 एवं 3 घ म0प्र0गौवंश प्रतिशेध अधिनियम 2004 व 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
फुसला कर किया लडकी का अपहरण
झाबूआ--फरियादि लालसिंह पिता कालुजी राठौर, उम्र 37 वर्ष, निवासी कल्याणपुरा ने बताया कि उसकी लड़की निशा, उम्र 17 वर्ष कपडे सिलने का काम करती है, जो कपडे सिलने दुकान पर गई थी, उसकी पत्नी ने दुकान पर जाकर देखा तो निशा वहां पर नहीं थी, आसपास तलाश करने पर पता नहीं चला, संदेह है कि आरोपी राहुल पिता सुरेश घोड़ावत, निवासी कल्याणपुरा उसकी लडकी को बहला-फुसलाकर कहीं भगा कर ले गया है। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 285/14, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दूपट्टे से लगाई फांसी
झाबूआ---सज्जन सिंह पिता रामसिंह, उम्र 45 वर्ष, निवासी रंभापुर ने बताया कि श्रीमती उविबाई पति घनश्याम, उम्र 23 वर्ष, निवासी पिटोल दिनांक 14/11/2014 की रात्रि लगभग 10 बजे मायके छोडकर चले गये थे, उबिबाई ने गले में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में मर्ग क्रमांक 35/14, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर जांच में लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें